advertisement
प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विराम लगते ही बीजेपी हमलावर मोड में आ गई है. केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा है, ‘प्रियंका गांधी को लेकर जो मिथक हैं वो आज ध्वस्त हो गए हैं. बंद मुट्ठी लाख की, खुल गई तो खाक की. ये मिथक था कि प्रियंका के आने से फर्क पड़ेगा लेकिन आज वो मिथक टूट गया है.’
जेटली ने कहा, ‘आखिरी क्षणों में डर जाना और इस मुकाबले से भाग जाना, कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने किया है. ये उनकी नैतिक हार है.’
जेटली ने वीडियो जारी कर कहा, "आज कांग्रेस ने वाराणसी से चुपचाप एक अनजान व्यक्ति को पीएम मोदी के खिलाफ मैदान पर उतार दिया. दो सप्ताह से अपने परिवार का गुणगान करते हुए राहुल कह रहे थे कि प्रियंका यहां से चुनाव लड़ेंगी. प्रियंका भी कहती थीं कि वो तैयार हैं. मैं तो भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि एक बार मुकाबला हो जाए. ये मुट्ठी भी खुल जाए और नया भारत इसे साबित कर दे कि वो वंशवाद को नहीं मानता. जो काम करते हैं केवल उनको स्वीकार करता है.”
वीडियो में जेटली ने कहा, “आखिरी क्षणों में डर जाना और इस मुकाबले से भाग जाना, ये कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने किया है. ये उनकी नैतिक हार है. भाई ने वायनाड में जाकर शरण ले ली और बहन ने वाराणसी से भागकर कहीं और शरण ले ली. इससे चुनाव का परिणाम किस दिशा में जाएगा, ये अपने आप साफ हो जाता है.”
प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेंगी. कांग्रेस ने वाराणसी सीट से अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी को टक्कर देंगी.
प्रियंका गांधी की वाराणसी से उम्मीदवारी को लेकर पिछले काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे, जिनमें कहा जा रहा था कि कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में प्रियंका को पीएम मोदी के सामने खड़ा कर सकती है. प्रियंका गांधी से भी कई बार इस बारे में सवाल पूछे गए थे.
प्रियंका ने कहा था कि मुझे राहुल गांधी अगर चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं तो मैं तैयार हूं. पार्टी अध्यक्ष चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं तो मुझे खुशी होगी, इसके बाद से प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने की खबरें तेज हुई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined