advertisement
दिल्ली के चुनाव में अब उत्तर प्रदेश के सीएम और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है. योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत की है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से लेकर शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे विरोध पर हमला बोला.
योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के करावल नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध कर रहे लोगों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा,
केजरीवाल की सेहत का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनकी सांस फूलता है, वो अपना इलाज दिल्ली में नहीं कराते हैं. दिल्ली में प्रदूषण और स्मॉग का कारण केजरीवाल है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा,
आदित्यनाथ ने केजरीवाल के साथ-साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “कांग्रेस और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है. कांग्रेस का एक पदाधिकारी सुप्रीम कोर्ट में जाता है और कहता है कि राम जन्मभूमि का फैसला नहीं होना चाहिए. और केजरीवाल के एक सहयोगी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाते हैं कि निर्भया के दोषियों को फांसी नहीं होनी चाहिए.”
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम योगी आज चार सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा करावल नगर और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में होगी. वहीं दूसरी सभा आदर्श नगर विधानसभा, तीसरी सभा नरेला और चौथी सभा रोहिणी क्षेत्र में होगी. वहीं इसके अलावा रविवार को ओखला और तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में योगी की भी सभा रखी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)