Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi elections  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली चुनाव: AAP के दफ्तर में जश्न की तैयारी, केजरीवाल पहुंचे

दिल्ली चुनाव: AAP के दफ्तर में जश्न की तैयारी, केजरीवाल पहुंचे

गोल मार्केट काउंटिंग सेंटर पर अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं.

क्विंट हिंदी
दिल्ली चुनाव
Published:
आप की जश्न की तैयारी
i
आप की जश्न की तैयारी
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझान में AAP को बहुमत मिलती देख, पार्टी कार्यालय पर जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. अभी तक आए रुझान अगर नतीजों में तब्दील होते हैं, तो एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

केजरीवाल पार्टी दफ्तर पहुंचे

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी सुबह अपने पिता और पत्नी के साथ पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं और अंतिम परिणाम आने तक वे यहीं रुक सकते हैं. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पार्टी कार्यालय पर मौजूद हैं. रिजल्ट आने के बाद केजरीवाल पार्टी कार्यालय की छत से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

पार्टी कार्यालय पर एक नया बैनर भी लगा है जिसपर लिखा है, "अच्छे होंगे पांच साल, दिल्ली में तो केजरीवाल." पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता सोमवार तड़के से ही कार्यालय पर भारी संख्या में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: शुरुआती रुझानों में AAP को बहुमत, BJP काफी पीछे

आप ने दिल्ली में सभी सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि बीजेपी ने जेडी-यू के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा और कांग्रेस आरजेडी के साथ गठबंधन में थी. सभी एग्जिट पोल ने दिखाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आप वापस सत्ता में होगी. जबकि कुछ एग्जिट पोल ने बताया कि बीजेपी के लिए जमीन हासिल करने की संभावना है.

गोल मार्केट काउंटिंग सेंटर पर अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. वह दो हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. गोल मार्केट में नई दिल्ली, पटेल नगर, राजेंद्र नगर, ग्रेटर कैलाश, दिल्ली कैंट और आरकेपुरम विधानसभा सीटों की मतगणना चल रही है. ग्रेटर कैलाश से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज 1500 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव नतीजे:इन 10 हाईप्रोफाइल सीट पर क्या हैं शुरुआती रुझान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT