Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi elections  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हालात चाहे जो भी हों, हमारे साइबर योद्धाओं ने जिताए कई चुनाव- शाह

हालात चाहे जो भी हों, हमारे साइबर योद्धाओं ने जिताए कई चुनाव- शाह

अमित शाह ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की योजनाओं पर कई सवाल उठाए

क्विंट हिंदी
दिल्ली चुनाव
Published:
अमित शाह ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की योजनाओं पर कई सवाल उठाए
i
अमित शाह ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की योजनाओं पर कई सवाल उठाए
(फोटो: PTI)

advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले चुनावों में बीजेपी और नरेंद्र मोदी की जीत का श्रेय सीधे-सीधे अपने साइबर योद्धाओं को दिया है. अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली में 'जीत की गूंज' नाम के एक कार्यक्रम में कहा, "चुनाव चाहे 2014 का हो, 2019 का हो, मणिपुर का हो, यूपी का हो, त्रिपुरा का हो या असम का, कठिन से कठिन चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. जिस चुनाव में हमारे साइबर योद्धाओं ने कमान संभाली, तो जीत नरेंद्र मोदी जी की हुई."

इसके साथ ही अमित शाह ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की योजनाओं पर कई सवाल उठाए. केजरीवाल सरकार की शिक्षा योजना पर बोलेते हुए शाह ने कहा, "केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों को सुधार देंगे, लेकिन ढाई लाख बच्चे सरकारी स्कूल छोड़कर निजी स्कूलों में चले गए."

“केजरीवाल ने कहा था कि शिक्षा में हम आमूल-चूल परिवर्तन ला देंगे, लेकिन इन्होंने परिवर्तन गिराने का काम किया है. इन्होंने कहा था हजार स्कूल बनाएंगे, केजरीवाल जी जरा दिल्ली की जनता को एक हजार स्कूल नक्शे पर रख कर दिखा दो.”
अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

"केजरीवाल ने पीने का पानी भी जहरीला दिया"

अमित शाह ने दिल्ली में खराब पानी के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया. शाह ने कहा, "केजरीवाल ने दिल्ली को पीने का पानी भी जहरीला दिया, हवा भी जहरीली दी और झूठ भी जहरीला बोला. इसके अलावा दिल्ली की जनता को कुछ नहीं दिया."

“केजरीवाल ने वादा किया था कि घरों में RO से बढ़िया पानी पाइप लाइन से देंगे. पाइप लाइन तो दूर की बात पानी ही ऐसा दिया कि 21 शहरों के सर्वे में सबसे गंदा पानी दिल्ली की जनता को दिया. AAP पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए.”
अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“केजरीवाल ने वादा किया था कि घरों में पाइप लाइन से शुद्ध पानी देंगे. लेकिन बीआईएस के सर्वे में स्पष्ट हुआ है कि 21 शहरों में सबसे गंदा पानी दिल्ली की जनता को केजरीवाल दे रहे हैं. दिल्ली का जल बोर्ड फायदा में था, आज उसे घाटे में पहुंचा दिया.”
अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

"केजरीवाल भ्रांति फैलाकर एक बार चुनाव जीत गए"

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, भ्रांति फैलाकर एक बार चुनाव जीत गए. लेकिन पहले वाराणसी में हारे, फिर हरियाणा, पंजाब, गुजरात, दिल्ली एमसीडी में हारे. 2019 में भी केजरीवाल जी का सूपड़ा साफ हो गया.

“2019 के चुनाव में दिल्ली में 13750 बूथ थे, उसमें से 12068 बूथों में कमल का फूल खिला है. दिल्ली की जनता ने 88 फीसदी बूथों पर कमल के फूल को चुना है.”
अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

अमित शाह ने कहा, "जब आप बीजेपी का समर्थन करते हो, तो आप देश को सुरक्षित करने के मोदी जी के वादे का समर्थन कर रहे हो, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यस्था तक पहुंचने के मोदी जी के लक्ष्य का समर्थन कर रहे हो, हर घर में बिजली-पानी-रसोई गैस पहुंचाने का समर्थन करते हो."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT