Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhattisgarh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 71.11% वोटिंग, सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर में मतदान

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 71.11% वोटिंग, सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर में मतदान

Chhattisgarh Assembly elections 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ चुनाव में पहले चरण के मतदान से जुड़े सभी अपडेट्स इस लाइव ब्लॉग में देखें.

क्विंट हिंदी
छत्तीसगढ़ चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Chhattisgarh Election 2023 LIVE updates: </p></div>
i

Chhattisgarh Election 2023 LIVE updates:

फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

Chhattisgarh Election 2023 LIVE updates: 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की शुरुआत आज, छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के साथ हो गई है. 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, वे नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों और चार अन्य जिलों- राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में फैली हुई हैं.

प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिला हैं. प्रथम चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.

पहले चरण में राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह और चित्रकोट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता मैदान में हैं. 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान का समय रखा गया है, जबकि बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डालने का समय है.

छत्तीसगढ़ चुनाव में पहले चरण के मतदान से जुड़े सभी अपडेट्स आपको क्विंट हिंदी के इस लाइव ब्लॉग में देखने को मिलेगा.

Chhattisgarh Election 2023 LIVE updates: किन सीटों पर क्या होगी वोटिंग की टाइमिंग?

चुनाव में सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी. प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

वहीं, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

Chhattisgarh Election 2023 LIVE updates: किस सीट पर कितने उम्मीदवार?

राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 उम्मीदवार मैदान पर हैं.

छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर मतदान शुरू, शेष 10 सीटों पर 8 बजे से वोटिंग, 60 हजार जवान तैनात 

छत्तीसगढ़ की 20 में से 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. बाकी की 10 सीटों पर 8 बजे मतदान शुरू होगा. वहीं मिजोरम में एक ही चरण में सभी 40 सीटों पर वोटिंग होनी है. कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है.

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से की मतदान की अपील

PM मोदी ने 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!"

Chhattisgarh: सुकमा में IED ब्लास्ट,  चुनाव ड्यूटी में तैनात कोबरा जवान हुआ घायल

Chhattisgarh Election Voting: मंगलवार, 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सुकमा में चुनाव ड्यूटी के दौरान कोबरा जवान श्रीकांत आईईडी विस्फोट में घायल हो गए. उनका प्राथमिक उपचार कैंप मे मेडिकल अफसर द्वारा किया जा रहा है.

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से की कांग्रेस को वोट देने की अपील

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से की कांग्रेस को वोट देने की अपील. उन्होंने 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार."

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ! आज छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण का मतदान शुरु हो चुका है. हमारी हर मतदाता से, ख़ासतौर से पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील है कि वोट जरूर करें. हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में न्याय युक्त शासन रहेगा और लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरकरार रहेगा."

Chhattisgarh Election Voting Live: छत्तीसगढ़ के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में अपना वोट डाला. इससे पहले सुकमा में चुनाव सुरक्षा तैनाती के दौरान आईईडी विस्फोट से कोबरा का एक जवान घायल हो गया था.

उद्योग मंत्री कवासी लखमा वोट डालते हुए.

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

Chhattisgarh Election Voting Live: बस्तर में नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया.

छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 प्रथम चरण दो समय सारिणी में हो रहा है. समय - सुबह 08 बजे - 05 बजे सुबह 07 बजे - 03 बजे.

Chhattisgarh Election Voting Live: संगवारी मतदान केन्द्र डोंगरगांव के युवा मतदान केन्द्र छुरिया में मतदान दलों का टीका लगाकर किया गया स्वागत.

Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरजपुर के दतिमा में दोपहर 11 बजे "विजय संकल्प महारैली" को संबोधित करेंगे.

Chhattisgarh Election 2023| सुकमा में नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है. मतदान प्रक्रिया CRPF 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में कराई जा रही है.

Chhattisgarh Election 2023 Voting Live: बस्तर जिले के सुदूर अंचल में स्थित संवेदनशील मतदान केंद्र कलेपाल में ग्रामीण मतदाताओं को मिला पहली बार अपने ग्राम में मताधिकार को प्रयोग करने का अवसर.

कांकेर जिले के रेडक्रॉस मतदाता संगवारी बूथ नंदनमारा एवं तरसगांव में मतदान मित्रों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर की सुविधा प्रदान की गई. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मतदान के पश्चात सेल्फी जोन में फोटो खिचवाया गया.

Chhattisgarh Election 2023 Voting: 20 सीटों पर हो रहे मतदान के बार में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी-

19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता आज मतदान में शामिल होंगे.

(फोटो: भारत चुनाव आयोग/X)

Chhattisgarh Election 2023: बस्तर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखेश्वर बघेल ने डाला वोट.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांकेर जिले में भी वोट डाले जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांकेर जिले में वोट डालने के लिए कतार में इंतजार करते समय मतदाता अपना पहचान पत्र दिखाते हुए.

(फोटो: PTI

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने आवास पर पूजा की,

5 साल के हमारे काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया: भूपेश बघेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है. पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे."

राज्य के लिए चुनावी गारंटी पर बोलते हैं भूपेश बघेल ने कहा:

"कांग्रेस के घोषणापत्र में इन सबका जिक्र है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस हमेशा आम लोगों के कल्याण के लिए खड़ी रही है."

छत्तीसगढ़ में BJP के लिए जबरदस्त अंडरकरंट: रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, ''बीजेपी पहले चरण में कम से कम 14 सीटें जीत रही है. दोनों चरण अच्छे होंगे और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए जबरदस्त अंडरकरंट है.''

राजनंदगांव में 100 साल की बुजुर्ग मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदान मित्र (स्काउट गाइड) द्वारा व्हीलचेयर में मतदान केंद्र लाया गया.

(फोटो: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़/X)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Chhattisgarh Election 2023 Voting: दो घंटे में कितने प्रतिशत वोटिंग हुई?

उतर बस्तर

कांकेर-16.48

कबीरधाम-12.51

कोंडागांव-13.39

खैरागढ़-6

दक्षिण बस्तर

दंतेवाड़ा-10.18

नारायणपुर-11

बस्तर- 4.89

बिजापुर-4.50

मानपुर मोहल्ला-9

राजनांदगांव-8.34

सुकमा-4.21

बस्तर रेंज में चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

छत्तीसगढ़: बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा, "आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे

छत्तीसगढ़ में वोटिंग जारी, रमन सिंह ने की पूजा अर्चना

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेश बघेल ने 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "आज पुराना बस स्टैंड राजनांदगांव में सिद्ध पीठ काली माई मंदिर में दर्शन कर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया. आज विधानसभा चुनाव के मतदान का पहला चरण है, मातारानी के आशीर्वाद से यह लोकतंत्र का महापर्व शांति व्यवस्था के साथ पूर्ण हो और सभी अपने मतदान की शक्ति का उपयोग प्रदेश का सुनहरा भविष्य तय करें ऐसी कामना की."

आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, 'बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही सवारेगी: नरेंद्र मोदी

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह मेरे लिए दिल को छूने वाला क्षण है कि मैं इतनी बड़ी रैली को संबोधित कर रहा हूं और आप सभी सुबह के समय बड़ी संख्या में आए हैं. आने के लिए मैं आपको जितना भी धन्यवाद दूं, कम है."

अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ का गठन किया. आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, 'बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही सवारेगी.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
  • छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव चल रहा है और जहां तक मुझे पता चला है, लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं. आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए आदिवासियों का कोई अस्तित्व नहीं था. कांग्रेस ने कभी भी आपकी या आपके बच्चों की चिंता नहीं की, जबकि BJP ने हमेशा आदिवासियों के विकास को प्राथमिकता दी है. क्या आपने कभी सोचा था कि 'आदिवासी' परिवार से आने वाली एक महिला हमारे देश की राष्ट्रपति बन सकती है?.

  • आप कल्पना नहीं कर सकते कि कांग्रेस ने (द्रौपदी मुर्मू को भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनने से) रोकने की कितनी कोशिश की, लेकिन यह बीजेपी ही थी जिसने उन्हें यह सम्मान सुनिश्चित किया.

  • जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं. जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है. कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है.

  • बीजेपी ने आदिवासी समुदाय के लिए केंद्र सरकार का बजट 5 गुना बढ़ा दिया है. आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए आदिवासी क्षेत्रों में 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल भी बनाए जा रहे हैं.

(फोटो: PTI)

  • सरगुजा में कांग्रेस राज में मानव तस्करी और नशे का कारोबार बढ़ रहा है. हमारी बहन-बेटियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं. आदिवासी परिवारों की कई लड़कियां गायब हो गई हैं. कांग्रेस नेताओं के पास इसका कोई जवाब नहीं.

  • मैं सेवा करने के लिए पैदा हुआ हूं और आपने मुझे आपकी सेवा करने के लिए काम दिया है.

  • एक तरफ बीजेपी का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार. आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए. इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है. कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है.

  • कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में त्योहार मनाना कठिन हो गया है

Chhattisgarh Election 2023 Voting: छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 22.97% मतदान हुआ

छत्तीसगढ़ में मतदान प्रतिशत (प्रथम चरण का चुनाव) सुबह 11 बजे तक

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जगदलपुर, बस्तर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद मतदाता अमिट स्याही से लगी अपनी उंगलियों को दिखाते हुए.

(फोटो: PTI)

आज सुबह बांदा मतदान केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और 10 मिनट बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई. सभी जवान सुरक्षित हैं और मतदान जारी है: सुकमा पुलिस

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया. हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था. ऐसे कई उदाहरण हैं, जो 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं."

जो पैसे के साथ पकड़ा गया है, उसकी रमन सिंह के साथ फोटो है. परसों, शुभम सोनी को कोई नहीं जानता था. अचानक से वह महादेव ऐप के मालिक बन गए हैं. और वह ऐसे मालिक हैं जो अपने नौकर की शादी पर 250 करोड़ रुपये खर्च करते हैं. ऐसा करने वाले वह पहले व्यक्ति होंगे. रमन सिंह के साथ दो अधिकारी रहते थे और वे ऐसी ही कहानियां बनाते थे. यह सब प्लांटेड है. इसका मतलब यह है कि बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल ने कहा, " ईडी, आईटी एक छोटा ब्रेक लेंगे. 17 नवंबर के बाद वे छुट्टी लेंगे. उनका भी एक परिवार है. लोकसभा (चुनाव) से पहले वे फिर वापस आएंगे."

कबीरधाम जिले के वाचनालय भवन मतदान केंद्र में भारी संख्या में पहुंच रहे मतदाता. सेल्फी पॉइंट, प्राथमिक चिकित्सा, मतदान मित्र, व्हीलचेयर की सुविधा एवं बच्चों के खेलने की जगह के साथ मतदान केंद्र में जारी है मतदान.

Chhattisgarh Election 2023 Voting: छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 44.55% मतदान हुआ

राजनंदगांव जिले के डोंगरगढ़ मतदान केंद्र क्रमांक 140 में शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचे सरदार अमृत सिंह. सरदार अमृत सिंह ने शादी के जोड़े में दुल्हा बनकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मताधिकार का उपयोग किया. पहले मतदान, फिर विवाह का संदेश देकर अपने मतदान के कर्तव्य के प्रति उनके और परिवार की जागरूकता सराहनीय है.

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 55.85% मतदान

Chhattisgarh Election 2023: नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर वोटिंग खत्म, 3 बजे तक 59.19 फीसदी मतदान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में माओवाद प्रभावित बस्तर के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया है. दोपहर 3 बजे तक करीब 59.19 फीसदी मतदान हुआ है.

  • मोहला मानपुर-73%

  • अंतागढ़-65.67%

  • भानुप्रतापपुर-68.50%

  • कांकेर-68.00%

  • केशकाल-60.11%

  • कोंडगांव-69.03%

  • नारायणपुर-53.55%

  • दंतेवाड़ा में-51.90%

  • बीजापुर-30%

  • कोंटा (सुकमा)-50.12%

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 60.92% मतदान

Chhattisgarh Election 2023: कांकेर में थर्ड जेंडर मतदाताओं ने किया मतदान

Chhattisgarh Election 2023: 110 वर्षीय जोहतरीबाई ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

Chhattisgarh Election 2023: कबीरधाम स्थित मतदान केंद्र पर वोटर्स के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 70.87% वोटिंग

  1. अंतागढ़- 70.72%

  2. बस्तर- 71.39%

  3. भानुप्रतापपुर- 79.10%

  4. बीजापुर- 40.98%

  5. चित्रकोट- 70.36%

  6. दंतेवाड़ा- 62.55%

  7. डोंगरगांव- 76.80%

  8. डोंगरगढ़- 77.40%

  9. जगदलपुर- 75.00%

  10. कांकेर- 76.13%

  11. कवर्धा- 72.89%

  12. केशकल- 74.49%

  13. खैरगढ़- 76.31%

  14. खुज्जी- 72.01%

  15. कोंडागांव- 76.29%

  16. कोंटा- 50.12%

  17. मोहला-मानपुर- 76.00%

  18. नायारणपुर- 63.88%

  19. राजनांदगांव- 74.00%

  20. पंडारिया- 71.06%

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 71.11% वोटिंग, सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर में मतदान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Nov 2023,07:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT