Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP मेनिफेस्टो: कांग्रेस ने पूछा- रोजगार का क्यों नहीं हुआ जिक्र?

BJP मेनिफेस्टो: कांग्रेस ने पूछा- रोजगार का क्यों नहीं हुआ जिक्र?

लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी का मेनिफेस्टो

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
 BJP Ghoshna Patra 2019: कांग्रेस ने बीजेपी को याद दिलाए वादे
i
BJP Ghoshna Patra 2019: कांग्रेस ने बीजेपी को याद दिलाए वादे
null

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने मेनिफेस्टो जारी कर दिया है, जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र (मेनिफेस्टो) में कुल 75 संकल्प लिए हैं. इन सभी संकल्पों को आजादी के 75 साल पूरे होने पर 2022 तक पूरा करने का वादा किया गया है.

बीजेपी के घोषणा पत्र जारी होने के मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी नदारद रहे. इस दौरान पार्टी के बड़े नेताओं में से अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अमित शाह मौजूद रहे.

बीजेपी मेनिफेस्टो से जुड़ी हर अपडेट अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

बीजेपी मेनिफेस्टो 2019: कांग्रेस ने बीजेपी को याद दिलाए वादे

  • 2014 में 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था, लेकिन उल्टा बेरोजगारी की दर 45 साल में सबसे अधिक हो गई
  • किसान को लगात पर 50 प्रतिशत मुनाफा देने का वादा किया था, लेकिन फसल की कीमत के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है
  • 80 लाख करोड़ काला धन 100 दिन में वापस लाने का वादा, 15 लाख अकाउंट में आने का वादा किया था
  • दलितों आदिवासियों को न्याय दिलाने का वादा था, लेकिन आज देश में हर 12 मिनट में दलित पर अत्याचार होता है

असली मुद्दे घोषणा पत्र से गायब

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि घोषणा पत्र में नौकरी और रोजगार गायब था. नोटबंदी का भी कोई जिक्र नहीं किया गया. जीएसटी पर भी किसी ने अपना मुंह नहीं खोला. काले धन पर सत्ता में आए थे, लेकिन आज उसकी चर्चा भी नहीं हुई.

बीजेपी घोषणा पत्र 2019: कांग्रेस करेगी बीजेपी के 125 वादों का लेटर जारी

  • मोदी सरकार का सफरनामा जुमलों से झांसे तक है, 125 करोड़ देशवासी मोदी जी के 125 झूठों का हिसाब मांग रहे हैं
  • मोदी सरकार ने देश के विश्वास में विष घोल दिया है
  • काम के नाम पर मोदी नाम के विद्यार्थी की कॉपी कोरी पड़ी है
  • पांच साल में मोदी सरकार ने 27 लाख 12 हजार 924 करोड़ का कर्ज लिया
  • हर महीने मोदी जी 45 हजार करोड़ कर्ज लेते हैं

बीजेपी मेनिफेस्टो पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • बीजेपी के घोषणा पत्र में मैं ही मैं
  • बीजेपी को अपना मेनिफेस्टो नहीं माफीनामा जारी करना चाहिए
  • पांच साल के बाद हिसाब देना चाहिए था कि क्या-क्या किया
  • रोजगार के वादों का क्या हुआ, किसानों को किए वादों का क्या किया?
  • बीजेपी का घोषणा पत्र झूठ का गुब्बारा है

पीएम मोदी बोले, 2047 का सपना लेकर आगे बढ़ें

पीएम मोदी ने कहा कि, आज समय की मांग है कि राजनीतिक व्यवस्था में जो बुराइयां घर कर गई हैं उन्हें खत्म करने के लिए नीतियां बनानी हैं. इसके लिए जन आंदोलन भी जरूरी है. गांव, गरीब और किसान हमारे केंद्र में हैं. देश के नौजवान 2047 का भविष्य तय करने वाले हैं. आजादी के 100 साल बाद का भारत तय करने वाले हैं. सरकारें 2047 का सपना लेकर आगे बढ़ें.

बीजेपी घोषणा पत्र 2019: पीएम मोदी बोले, विकास को बनाएंगे जन आंदोलन

  • हिंदुस्तान के हर कोने ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी
  • विकास को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है
  • गरीब ही गरीबी को परास्त कर सकता है, जब किसान को घर मिलता है तो वो नई चीजों पर काम करता है
  • हमारे देश में सोच बनाई गई कि जनता को कुछ भी दो वो कम पड़ता है
  • सवा करोड़ से ज्यादा परिवारों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी
  • देश को 21वीं सदी के लिए तैयार करने के लिए देर कर दी, ये बस एक नारा बनकर रह गया

बीजेपी मेनिफेस्टो पर क्या बोले पीएम मोदी

  • राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अंत्योदय हमारा दर्शन है
  • आमतौर पर ये मेनिफेस्टो 2024 के लिए है
  • आजादी के 75 साल होने पर 2022 तक हमने 75 लक्ष्य तय किए हैं
  • ये पहली बार हुआ है जब पांच साल से पहले वादे पूरे करने की बात की गई है
  • वन मिशन वन डायरेक्शन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं
  • सभी को एक डंडे से नहीं हांका जा सकता, इसीलिए विकास को मल्टीलेयर बनाने की दिशा में काम किया
  • एक अलग जलशक्ति मंत्रालय बनाया जाएगा, जिससे मछुआरों को फायदा होगा
  • पहले आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शासन चलाया, अब सामान्य मानवीय जरूरतों को देखते हुए मेनिफेस्टो लाए

बीजेपी संकल्प पत्र 2019: मेनिफेस्टो पर बोले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने मेनिफेस्टो पर कहा कि इस संकल्प पत्र के लिए लगातार 2-3 महीने तक मेहनत की गई. लोगों की अपेक्षाओं को सुना और समझा. इस टीम को मैं बहुत बधाई देता हूं. हिंदुस्तान में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में विचार-विमर्श हुआ है.

बीजेपी घोषणा पत्र 2019: सुषमा बोलीं, हमारी विकासगाथा काफी लंबी है

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने घोषणा पत्र पर कहा कि, बाकी पार्टियों ने घोषणा पत्र जारी किया है, लेकिन हम संकल्प पत्र लेकर आए हैं. हम इन संकल्पों को पूरा करने का व्रत लेकर आए हैं. हमने जो वादे किए थे उससे ज्यादा करके दिखाया. सुषमा ने कहा -

  • इस सरकार की विकासगाथा इतनी लंबी है जो पूरी नहीं हो सकती है
  • लोग हमारी सरकार के आंकड़े देखकर चौंक जाते हैं
  • भारत की प्रतिष्ठा जितनी बढ़ी है इससे पहले इतनी कभी नहीं बढ़ी है
  • हमारे पीएम को पांच बड़े पुरुस्कारों से नवाजा गया
  • पाकिस्तान को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज (ओआईसी) से अलग-थलग कर दिया
  • एक वक्त भारत को ओआईसी से अपमानित होकर लौटना पड़ा, लेकिन 50 साल बाद कालचक्र घूमा और यूएई ने ओआईसी से पाकिस्तान को बाहर किया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आर्टिकल 35-ए को हटाने का वादा

बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में धारा 35-ए को हटाने का वादा भी किया है.

बीजेपी मेनिफेस्टो 2019: साल 2022 तक पूरे होंगे ये वादे

  • किसानों की आय को दोगुना
  • किसानों को पेंशन
  • सभी सिंचाई परियोजनाएं पूरी करने की दिशा में काम
  • शून्य प्रतिशत के ब्याज पर कृषि लोन देंगे
  • हर घर में शौचालय, स्वच्छ जल
  • नेशनल हाईवे की लंबाई को दोगुना करेंगे
  • इंस्टीट्यूट्स में युवाओं के लिए सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी
  • लॉ कॉलेजों में भी सीटें बढ़ाने की कोशिश करेंगे

किसानों और दुकानदारों को पेंशन

  • देश के छोटे दुकानदारों को भी 60 साल के बाद पेंशन की योजना
  • छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन की सुविधा

बीजेपी मेनिफेस्टो 2019: ये हैं बड़े वादे

  • आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी रहेगी
  • भारत में होने वाली अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए सख्ती होगी
  • सिटिजनशिप अमेंडमेंड बिल को लागू करेंगे, पास कराएंगे
  • किसी भी राज्य की पहचान पर आंच नहीं आने देंगे
  • एक साल तक किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला लोग जीरो परसेंट इनट्रेस्ट पर
  • 25 लाख करोड़ ग्रामीण विकास में खर्च किए जाएंगे
  • छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन की सुविधा
  • सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी

संकल्प पत्र पर बोले राजनाथ सिंह -

  • संकल्प पत्र बनाने के लिए कई समितियां बनाई गई थीं
  • मुझे ये संकल्प पत्र रखते हुए गौरव हो रहा है, क्योंकि इसमें करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का समावेश है
  • हमारा लक्ष्य दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्था में आने का लक्ष्य है

अमित शाह बोले, 6 करोड़ लोगों के सहयोग से बना संकल्प पत्र

अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करने से ठीक पहले कहा कि हमने देशभर के 6 करोड़ लोगों से सुझाव लेकर अपना संकल्प पत्र तैयार किया है. उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र में कुल 75 संकल्प लिए गए हैं. 2022 तक ये 75 संकल्प पूरे करने का वादा है.

बीजेपी घोषणा पत्र 2019: अमित शाह बोले पांच साल इतिहास में होंगे दर्ज

  • 2014 से 2019 की यात्रा भारत के विकास के इतिहास में लिखी जाएगी
  • पांच साल में मोदी जी के नेतृत्व में निर्णायक सरकार देने का काम किया गया
  • जब 2014 में जनादेश मिला तो अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी, लेकिन हमने इसे 6 नंबर पर लाने का काम किया
  • आज देश दुनिया में महाशक्ति बनकर उभरा है, अपनी पहचान कायम की है
  • मोदी सरकार ने पांच साल में 50 से ज्यादा बड़े फैसले लिए हैं, जो इतिहास में दर्ज होंगे
  • देश को कश्मीर समाधान के स्थाई समाधान की अपेक्षा है, ये संकल्प पत्र सारी अपेक्षाओं को पूरा करेगा

BJP मेनिफेस्टो 2019 पर क्विंट की खास चर्चा

जेटली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज मंच पर मौजूद

बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होने से पहले मंच पर अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अमित शाह सहित अन्य बड़े नेता मौजूद हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी मेनिफेस्टो रिलीज के इस मौके पर मौजूद नहीं हैं.

बीजेपी घोषणा पत्र: ये वादे हो सकते हैं मेनिफेस्टो में शामिल

बीजेपी कुछ ही देर में अपना मेनिफेस्टो जारी करने वाली है. बीजेपी इस बार भी रोजगार, किसान, पेंशन, गरीब, एजुकेशन, राम मंदिर जैसे मुद्दे अपने मेनिफेस्टो में शामिल कर सकती है. इसके अलावा कांग्रेस की न्याय योजना के जवाब में किसानों के लिए किसी विशेष योजना का भी ऐलान संभव है.

बीजेपी मेनिफेस्टो 2019: पीएम मोदी और अमित शाह जारी करेंगे संकल्प पत्र

पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे. पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं और अब से कुछ ही देर में बीजेपी अपना मेनिफेस्टो जारी करने वाली है. बीजेपी के संकल्प पत्र का नाम - ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ होगा.

Published: 08 Apr 2019,11:06 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT