advertisement
दिल्ली विधानसभा में करोड़पति विधायकों की तादाद बढ़ गई है. साल 2015 में 44 करोड़पति विधायक (63 फीसदी) दिल्ली विधानसभा में चुनकर आए थे. इस बार विधानसभा में करोड़पति विधायकों की संख्या बढ़कर 52 (74 फीसदी) पर पहुंच गई है. सबसे अमीर विधायक (AAP) के पास 292 करोड़ की संपत्ति है.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के 62 में से 45 विधायक (73 फीसदी) करोड़पति हैं और बीजेपी के 8 में से 7 विधायक (88 फीसदी) करोड़पति हैं.
दिल्ली विधानसभा 2020 में एक विधायक के पास एवरेज प्रॉपर्टी 14.29 करोड़ रुपए है. जबकि दिल्ली विधानसभा 2015 में एक विधायक की एवरेज प्रॉपर्टी 6.29 करोड़ रुपए थी.
इस बार आम आदमी पार्टी के 62 उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. इन विधायकों की एवरेज प्रॉपर्टी 14.96 करोड़ है. वहीं बीजेपी ने 8 विधानसभा सीटें जीती है. इन विधायकों की एवरेज प्रॉपर्टी 9.10 करोड़ रुपए है.
2020 विधानसभा में सबसे अमीर विधायक आम आदमी पार्टी से हैं. AAP के सबसे अमीर तीन विधायकों के पास कुल 450 करोड़ की प्रॉपर्टी है.
खास बात ये है कि सबसे कम प्रॉपर्टी रखने वाले विधायक भी आम आदमी पार्टी से हैं. इन विधायकों के पास महज 21.76 लाख की प्रॉपर्टी है.
70 में से 19 विधायकों पर 50 लाख से ज्यादा कर्ज है. सबसे ज्यादा कर्ज रखने वाले विधायक भी आम आदमी पार्टी से हैं. पटेल नगर विधानसभा से जीते AAP के राज कुमार आनंद पर सबसे ज्यादा 32 करोड़ का कर्ज है. इनके बाद राज कुमारी ढिल्लों (19 करोड़) और करतार सिंह तंवर (12 करोड़) पर सबसे ज्यादा कर्ज है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)