advertisement
कांग्रेस ने बीजेपी पर पैसों से वोट खरीदने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू के काफिले से एक करोड़ 80 लाख रुपये बरामद हुए हैं. क्या यह पैसा वोटरों से वोट खरीदने के लिए था. कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में सीएम खांडू, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई की जाए.
सुरजेवाला ने कहा कि अब तक चुनाव आयोग ने एफआईआर क्यों नहीं कराई. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देर रात मुख्यमंत्री पेमा खांडू, डिप्टी सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले से कुल 1.8 करोड़ बरामद हुआ. यह बरामदगी रात को हुई, जबकि अगले दिन सुबह दस बजे पीएम मोदी की अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में रैली होने वाली थी. सुरजेवाला ने कहा,
सुरजेवाला ने वीडियो दिखाते हुए कहा कि दो बातें साफ है. पहली- युवा कांग्रेस की शिकायत पर कैश की गड्डियां बरामद हुए हैं. दूसरी बात ये कि चुनाव आयोग की अधिकारी स्मृता कौर गिल और पासीघाट की डिप्टी कमिश्नर किमी सिंह भी वीडियो में दिख रही हैं. इस काफिले में उप मुख्यमंत्री चाउना माइन, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष तापेर गाव भी मौजूद थे.
वीडियो दिखाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रजातंत्र का काला दिन है. चोर की चौकीदारी और चौकीदार की चोरी रंगे हाथ पकड़ी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदीजी का नारा है- नोट लो, वोट दो. क्या ये बीजेपी का काला धन है. पीएम तो कहते थे कि हमने काले धन के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की है. बीजेपी का भांडा फूट चुका है
अरुणाचल प्रदेश के सीएम खांडू ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि ये सरासर गलत हैं. कांग्रेस कैश फॉर वोट की राजनीति करती है. चुनाव आयोग की जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा. मुझे जानकारी मिली है कि रुपये बीजेपी उम्मीदवार की कार से बरामद हुए हैं.
कांग्रेस ने अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू पर आरोप लगाया था कि उनके काफिले से 1 करोड़ 80 लाख रुपये पकड़े गए हैं, जिन्हें पीएम मोदी की रैली और वोट खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.
इस बीच, अरुणाचल के बीजेपी प्रेसिडेंट तापेर गाव ने कांग्रेस के आरोप का खंडन किया है. तापेर ने बरामद पैसे का जिक्र करते हुए कहा, “ वो बीजेपी उम्मीदवार डॉ. डांगी पेरमे (मेबो चुनाव क्षेत्र से) और उसके साथ कोई एक्स-एमएलए का अपना पर्नल कार मे अपना पर्सनल पैसा है. उसमें तो नाम पेमा खांडू का पैसा है और ना मेरा नाम है. ये बीजेपी का पैसा नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Apr 2019,01:27 PM IST