advertisement
बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कुल 184 नामों वाली इस लिस्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरेंगे.
इससे पहले बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन किया गया था. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह ने हिस्सा लिया था. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी सहित पार्टी के दूसरे सीनियर नेता भी बैठक में मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने गुरुवार शाम को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया.
बाबुल सुप्रियो को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा राहुल सिन्हा को कोलकाता नॉर्थ से और सीके बोस को कोलकाता साउथ से उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से एस राजशेखरन को टिकट मिला है.
बीजेपी की पहली लिस्ट में लक्षद्वीप के लिए 1, मणिपुर के लिए 2, मिजोरम के लिए 1, ओडिशा के लिए 10, राजस्थान के लिए 16, सिक्किम के लिए 1, तमिलनाडु के लिए 5, तेलंगाना के लिए 10, त्रिपुरा के लिए 2, उत्तराखंड के लिए 5, पश्चिम बंगाल के लिए 28 और आंध्र प्रदेश के लिए 2 नामों का ऐलान भी किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Mar 2019,07:32 PM IST