advertisement
दिल्ली चुनाव के नतीजे आने में बस कुछ ही वक्त बाकी है, शुरुआती रुझान में एक बार फिर आप को बहुमत मिलता दिख रहा है, लेकिन बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी 55 सीटें जीतेगी. रिजल्ट आने से ठीक पहले मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारी है.
वोटिंग के बाद जब एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिलता दिखाया जा रहा था, तब दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर दावा किया था कि ये सभी एग्जिट पोल फेल होंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि नतीजे आने के बाद EVM को दोष न दिया जाए.
लहाल जो रुझान हैं वो बीजेपी के लिए तो कतई अच्छे नहीं है, लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी लगातार कई राज्यों में चुनाव हारती जा रही है. दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. बीजेपी के 200 से ज्यादा सांसद लगातार चुनाव प्रचार में लगे रहे, खुद गृहमंत्री अमित शाह ने कई रोड शो और रैलियां कीं. लेकिन रुझान बीजेपी को निराश करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- EXIT POLL पर बोले मनोज तिवारी- BJP 48 सीट जीतेगी,न देना EVM को दोष
पिछला विधानसभा चुनाव साल 2015 में हुआ था. उस चुनाव में AAP को 67 सीटों पर जीत मिली हुई थी. बाकी 3 सीटें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में गई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)