Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi elections  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्विटरबाजी से BJP उम्मीदवारी तक कैसे पहुंचे बग्गा,क्रोनोलॉजी समझिए

ट्विटरबाजी से BJP उम्मीदवारी तक कैसे पहुंचे बग्गा,क्रोनोलॉजी समझिए

बीजेपी कैंडिडेट तेजिंदर पाल सिंह बग्गा हैं कौन? जिनको टिकट मिलने पर इतनी ट्विटरबाजी हो रही है.

क्विंट हिंदी
दिल्ली चुनाव
Updated:
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट
i
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट
(Photo: क्विंट हिंदी)

advertisement

तेजिंदरपाल सिंह बग्गा को दिल्ली की हरिनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने टिकट दे दिया है. जब उनको पहली लिस्ट में टिकट नहीं मिला था तब भी ट्विटर पर शोर मचा था और अब जब मिल गया है तब भी शोर मच रहा है. इतने शोर के पीछे बीजेपी कैंडिडेट तेजिंदर पाल सिंह बग्गा हैं कौन? जिनको टिकट मिलने पर इतनी ट्विटरबाजी हो रही है.

तेजिंदर बग्गा का ट्विटर हैंडल बायो कहता है कि वो एक स्वयंसेवक है और दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हैं. साथ ही वो टी-शर्ट भैया के संस्थापक हैं, आर्ट ऑफ लिविंग संस्था फॉलोअर हैं और भगत सिंह के भक्त हैं. लेकिन ये तो है उनका खुद का परिचय. दुनिया में उनकी कुछ अलग ही पहचान है.
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा आर्ट ऑफ लिविंग संस्था फॉलोअर हैं (Photo Courtesy: Facebook/Tajinder Pal Singh Bagga)

सोशल मीडिया पर असरदार मौजूदगी

ट्विटर से इनके परिचय की शुरुआत इसलिए की क्यों कि ये एक सोशल मीडिया इन्फ्ल्यूएंसर हैं. असर पॉजिटिव है या नेगेटिव ये तो आप खुद ट्वीट पढ़कर तय करें. बग्गा के ट्विटर पर साढ़े छह लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. लेकिन लोग बग्गा को जमकर ट्रोल करते हैं और वो भी विरोधियों को जमकर ट्रोल करते हैं. तेजिंदर बग्गा की एक पहचान ये भी है कि ये फेक न्यूज फैलाते हैं. इन पर प्रशांत भूषण को पीटने का भी आरोप रहा है.

2015 में पीएम मोदी ने150 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ चर्चा की थी. इन लोगों में तेजिंदरपाल बग्गा भी शामिल थे. 2017 में बग्गा को दिल्ली बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया. 

हाल ही में बग्गा ने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का विरोध किया था. दरअसल फिल्म रिलीज होने के पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू गईं थी इसके बाद दीपिका के विरोध के तहत ये सब हो रहा था. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का ट्वीट करने का क्या स्तर है आप इस ट्वीट को देखकर खुद तय कीजिए.

कवरेज के लिए ‘कुछ भी’

बग्गा एक तरह से विरोध की आवाज को हिंसक रूप से डराने के लिए जाने जाते हैं. काम करने के तरीके के बारे में बात करें तो बग्गा कोई भी हिंसक प्रदर्शन करने के पहले टीवी पत्रकारों को पहले से बता देते थे ताकि उनको अपने किए की अच्छी कवरेज मिल सके और वे खबरों में बने रहें.

(Photo Courtesy: Facebook/Tajinder Pal Singh Bagga)  

कई बीजेपी नेताओं के करीबी

तेजिंदर बग्गा NaMo पत्रिका के एडिटर भी हैं. ये एक ऑनलाइन पोर्टल है. जो भगत सिंह क्रांति सेना चलाती है. इस पोर्टल पर पीएम मोदी द्वारा चलाई गईं योजनाओं और नई पहलों का प्रचार किया जाता है. बग्गा के कई दिग्गज आरएसएस नेताओं और बीजेपी नेताओं से अच्छे संबंध हैं. बीजेपी बग्गा के जरिए युवाओं को आकर्षित करना चाह रही होगी साथ ही बग्गा सिख वोट में भी खासा असर डाल सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jan 2020,06:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT