मेंबर्स के लिए
lock close icon

बहुमत से पीछे रह सकती है BJP: राम माधव

एक इंटरव्यू के दौरान राम माधव ने कई मुद्दों पर अपनी राय सामने रखी है

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
एक इंटरव्यू के दौरान राम माधव ने कई मुद्दों पर अपनी राय सामने रखी है
i
एक इंटरव्यू के दौरान राम माधव ने कई मुद्दों पर अपनी राय सामने रखी है
(फाइल फोटो : अल जजीरा स्क्रीनग्रैब)

advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव के मुताबिक, इस लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के आंकड़े से पीछे रह सकती है. राम माधव ने ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में कहा, ''अगर हमें अपने दम पर 271 सीटें मिल जाती हैं तो हम काफी खुश होंगे.'' हालांकि उन्होंने कहा कि एनडीए को आराम से पूर्ण बहुमत मिल जाएगा.

माधव ने बीजेपी के संभावित नुकसान की भरपाई पर भी जताई उम्मीद

राम माधव ने कहा है कि बीजेपी उत्तर भारतीय राज्यों में संभावित नुकसान की भरपाई ओडिशा, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों से कर लेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर सत्ता में लौटी तो वह विकास वाली नीतियों को आगे बढ़ाना जारी रखेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'मसूद के ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होने से पाक को मिला एक मौका'

इंटरव्यू के दौरान राम माधव ने कहा कि आतंकी मसूद अजहर के ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होने से पाकिस्तान को मौका मिला है कि वह आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को साबित कर सके.

पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ लड़ाई में गंभीरता दिखाई चाहिए. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि भारत में चुनाव के नतीजों के बाद शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और (पाकिस्तान के) प्रधानमंत्री इमरान खान का आमना-सामना होगा. यह पाकिस्तान के लिए एक मौका होगा. अगले एक महीने में या उसके बाद कुछ विश्वसनीय सामने आता है तो मुझे पूरा भरोसा है कि (भारत-पाकिस्तान) रिश्तों में कुछ सुधार होगा. मगर इसकी जिम्मेदारी अभी उन (पाकिस्तान) पर है.
राम माधव, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी

चीनी राष्ट्रपति के साथ बने पीएम मोदी के मजबूत रिश्ते: राम माधव

राम माधव के मुताबिक, ''पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रिश्तों का मजबूत होना भारतीय विदेश नीति में अहम सुधार है.'' हालांकि चीन के बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट (जिसे भारत स्वीकार करने से इनकार करता रहा है) पर उन्होंने कहा कि जब तक हमारी संप्रभुता के सवाल का समाधान नहीं हो जाता, इसे लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता.


मसूद अजहर के ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होने के मामले पर संयुक्त राष्ट्र में अपना विरोध वापस लेने वाले चीन को लेकर उन्होंने कहा, ''मेरी समझ यह है कि चीन ने आखिरकार इस बार मसूद अजहर के मामले पर कदम उठाने को लेकर फायदों और नुकसान का आकलन कर लिया.''

ये भी देखें- मोदी सरकार ने युवाओं को जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनायाः पंकज सिंह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 May 2019,03:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT