advertisement
Chhattisgarh Election 2023 LIVE updates: 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की शुरुआत आज, छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के साथ हो गई है. 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, वे नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों और चार अन्य जिलों- राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में फैली हुई हैं.
पहले चरण में राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह और चित्रकोट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता मैदान में हैं. 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान का समय रखा गया है, जबकि बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डालने का समय है.
छत्तीसगढ़ चुनाव में पहले चरण के मतदान से जुड़े सभी अपडेट्स आपको क्विंट हिंदी के इस लाइव ब्लॉग में देखने को मिलेगा.
चुनाव में सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी. प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
वहीं, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 उम्मीदवार मैदान पर हैं.
छत्तीसगढ़ की 20 में से 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. बाकी की 10 सीटों पर 8 बजे मतदान शुरू होगा. वहीं मिजोरम में एक ही चरण में सभी 40 सीटों पर वोटिंग होनी है. कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है.
PM मोदी ने 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!"
Chhattisgarh Election Voting: मंगलवार, 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सुकमा में चुनाव ड्यूटी के दौरान कोबरा जवान श्रीकांत आईईडी विस्फोट में घायल हो गए. उनका प्राथमिक उपचार कैंप मे मेडिकल अफसर द्वारा किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से की कांग्रेस को वोट देने की अपील. उन्होंने 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ! आज छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण का मतदान शुरु हो चुका है. हमारी हर मतदाता से, ख़ासतौर से पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील है कि वोट जरूर करें. हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में न्याय युक्त शासन रहेगा और लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरकरार रहेगा."
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है. पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे."
राज्य के लिए चुनावी गारंटी पर बोलते हैं भूपेश बघेल ने कहा:
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, ''बीजेपी पहले चरण में कम से कम 14 सीटें जीत रही है. दोनों चरण अच्छे होंगे और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए जबरदस्त अंडरकरंट है.''
उतर बस्तर
कांकेर-16.48
कबीरधाम-12.51
कोंडागांव-13.39
खैरागढ़-6
दक्षिण बस्तर
दंतेवाड़ा-10.18
नारायणपुर-11
बस्तर- 4.89
बिजापुर-4.50
मानपुर मोहल्ला-9
राजनांदगांव-8.34
सुकमा-4.21
छत्तीसगढ़: बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा, "आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं."
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेश बघेल ने 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "आज पुराना बस स्टैंड राजनांदगांव में सिद्ध पीठ काली माई मंदिर में दर्शन कर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया. आज विधानसभा चुनाव के मतदान का पहला चरण है, मातारानी के आशीर्वाद से यह लोकतंत्र का महापर्व शांति व्यवस्था के साथ पूर्ण हो और सभी अपने मतदान की शक्ति का उपयोग प्रदेश का सुनहरा भविष्य तय करें ऐसी कामना की."
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह मेरे लिए दिल को छूने वाला क्षण है कि मैं इतनी बड़ी रैली को संबोधित कर रहा हूं और आप सभी सुबह के समय बड़ी संख्या में आए हैं. आने के लिए मैं आपको जितना भी धन्यवाद दूं, कम है."
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव चल रहा है और जहां तक मुझे पता चला है, लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं. आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए आदिवासियों का कोई अस्तित्व नहीं था. कांग्रेस ने कभी भी आपकी या आपके बच्चों की चिंता नहीं की, जबकि BJP ने हमेशा आदिवासियों के विकास को प्राथमिकता दी है. क्या आपने कभी सोचा था कि 'आदिवासी' परिवार से आने वाली एक महिला हमारे देश की राष्ट्रपति बन सकती है?.
आप कल्पना नहीं कर सकते कि कांग्रेस ने (द्रौपदी मुर्मू को भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनने से) रोकने की कितनी कोशिश की, लेकिन यह बीजेपी ही थी जिसने उन्हें यह सम्मान सुनिश्चित किया.
जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं. जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है. कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है.
बीजेपी ने आदिवासी समुदाय के लिए केंद्र सरकार का बजट 5 गुना बढ़ा दिया है. आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए आदिवासी क्षेत्रों में 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल भी बनाए जा रहे हैं.
सरगुजा में कांग्रेस राज में मानव तस्करी और नशे का कारोबार बढ़ रहा है. हमारी बहन-बेटियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं. आदिवासी परिवारों की कई लड़कियां गायब हो गई हैं. कांग्रेस नेताओं के पास इसका कोई जवाब नहीं.
मैं सेवा करने के लिए पैदा हुआ हूं और आपने मुझे आपकी सेवा करने के लिए काम दिया है.
एक तरफ बीजेपी का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार. आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए. इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है. कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है.
कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में त्योहार मनाना कठिन हो गया है
भूपेश बघेल ने कहा, " ईडी, आईटी एक छोटा ब्रेक लेंगे. 17 नवंबर के बाद वे छुट्टी लेंगे. उनका भी एक परिवार है. लोकसभा (चुनाव) से पहले वे फिर वापस आएंगे."
राजनंदगांव जिले के डोंगरगढ़ मतदान केंद्र क्रमांक 140 में शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचे सरदार अमृत सिंह. सरदार अमृत सिंह ने शादी के जोड़े में दुल्हा बनकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मताधिकार का उपयोग किया. पहले मतदान, फिर विवाह का संदेश देकर अपने मतदान के कर्तव्य के प्रति उनके और परिवार की जागरूकता सराहनीय है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में माओवाद प्रभावित बस्तर के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया है. दोपहर 3 बजे तक करीब 59.19 फीसदी मतदान हुआ है.
मोहला मानपुर-73%
अंतागढ़-65.67%
भानुप्रतापपुर-68.50%
कांकेर-68.00%
केशकाल-60.11%
कोंडगांव-69.03%
नारायणपुर-53.55%
दंतेवाड़ा में-51.90%
बीजापुर-30%
कोंटा (सुकमा)-50.12%
अंतागढ़- 70.72%
बस्तर- 71.39%
भानुप्रतापपुर- 79.10%
बीजापुर- 40.98%
चित्रकोट- 70.36%
दंतेवाड़ा- 62.55%
डोंगरगांव- 76.80%
डोंगरगढ़- 77.40%
जगदलपुर- 75.00%
कांकेर- 76.13%
कवर्धा- 72.89%
केशकल- 74.49%
खैरगढ़- 76.31%
खुज्जी- 72.01%
कोंडागांव- 76.29%
कोंटा- 50.12%
मोहला-मानपुर- 76.00%
नायारणपुर- 63.88%
राजनांदगांव- 74.00%
पंडारिया- 71.06%
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)