advertisement
लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी उम्मीदवारी का दावा ठोकने वालों की कमी नहीं है. लेकिन जो खुद दावा नहीं कर रहे हैं, उनके समर्थक टिकट के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. ऐसा ही कुछ साउथ बेंगलुरू सीट पर भी चल रहा है. यहां पूर्व संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी को टिकट न मिलने से उनके समर्थक नाराज हैं. उनके समर्थक लगातार उनके घर पर आ रहे हैं और बीजेपी आलाकमान से उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे हैं.
साउथ बेंगलुरू सीट पर बीजेपी के दिवंगत नेता अनंत कुमार के समर्थक उनकी पत्नी को टिकट मिलने की आस लगाए थे. लेकिन बीजेपी ने यहां से तेजस्वी सूर्य को टिकट दे दिया है. इसके बाद से ही माहौल काफी गरम बना हुआ है. बीजेपी आलाकमान के खिलाफ समर्थकों ने आवाज उठानी शुरू कर दी. अपनी नेता को टिकट न मिलने पर समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं.
साउथ बेंगलुरू सीट से युवा नेता तेजस्वी सूर्य को टिकट दिया गया है. तेजस्वी अभी सिर्फ 28 साल के हैं और एबीवीपी से छात्र नेता रह चुके हैं. पीएम मोदी को लेकर तेजस्वी काफी बयान भी दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ‘अगर आप मोदी के साथ हैं तो ही आप इंडिया के साथ हैं, अगर मोदी के साथ नहीं हैं तो आप एंटी इंडियन हैं.’
टिकट मिलने के बाद तेजस्वी सूर्य ने कहा कि अनंत कुमार मेरे गुरु थे. उनकी पत्नी तेजस्विनी ने मुझे आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी समझाया है कि पार्टी का जो फैसला है हमें उसका सम्मान करना चाहिए.
अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी कुमार के समर्थक लगातार उनके चुनाव लड़ने के लिए कोशिशों में जुटे हैं. इसके लिए समर्थक भारी संख्या में उनके घर पर भी पहुंच रहे हैं. इसीलिए अब खुद तेजस्विनी कुमार ने समर्थकों से शांत रहने की अपील की है. हालांकि उन्होंने इसे काफी चौंकाने वाला फैसला बताया. उन्होंने कहा है कि, 'मैं उन सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं, दोस्तों और समर्थकों से अपील करती हूं जो अभी तक भारी संख्या में मेरे घर पर पहुंच रहे हैं. यह वक्त ये बताने का है कि हम अलग तरह की पार्टी हैं. हम सभी अपनी विचारधारा के रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इससे पहले तेजस्विनी ने ट्वीट कर कहा था कि मुझे पार्टी के फैसले का इंतजार है. मेरे घर में आए सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं को मैंने बताया है कि अनंत कुमार जी हमेशा नेशन फर्स्ट, पार्टी नेक्स्ट में विश्वास करते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Mar 2019,09:24 AM IST