advertisement
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के नतीजों के लिए वोटो की गिनती हो रही है. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए जा रहे रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बहुमत के आंकड़ों को पार कर चुकी है. दूसरी तरफ कांग्रेस के पंजे से सत्ता निकलती दिख रही है. भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के कम से कम 9 मंत्री बीजेपी उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे छठवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के टीएस सिंह देव बीजेपी के राजेश अग्रवाल से सात हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से बीजेपी के ललित चंद्राकर से पीछे चल रहे हैं, जिन्होंने करीब 10 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है.
राज्य कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज 12वें दौर की गिनती के बाद चित्रकोट सीट पर बीजेपी के विनायक गोयल से 5 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.
कांग्रेस के एक और बड़े नेता राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी 10वें दौर की गिनती के बाद कोरबा सीट पर बीजेपी के लखनलाल देवांगन से 13 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.
भूपेश बघेल की सरकार के एक और मंत्री अमरजीत भगत, सीतापुर निर्वाचन क्षेत्र से 8 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी के राम कुमार टोप्पो आगे चल रहे हैं.
बघेल सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया आरंग निर्वाचन क्षेत्र से 11 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं, यहां बीजेपी के गुरु खुशवंत साहब आगे चल रहे हैं.
तीसरे दौर की गिनती के बाद मंत्री रवींद्र चौबे साजा सीट पर बीजेपी के ईश्वर साहू से 3 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.
राज्य सरकार में मंत्री और एससी समुदाय के प्रभावशाली नेता गुरु रुद्र कुमार आठवें दौर की गिनती के बाद नवागढ़ सीट पर बीजेपी के दयालदास बघेल से 7 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.
कवर्धा में दसवें राउंड की गिनती के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर बीजेपी के विजय शर्मा से 20 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.
हाल ही में मंत्री बनाए गए मोहन मरकाम भी कोंडागांव में बीजेपी की लता उसेंडी से 11 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.
स्टोरी लिखने तक चुनाव परिणाम के रुझानों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से बीजेपी 54 सीटों पर और कांग्रेस 33 पर आगे चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)