advertisement
18 अगस्त को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी मुख्यालय का घेराव किया. यह घेराव बीजेपी शासित दिल्ली एमसीडी द्वारा 200 करोड़ के नॉवेल्टी सिनेमा को 34 करोड़ में बेचे जाने के खिलाफ था. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान आम आदमी पार्टी ने बीजेपी शासित एमसीडी से नॉवेल्टी सिनेमा बेचने का निर्णय वापस लेने की मांग की और कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, तब तक पार्टी विरोध करती रहेगी.
बीजेपी पर तीखे प्रहार करते हुए आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार समेत कई सारे आरोप लगाए.
कोंडली से ‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार ने बीजेपी पर लैंटर की अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के लोग चाहते हैं कि केजरीवाल सरकार ने जैसे बिजली-पानी की सुविधा देने काम किया है, वैसे ही एमसीडी में भी सुविधाएं दें.
आम आदमी पार्टी के नार्थ एमसीडी में नेता विपक्ष विकास गोयल ने कहा कि,
दवाई घोटाला और मिड-डे-मील में घोटाले कि बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने हर जगह घोटाला करके आज 15 साल में एमसीडी को इस कगार पर लेकर आ गए हैं कि आज ये कर्मचारियों को तनख्वाह और पेंशन भी नहीं दे पा रहे हैं. बीजेपी ने पूरी तरह से एमसीडी को दिवालिया कर दिया है. आम आदमी पार्टी जनता तक बीजेपी के घोटाले को पहुंचाएगी और इनको मजबूर करेगी कि ये जनता की प्रॉपर्टी न बेचें.
एलओपी मनोज त्यागी ने आरोप लगाया कि, ईडीएमसी जो कूड़ा उठाने का काम सालाना 70 करोड़ रुपए में करती थी, उसको 250 करोड़ रुपए में एक प्राइवेट कंपनी को दे दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)