advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली से नामांकन भरेंगे. फिलहाल केजरीवाल नई दिल्ली सीट से विधायक हैं. आम आदमी के मुताबिक नामांकन दाखिल करने से पहले केजरीवाल रोड शो करेंगे और ऐतिहासिक बाल्मिकी मंदिर में आशीर्वाद लेंगे फिर एक रोड शो भी करेंगे.
केजरीवाल ने नामांकन से पहले ट्वीटकर कहा, “कल मैं अपना नामांकन दाखिल करने जाऊंगा. अगर आप अपना आर्शीवाद और शुभकामनाएं देने आएंगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा.”
अरविंद केजरीवाल तीसरी बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव में उतरे हैं. अरविंद केजरीवाल ने 2013 के चुनाव में इसी सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित को हराया था.
फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक केजरीवाल जामनगर हाउस स्थित एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे.
अरविंद केजरीवाल का काफिला पंचकुइया मार्ग से कनाटप्लेस के इनर सर्किल जाएगा और बाबा खड़गसिंह मार्ग से आउटर सर्किल पर जाएगा. रोड शो पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के नजदीक खत्म होगी.
बता दें कि केजरीवाल ने रविवार को दस वादों का ‘‘गारंटी कार्ड’’जारी किया जिसमें उन्होंने दोबारा सत्ता में आने पर छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा और महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोहल्ला मार्शल की नियुक्त समेत कई वादे किए हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा आज कई और दिग्गज अपना नामांकन करेंगे. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता रोहिणी सीट से अपना पर्चा भरेंगे. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी को छोड़ कर कांग्रेस में आईं अलका लांबा चांदनी चौक से अपना नामांकन करेंगी.
दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया बीते 14 जनवरी से शुरू हो चुकी है. 21 जनवरी तक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को वोटिंग होनी है और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)