मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बॉक्सर विजेंदर बोले, सिस्टम को साफ करने के लिये राजनीति में आया

बॉक्सर विजेंदर बोले, सिस्टम को साफ करने के लिये राजनीति में आया

विजेंदर सिंह का कहना है कि गंदे ‘सिस्टम’ को झेलने के बाद उसे दुरूस्त करने की मंशा उन्हें राजनीति में खींच लाई है

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
बॉक्सर विजेंदर बोले, सिस्टम को साफ करने के लिये राजनीति में आया
i
बॉक्सर विजेंदर बोले, सिस्टम को साफ करने के लिये राजनीति में आया
(फाइल फोटो)

advertisement

अपने दमदार पंच से मुक्केबाजी रिंग में विरोधियों को चारों खाने चित करने वाले ओलंपिक मेडल विनर विजेंदर सिंह का कहना है कि गंदे ‘सिस्टम' को झेलने के बाद उसे दुरूस्त करने की मंशा उन्हें राजनीति में खींच लाई है और जुमलेबाजी की बजाय वो लोगों को ‘न्याय' दिलाने के लिए काम करेंगे. 11 बरस पहले बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने विजेंदर पेशेवर सर्किट में भी एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट और ओरिएंटल मिडिलवेट खिताब अपने नाम कर चुके हैं.

बिधूड़ी-चड्ढा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे विजेंदर

भारतीय मुक्केबाजी के इस ‘पोस्टर बॉय' को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी के खिलाफ उतारा है. इसी सीट पर आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को टिकट दिया है. हरियाणा में भिवानी के कालूवास गांव से निकले विजेंदर ने इंटरव्यू में कहा ,‘‘ जिंदगी सरप्राइज से भरी है और मेरे लिये यह नयी पारी भी ऐसी ही है.'' सफल पेशेवर करियर के बीच राजनीति में आने की वजह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मैं गांव से निकला हूं. एक ड्राइवर का बेटा हूं और मेरे दादा फौजी थे. एक समय हमारे यहां खाने के लाले होते थे लेकिन मैं यहां तक पहुंचा हूं और मुझे पता है कि सिस्टम कैसा है. मौका मिल रहा है इस गंदे सिस्टम को ठीक करने का, तो क्यों नहीं करूंगा.''

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को चुनावी मैदान में उतारा है. विजेंदर ने कहा कि राजनीति को युवाओं की और साफ सुथरे प्रतिनिधियों की जरूरत है. उन्होंने कहा ,‘‘आपराधिक रिकार्ड वाले नेता नहीं होने चाहिये जिन पर कई मुकदमे चल रहे हों. राजनीति को साफ सुथरे लोगों की जरूरत है. भगत सिंह ने कहा था कि जब तक युवा राजनीति में नहीं आयेगा, तब तक देश का भला नहीं हो सकता. मैं यहां लोगों की सेवा करने आया हूं.’’ विजेंदर ने कहा ,‘‘ दिल्ली में महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, युवाओं की समस्यायें अहम मसले हैं. इन पर फोकस करूंगा और यही मेरा विजन है. मेरी सोच कांग्रेस से मिलती है और मैं उसके साथ ही काम करना चाहता हूं.''

एयर स्ट्राइक और पुलवामा हमले समेत राष्ट्रवाद को चुनावी मसला बनाने के सवाल पर पद्मश्री से सम्मानित और राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार प्राप्त इस मुक्केबाज ने कहा,‘‘ मैं जुमलेबाजी में नहीं पड़ना चाहता. आम आदमी को रोटी, कपड़ा, मकान चाहिये और कुछ नहीं. आप उनको सपने ही ऐसे दिखा रहे हैं जो पूरे नहीं हो सकते, तो दुख होता है. न्याय तो अब होगा.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जाट समुदाय से आते हैं विजेंदर

जाट गुर्जर बहुल इलाके से चुनाव लड़ रहे विजेंदर भी जाट हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह जातिगत आधार पर राजनीति करने नहीं आये. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं जातिगत राजनीति पर नहीं जाना चाहूंगा. एक खिलाड़ी अपनी जाति के लिये नहीं बल्कि भारत के लिये खेलता है. यह राजनीति का नीचा स्तर है. मेरा फोकस युवाओं और उनकी समस्याओं पर है. लोगों से आसानी से कनेक्ट कर पाना ही मेरी ताकत होगी.'' उनका मुकाबला बीजेपी के धुरंधर सांसद बिधूड़़ी से है लेकिन अपनी कामयाबी का उन्हें यकीन है. उन्होंने कहा ,‘‘ लोगों की दुआयें मेरे साथ हैं. मैने रिंग में कभी नहीं देखा कि सामने कौन है और मैं जीतूंगा या नहीं. यहां भी मुझे प्रतिद्वंद्वी का खौफ नहीं है.'' विजेंदर ने यह भी कहा कि राजनीति में आने के मायने यह नहीं हैं कि वह मुक्केबाजी को अलविदा कह देंगे. उन्होंने कहा ,‘‘एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा करियर चलता रहेगा. मेरा अनुबंध यूएस बॉक्सिंग के साथ है लेकिन मैं ज्यादा से ज्यादा दिल्ली में रहूंगा. खेलों के लिये भी काम करूंगा और कोशिश करूंगा कि युवाओं को ज्यादा मौके मिल सकें.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT