Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi elections  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP को 2015 से मिले ज्यादा वोट,लेकिन आम आदमी पार्टी के कम नहीं हुए

BJP को 2015 से मिले ज्यादा वोट,लेकिन आम आदमी पार्टी के कम नहीं हुए

अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने की ओर अग्रसर हैं.

क्विंट हिंदी
दिल्ली चुनाव
Updated:
Delhi election result 2020 AAP BJP Congress Vote Share
i
Delhi election result 2020 AAP BJP Congress Vote Share
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सीटों की संख्या देखें तो दिल्ली में केजरीवाल को बड़ी जीत मिली है, लेकिन चुनाव नतीजों को जरा बारीकी से देखें तो कई और बातें पता चलती हैं. जैसे 2020 चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 2015 के बराबर ही है, जबकि बीजेपी का बढ़ा है और कांग्रेस का घटा है... इसका विश्लेषण करेंगे तो समझ में आएगा कि किसका वोटर किधर गया और जो नतीजे आए हैं वो ऐसे क्यों आए हैं.

दिल्ली 2020: पार्टियों का वोट शेयर

  • आम आदमी पार्टी- 53.48%
  • बीजेपी- 38.79%
  • कांग्रेस- 4.29%

दिल्ली 2015: पार्टियों का वोट शेयर

  • आम आदमी पार्टी- 54.59%
  • बीजेपी- 32.78%
  • कांग्रेस- 9.70%

(शाम 4 बजे तक के आंकड़े)

आप, बीजेपी, कांग्रेस के अलावा बीएसपी, सीपीआई, सीपीआईएम, एलजेपी, एनसीपी, जेडीयू का वोट शेयर दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहले से गिरा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वोट शेयर के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता लगता है कि आम आदमी पार्टी ने अपने वोटर से पकड़ ढीली नहीं की है. बीजेपी का वोट शेयर लगभग 6 फीसदी बढ़ा है. मगर रोचक तथ्य ये है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से वोट नहीं झटके हैं, बल्कि उसने कांग्रेस का वोट काटा है. क्योंकि जहां बीजेपी को 6 फीसदी ज्यादा वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में लगभग 5 फीसदी की कमी आई है.

एक बात और ये है कि वोट शेयर को देखें तो समझ में आता है कि दिल्ली में वाकई में सिर्फ दो पार्टियों के बीच मुकाबला था. अगर आप बीजेपी और आम आदमी पार्टी के वोट परसेंटेज को मिला दें तो ये करीब 92 परसेंट आता है. कांग्रेस और बाकी पार्टियां महज 8 परसेंट वोटों में सिमट गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Feb 2020,04:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT