advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे. दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से ही शुरू हो चुकी है. रुझानों के मुताबिक, दिल्ली में एक बार फिर से आप पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. एक तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से जिस तरह से बयान आ रहे हैं, उनसे साफ है कि नतीजों का अंदाजा पार्टी को लग गया है. हालांकि कई सीटों पर रुझान लगातार बदल रहा है.
अगर आप भी दिल्ली चुनाव के नतीजों को लाइव देखना चाहते हैं, तो जानिए कब, कैसे और कहां देख सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लाइव-
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों का लाइव प्रसारण डीडी न्यूज, दूरदर्शन चैनल पर देखा जा सकता है.
दिल्ली चुनाव का नतीजों को टीवी चैनल के अलावा ऑनलाइन भी लाइव देखा जा सकता है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का रिजल्ट क्विंट हिंंदी के यू-ट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के चुनाव के नतीजों में कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे चल रहा है? जानने के लिए चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट और क्विंट हिंदी को फॉलो करें. क्विंट हिंदी पर चुनाव नतीजों से संबंधित कई अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं.
आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली थी, लेकिन उसके बाद हुए कई राज्यों के चुनावों में उसे हार का भी सामना करना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Feb 2020,07:16 AM IST