Home Elections Delhi election 2020: घर बैठे वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
Delhi election 2020: घर बैठे वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे घर बैठे ऑनलाइन आप वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं अपना नाम-
क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
i
(Delhi election 2020: वोटर लिस्ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम)
(फोटो- https://play.google.com)
✕
advertisement
दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में आ चुके हैं. आपको बता दें कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल होंगे, केवल वहीं अपने लोग ही मतदान कर पाएंगे. ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं. तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे घर बैठे ऑनलाइन आप वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं अपना नाम
वोटर लिस्ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ceodelhi.gov.in पर जाएं.
अब यहां होमपेज पर दिए गए 'Check your name in the Voters List' लिंक पर क्लिक करें.
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एनवीएसपी (National Voters Service Portal) इलेक्टोरल सर्च पेज दिखेगा.
अब अपनी सुविधानुसार “Search by Details” या “Search by EPIC No.” पर क्लिक करें.
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है, तो दिख जाएगा.
मैसेज या हेल्पलाइन नंबर के जरिए चेक करें वोटर लिस्ट में नाम
electoralsearch.in वेबसाइट पर विजिट करें.
हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं. (नंबर डायल करने से पहले अपने STD कोड को जरुर डालें)
मैसेज के जरिए वोटर लिस्ट में नाम शामिल होने का पता लगाने के लिए
SMS <ECI> स्पेस <EPIC No> और उसे 1950 पर भेज दें.
आपको बता दें कि (EPIC का मतलब मतदाता पहचान पत्र होता है. जिसे वोटर आईडी भी कहते हैं
उदाहरण के तौर पर अगर आपका पहचान पत्र नंबर 12345678 है तो मैसेज बॉक्स में sms ECI 12345678 लिखें और उसे 1950 पर भेज दें.
दिल्ली इलेक्टोरल रोल को ऐसे करें ऑनलाइन चेक-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ceodelhi.gov.in/ पर विजिट करें.
इसके बाद “Electoral Roll Published on 06-JAN-2020” पर क्लिक करें.
अब आपको दिए गए ऑप्शन में से भाषा को चुनना होगा.
जिसके बाद स्क्रीन पर “MAIN ROLL” का ऑप्शन आएगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
इसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों की लिस्ट दिख जाएगी.
आप अपने विधानसभा क्षेत्र पर क्लिक करें.
अब पार्ट नंबर, लोकलिटी डिटेल भी आपको दिख जाएंगी.
संबंधित पार्ट नंबर लिंक पर क्लिक करें.
लिंक वैलिडेशन के लिए कैप्चा कोड को एंटर करें और नेक्स्ट टैब पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार का क्षेत्र और इलेक्टोरल रोल का पीडीएफ दिख जाएगा. अब आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.