advertisement
दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर बेहद दिलचस्प चुनाव होने जा रहे हैं. दिल्ली की इन सीटों से 4 सेलिब्रेटी उम्मीदवार भी मैदान में हैं. सिंगर, एक्टर और क्रिकेटर बीजेपी से हैं तो बॉक्सर कांग्रेस की तरफ से ताल ठोंक रहे हैं. साथ ही खास बात ये भी है कि दिल्ली में बीजेपी, कांग्रेस और AAP के बीच जो मुकाबला है, उसमें कांग्रेस और AAP एक दूसरे को वोटकटवा पार्टी बता रहे हैं और बीजेपी को अपना प्रतिद्वंदी दिखा रहे हैं.
कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन नहीं हो सका, और अब ये दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के वोट में सेंध लगा सकती हैं. क्योंकि इन पार्टियों का कोर वोटर कमोबेश एक जैसा ही है.
आगे बढ़ने से पहले दिल्ली की 7 सीटों पर तीनों पार्टियों के उम्मीदवारों पर एक नजर डालते हैं.
2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का वोट शेयर मिलाकर करीब 48 फीसदी था. वहीं बीजेपी का वोट शेयर 46.63 फीसदी था. ऐसे में और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़तीं तो बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती थी. ऐसा ही कुछ दिल्ली म्यूनिसिपल के चुनाव में भी दिखा था. आप-कांग्रेस के अलग-अलग लड़ने से दोनों के ही वोट बंटे थे. इस लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही हो सकता है और बीजेपी को इसका फायदा मिल सकता है.
2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने आप के आशीष खेतान को इस सीट से करीब 1 लाख 60 हजार वोटों से मात दी थी. बीजेपी ने मीनाक्षी लेखी पर इस बार फिर भरोसा दिखाया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन चुनाव लड़ रहे हैं. 2004 और 2009 में अजय माकन ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. आप की तरफ से ब्रजेश गोयल मैदान में हैं. जो बाकी दोनों चेहरों से कमतर आंके जा रहे हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के हर्षवर्धन, आम आदमी पार्टी के आशुतोष और कांग्रेस के कपिल सिब्बल के बीच मुकाबला था. हर्षवर्धन ने करीब 1 लाख 35 हजार वोट से आशुतोष को मात दी थी. इस बार मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच दिख रहा है. बीजेपी ने हर्षवर्धन पर फिर से भरोसा दिखाया है, वहीं कांग्रेस ने जेपी अग्रवाल को टिकट दिया है. AAP की तरफ से पंकज गुप्ता मैदान में हैं.
बीजेपी के मौजूदा सांसद प्रवेश साहिब सिंह फिर से मैदान में हैं, आप ने यहां से बलबीर सिंह जाखड़ को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की तरफ से महाबल मिश्रा ताल ठोक रहे हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में प्रवेश सिंह ने AAP के जरनैल सिंह को करीब 2 लाख 60 हजार वोटों से हराया था. कांग्रेस के महाबल मिश्रा तीसरे स्थान पर थे, महाबल 2009 में इस सीट से सांसद रह चुके हैं. बता दें कि ये सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई थी और 2009 में पहली बार इस पर चुनाव हुए थे
नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद उदित राज 24 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल हो गए. क्योंकि उनकी जगह पार्टी ने गायक हंसराज हंस को टिकट थमा दिया. पिछले लोकसभा चुनाव में उदित राज ने आम आदमी पार्टी की राखी बिड़ला को करीब 1 लाख 6 हजार वोट से मात दी थी. इस बार कांग्रेस से मैदान में हैं राजेश लिलोठिया और आम आदमी पार्टी ने गगन सिंह को टिकट दिया है.
इस सीट पर भी बीजेपी ने फेरबदल की है. ईस्ट दिल्ली से बीजेपी ने महेश गिरी का टिकट काटकर क्रिकेटर गौतम गंभीर को टिकट दिया है. कांग्रेस की तरफ अरविंदर सिंह लवली मैदान में हैं वहीं आप ने आतिशी मार्लेना को मैदान में उतारा है. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के महेश गिरी ने आप के राजमोहन गांधी को करीब बड़े अंतर से हराया था.
दिल्ली की सबसे हाई-प्रोफाइल सीट बन गई है नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली. यहां से दिल्ली की तीन बार की सीएम शीला दीक्षित मैदान में हैं, जिनका मुकाबला दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और भोजपुरी गायक-अभिनेता मनोज तिवारी से है. आम आदमी पार्टी से दिलीप पांडेय भी इसी सीट से मैदान में हैं.
इस सीट पर पूर्वांचल के वोटरों की संख्या काफी है. ऐसे में इन वोटों के मनोज तिवारी और दिलीप पांडेय के बीच बंटने के आसार हैं. मुस्लिम वोटरों की संख्या भी यहां ज्यादा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में मनोज तिवारी ने आप के आनंद कुमार को करीब 1 लाख 45 हजार वोटों से हराया था.
साउथ दिल्ली से कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को मैदान में उतारा है. जिनका मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और आप के राघव चड्ढा से है. 2014 लोकसभा चुनाव में रमेश बिधूड़ी ने आप के देवेंद्र सेहरावत को करीब 1 लाख 7 हजार वोट से हराया था.
दिल्ली में 12 मई को वोटिंग हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Apr 2019,04:16 PM IST