advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिद्वंदी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि अगर प्रज्ञा आतंकी मसूद अजहर को श्राप दे देतीं तो सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत ना पड़ती.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल में बीजेपी के टिकट पर दिग्विजय सिंह के सामने चुनावी मैदान में हैं. दिग्विजय ने प्रज्ञा के साथ-साथ उनकी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा, ''ये लोग कहते हैं कि हिंदुओं को एक हो जाना चाहिए क्योंकि वे खतरे में हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि इस देश पर मुस्लिमों ने 500 साल तक राज किया था. किसी भी धर्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. उन लोगों से सावधान रहो, जो धर्म बेचते हैं.''
दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर कहा, ''जब भोपाल से मुझे उम्मीदवार घोषित किया गया तो मामा डर गए.'' इसके अलावा उन्होंने कहा कि उमा भारती ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, ऐसे में बीजेपी ने आखिरी समय में प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अपनी उम्मीदवार बनाया. बता दें कि भोपाल में लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के तहत 12 मई को वोटिंग होगी.
ये भी देखें- लोकसभा चुनाव में BJP को 200 सीट भी नहीं मिलेंगी : दिग्विजय सिंह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Apr 2019,08:18 AM IST