दिल्ली: CAA प्रदर्शन वाली ओखला, सीलमपुर समेत 4 सीटों पर AAP की जीत
ओखला, सीलमपुर, मटिया महल, मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र इन विरोध प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए
क्विंट हिंदी
दिल्ली चुनाव
Updated:
i
दिल्ली चुनाव: CAA प्रदर्शन वाली ओखला, सीलमपुर सीटों का क्या हाल?
(फोटो: The Quint)
✕
advertisement
दिल्ली में चुनाव से पहले CAA-NRC के खिलाफ राजधानी में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. शाहीन बाग से लेकर जामिया-जेएनयू तक केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला. ओखला, सीलमपुर, मटिया महल, मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र इन विरोध प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. अब आपको बताते हैं, इन चारों सीटों पर कौन-सी पार्टी दिल्ली चुनाव में है?
ओखला सीट- दिल्ली में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन का सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र शाहीन बाग है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने 68,801 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. दूसरे नंबर पर बीजेपी नेता ब्रह्म सिंह हैं, जिन्हें सिर्फ 11000 वोट मिले हैं. 2015 चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट पर 64,532 वोटों से जीत हासिल की थी.
सीलमपुर सीट- चुनाव से पहले सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली का सीलमपुर क्षेत्र काफी सुर्खियों में रहा. 17 दिसंबर 2019 को सीलमपुर इलाके में हजारों लोगों का प्रदर्शन हिंसक हो गया था. आरोप है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और कई बसों को नुकसान पहुंचाया. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट अब्दुल रहमान करीब 36920 वोटों के अंतर से जीतें हैं. वहीं बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा ने 35,774 वोट हासिल किए हैं.
मटिया महल सीट- दिल्ली के मटिया महल निर्वाचन क्षेत्र में भी हिंसा देखने को मिली थी. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के शोएब इकबाल ने 50,241 वोटों के अंतर से आगे हैं. वहीं बीजेपी के रविंदर गुप्ता ने सिर्फ 17041 वोट ही हासिल किए हैं. 2015 में आप के आसिम अहमद खान इस सीट पर 26096 वोटों जीते थे.
मुस्तफाबाद सीट- मुस्तफाबाद विधानसभा सीट उत्तरी पूर्वी दिल्ली की विधानसभा सीट है. सीएए और एनआरसी के खिलाफ इस सीट पर बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन देखे गए. 2015 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जगदीश प्रधान ने 6031 वोटों से इस सीट पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार जगदीश प्रधान हार गए हैं. इस सीट पर आप के कैंडिडेट हाजी यूनुस 20,704 वोटों से जीते हैं.
यानी कि दिल्ली में सीएए-एनआरसी के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन वाले ओखला, सीलमपुर, मटिया महल, मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है.