advertisement
दिल्ली चुनाव के नतीजे बस थोड़ी देर में आने वाले हैं, लेकिन अब तक आए रुझानों को देखें तो AAP की सरकार बनती दिख रही है. वहीं बीजेपी काफी पीछे चल रही है और कांग्रेस के हाथ इस बार भी खाली दिख रहे हैं.
आप ने दिल्ली में सभी सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि बीजेपी ने जेडी-यू के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा और कांग्रेस आरजेडी के साथ गठबंधन में थी. सभी एग्जिट पोल ने दिखाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आप वापस सत्ता में होगी. जबकि कुछ एग्जिट पोल ने बताया कि बीजेपी के लिए जमीन हासिल करने की संभावना है.
अगर रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं, तो आम आदमी पार्टी की हैट्रिक होगी और तीसरी बार अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपनी सरकार बनाएंगें. 2015 के चुनाव में आप को 70 में से 67 सीटों पर जी मिली थी, वहीं बीजेपी सिर्फ 3 सीटें जीत पाई थी. 15 सालों तक दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाली कांग्रेस को एक भी सीट नसीब नहीं हुई थी.
फिलहाल जो रुझान हैं वो बीजेपी के लिए तो कतई अच्छे नहीं है, लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी लगातार कई राज्यों में चुनाव हारती जा रही है. दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. बीजेपी के 200 से ज्यादा सांसद लगातार चुनाव प्रचार में लगे रहे, खुद गृहमंत्री अमित शाह ने कई रोड शो और रैलियां कीं. लेकिन रुझान बीजेपी को निराश करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव नतीजे: रुझानों में AAP को बहुमत, BJP काफी पीछे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)