Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi elections  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 दिल्ली चुनाव के नतीजे आज, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली चुनाव के नतीजे आज, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे के बीच केएन काटजू मार्ग से बवाना अथॉरिटी जाने वाला रास्ता यातायात के लिए बंद रहेगा

क्विंट हिंदी
दिल्ली चुनाव
Published:
दिल्ली में वोटों की गिनती के चलते आज दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है
i
दिल्ली में वोटों की गिनती के चलते आज दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है
(फाइल फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मंगलवार को दिल्ली के चुनावी नतीजे आने हैं. दिल्ली में वोटों की गिनती के चलते आज दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. गुरुनानकदेव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास मुनि मायाराम मार्ग पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी. साथ ही दिल्ली पुलिस ने बताया है कि सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे के बीच मतगणना के चलते केएन काटजू मार्ग से बवाना अथॉरिटी जाने वाला रास्ता यातायात के लिए बंद रहेगा.

दिल्लीवालों के लिए पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

  • गुरुनानकदेव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास मुनि मायाराम मार्ग पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी.
  • सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे के बीच मतगणना के चलते केएन काटजू मार्ग से बवाना अथॉरिटी जाने वाला रास्ता यातायात के लिए बंद रहेगा
  • द्वारका में भी रोड नंबर 224 सेक्टर 7/9 क्रॉसिंग से सेक्टर 9/10 क्रॉसिंग तक ट्रैफिक की आवाजाही बंद रखी जाएगी.
  • द्वारका सेक्टर 6/7 से शक्ति चौक और रुद्रा कट से टी प्वाइंट तक ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी.
  • ट्रैफिक की आवाजाही मुनि मायाराम मार्ग से कस्तूरबा गांधी पॉलिटेकनिक कॉलेज पीतमपुरा तक बंद रहेगी. गाड़ी वालों से अपील है कि नेताजी सुभाष मार्ग और शालीमार बाग से वैकल्पिक मार्ग लें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एग्जिट पोल में AAP को बहुमत

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अबतक जितने एग्जिट पोल सामने आए हैं, उनमें से ज्यादातर का अनुमान ये है कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को इसबार भी भारी बहुमत मिल सकता है. दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में से पार्टी को 50 से ज्यादा सीटें मिलने के अनुमान जताए जा रहे हैं. ABP C-VOTER, TIMES NOW-IPSOS तो छोड़िए REPUBLIC - JAN KI BAAT जैसे एग्जिट पोल भी केजरीवाल को प्रचंड बहुमत दे रहे हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल यही कह रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीत का हैट्रिक लगाने जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT