मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फरीदाबाद के बूथ में गड़बड़ी:BJP एजेंट गिरफ्तार, अफसरों पर भी एक्शन

फरीदाबाद के बूथ में गड़बड़ी:BJP एजेंट गिरफ्तार, अफसरों पर भी एक्शन

चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र पर 19 मई को नए सिरे से मतदान कराने के आदेश दिए हैं

भाषा
चुनाव
Updated:
चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र पर 19 मई को नए सिरे से मतदान कराने के आदेश दिए हैं
i
चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र पर 19 मई को नए सिरे से मतदान कराने के आदेश दिए हैं
null

advertisement

फरीदाबाद में वोटिंग के दौरान धांधली के आरोप में बीजेपी के पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा उस मतदान केंद्र के प्रिजाइडिंग ऑफिसर को अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान करने के आदेश दिए हैं.

सोमवार को एक बयान जारी कर आयोग ने कहा, ‘‘पर्यवेक्षक की ओर से की गई जांच में शिकायत सही पाई गई. इसलिए आयोग ने इस मतदान केंद्र पर 19 मई को नए सिरे से मतदान कराने के आदेश दिए हैं.’’

जानकारी के मुताबिक बीजेपी के पोलिंग एजेंट को बाद में जमानत पर छोर दिया गया.

यह घटना फरीदाबाद लोकसभा सीट के असावटी गांव में हुई, जहां 12 मई को मतदान हुआ था.

घटना पर तत्काल कार्रवाई नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के तीन निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है.

तीन चुनाव अधिकारी पर भी हुई कार्रवाई

फरीदाबाद की इस घटना का संज्ञान लेते हुए प्रिजाइडिंग ऑफिसर अमित खत्री को तत्काल ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा माइक्रो आब्जर्वर सोनल गुलाटी को इस घटना की सही से जानकारी नहीं देने के आरोप में चुनाव आयोग ने अगले तीन साल तक चुनावी ड्यूटी करने से रोक दिया गया है. साथ ही फरीदाबाद निर्वाचन क्षेत्र के 'रिटर्निंग ऑफिसर 10' का ट्रांसफर कर दिया गया है.

बयान के मुताबिक, ‘‘पीठासीन अधिकारी अमित अत्री को कर्तव्य में शिथिलता के लिए निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी शुरू की जा रही है. माइक्रो ऑब्जर्वर (पर्यवेक्षक) सोनल गुलाटी ने सही तरीके से घटना की रिपोर्ट नहीं दी, जिसके कारण उन पर चुनाव से जुड़े किसी भी काम को करने के लिए तीन साल तक की रोक लगा दी गई है.’’

घटना का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो क्लिप में वह ईवीएम के पास गया और या तो उसने खुद से बटन दबाया या कम से कम तीन वोटरों को उसने किसी खास पार्टी का बटन दबाने के लिए कहा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने चुनाव आयोग को ट्विटर पर टैग किया और कार्रवाई के लिए कहा, तब जाकर आयोग ने जांच बिठाई.

आयोग ने कहा कि पोलिंग एजेंट गिरिराज सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171-सी, 188 एवं जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

आईएएस अधिकारी अशोक कुमार गर्ग को चुनाव आयोग ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का नया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है.

सोमवार की रात जारी एक अन्य बयान में चुनाव आयोग ने कहा, ‘‘उन्हें कल (मंगलवार) दोपहर से पहले कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं.’’

चुनाव आयोग की शिकायत पर पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे जमानत दे दी गई.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 May 2019,10:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT