EXIT POLL पर बोले मनोज तिवारी- BJP 48 सीट जीतेगी,न देना EVM को दोष

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर दावा किया है कि ये सभी एग्जिट पोल फेल होंगे.

क्विंट हिंदी
दिल्ली चुनाव
Updated:
BJP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि ये सभी एग्जिट पोल फेल होंगे.
i
BJP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि ये सभी एग्जिट पोल फेल होंगे.
(फोटो: PTI)

advertisement

अलग-अलग EXIT POLL के अनुमान सामने आ चुके हैं और अब सभी पार्टियों के नेता अपनी 'सुविधा' के हिसाब से इसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. जहां एक तरफ सारे एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, वहीं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर दावा किया है कि ये सभी एग्जिट पोल फेल होंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि नतीजे आने के बाद EVM को दोष न दिया जाए.

ये सभी एग्जिट पोल होंगे फेल. मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखिएगा. बीजेपी दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनायेगी. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढे.

क्या बोले प्रवेश वर्मा,कपिल मिश्रा और अमित मालवीय?

चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयानों और ट्वीट से सुर्खियां बनाने वाले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने चुनाव पर एग्जिट पोल्स को लेकर नतीजों की तारीख याद दिलाई. यही नहीं वर्मा ने अपना खुद का एक आंकड़ा भी जारी किया. उन्होंने अपने खुद के पोल में बीजेपी को 50 सीटें दी हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को महज 16 सीटें, प्रवेश वर्मा के मुताबिक कांग्रेस को दिल्ली में 4 सीटें मिलने जा रही हैं.

दिल्ली चुनाव को पाकिस्तान भारत का मैच बताने वाले बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने भी इन एग्जिट पोल्स को गलत बता दिया है. उनका कहना है कि ये सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.

बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने भी एग्जिट पोल के बाद ट्वीट किया. मालवीय ने कहा कि फाइनल नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. इसीलिए खुद को एग्जिट पोल के साथ रखिए लेकिन इसमें खोइए मत...

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Feb 2020,08:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT