advertisement
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को बंपर जीत मिली है. आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर कब्जा किया है. जीत की हैट्रिक से पार्टी में जश्न का माहौल है. AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मौके पर क्रांतिकारी गीत ‘हम वो इंकलाब हैं...’ गुनगुनाया.
रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो, मिटे न जो
हम वो इंकलाब हैं, ज़ुल्म का जवाब हैं
हर शहीद का,गरीब का हमीं तो ख़्वाब हैं
तख़्त और ताज को, कल के लिए आज को
जिसमें ऊंच-नीच है ऐसे हर समाज को
हम बदल के ही रहेंगे वक़्त के मिजाज़ को
क्रांति कि मांग है, जंगलों में आग है
दासता की बेड़ियों को तोड़ते बढ़ जायेंगे .
लड़ रहे हैं इसलिए की प्यार जग में जी सके
आदमी का खून कोई आदमी न पी सके
इसके अलावा उन्होंने अनूप वशिष्ठ की लिखी कविता भी सुनाई.
इसलिए राह संघर्ष की हम चुनें
जिंदगी आंसुओं से नहायी न हो
शाम सहमी न हो , रात हो न डरी
भोर की आंख फिर डबडबायी न हो
इसलिए…
सूर्य पर बादलों का न पहरा रहे
रोशनी रोशनाई में डूबी न हो
यूं न ईमान फुटपाथ पर हो पड़ा
हर समय आत्मा सबकी ऊबी न हो
आसमां पे टंगी हो न खुशहालियां
कैद महलों में सबकी कमाई न हो
इसलिए …
संजय सिंह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद के अलावा पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी और नेशनल एग्जीक्यूटिव के सदस्य हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश के पार्टी इंचार्ज भी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)