advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां से चले थे, कहां पहुंच गए. मंगलवार को उन्होंने पहली बार वोट डालने वाले युवा वोटरों से एक भावुक अपील की. कहा- अपना पहला वोट पुलवामा हमले में शहीद जवानों को समर्पित करें. ये 2019 के नरेंद्र मोदी हैं. हमें 2014 के चुनावों में वोट मांगते मोदी भी याद हैं.
आपको भी याद होगा. उस दौरान वह यूपीए-2 सरकार की 'पॉलिसी पैरालिसिस' को कोसते थे. कथित भ्रष्टाचार के लिए मनमोहन सरकार को लानतें भेजते थे. काले धन की बखिया उधेड़ने की बात करते थे और सिर्फ और सिर्फ विकास के एजेंडे पर वोट मांगने का दम भरते थे.
वोटरों के सामने उनके पास विकास के दो मॉडल थे. पहला गुजरात और दूसरा चीन. कहते थे आइए और देखिए गुजरात ने क्या गजब किया है. बीजेपी सत्ता में आई तो पूरे देश में गुजरात मॉडल के विकास की हवा बहने लगेगी. जीडीपी ग्रोथ रेट चीन की तरह दहाई अंक में पहुंच जाएगा. बीजेपी आई तो देश मैन्यूफैक्चरिंग का हब बन जाएगा. चीन को पछाड़ते देर नहीं लगेगी.यूपीए सरकार इस देश को गर्त में ले जा रही है. वरना हम विकास की दौड़ में चीन की टक्कर दे रहे होते. ये कांग्रेस की नीतियों का नतीजा है कि हम कहां रह गए चीन कहां पहुंच गया. उठिए और कमल के निशान के आगे का बटन दबाइए.
इसके बाद किए गए वादों और लाई गई योजनाओं को याद कीजिए.
इन बड़े वादों और विदेश में भारत की साख बढ़ाने के दावों के बाद नरेंद्र मोदी एक स्टेट्समैन की भंगिमा में दिखने लगे. चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसियों से रिश्तों की नई राह बनाने का दम भरा गया. लेकिन मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर राजनीति भारी पड़ने लगी.
विधानसभा चुनाव आते ही विकास का नैरेटिव बदलने लगा. और यूपी जैसे अहम राज्य में विकास की जगह शमशान और कब्रिस्तान की बातों पर वोट मांगे जाने लगे. गोरक्षक छुट्टा घूम-घूम कर लिंचिंग करते रहे और दलितों की पीठ पर कोड़े बरसने लगे. कसाईखाने बंद हो गए और आवारा मवेशी किसानों के खेत चरने लगे. जिस पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने के लिए पीएम सीधे उसकी धरती में उतरे थे वहां से आतंक की हवा को रोकने में नाकाम रहे.
नोटबंदी, जीएसटी के बाद ठिठके हुए लेबर मार्केट वाले इस देश को पीएम मोदी से कुछ और ही उम्मीद थी. लगा था वे इस बार ज्यादा जोर-शोर से विकास की बात करेंगे. लेकिन वे सैनिकों की शहादत पर वोट मांग रहे हैं. विकास की बयार बहने की उम्मीद रखे वोटरों का एक बड़ा हिस्से को ऐसे 'विकास पुरुष' का यह बदला हुआ रुख देख कर जरूर झटका लगा होगा.
बेगूसराय से चुनाव मैदान में उतरे जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आज अपना पर्चा भर दिया. कन्हैया भूमिहार बहुल बेगूसराय से सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पर्चा दाखिल करने से पहले कन्हैया के रोड शो में खासी भीड़ थी और लाल झंडों के साथ आए उनके समर्थक लाल सलाम के नारे लगा रहे थे.
जेएनयू में कथित देशद्रोही नारे लगाए जाने के आरोप जेल में बंद किए गए कन्हैया कुमार को अदालत अब तक दोषी साबित नहीं कर पाई है. उल्टे उन्हें पूरे देश में सत्ता के खिलाफ रेजिस्टेंस के आइकन की तरह देखा जाने लगा है. सेक्यूलर पॉलिटिक्स में विश्वास करने वाले और बीजेपी की पुनरुत्थानवादी नीतियों के विरोधियों के बीच कन्हैया काफी पसंद किए जाते हैं.
कन्हैया कुमार को समर्थन देने के लिए युवा दलित नेता जिग्नेश मेवानी, शेहला रशीद, गुरमेहर कौर और नजीब की मां अम्मा फ़ातिमा नफीस तमाम लोग बिहार के बेगूसराय में पहुंचे हुए थे. ये सभी लोग बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ अपनी-अपनी वजहों से मोर्चा ले रहे हैं.
कन्हैया का बेगूसराय से चुनाव लड़ना वामपंथी राजनीति के अब तक के रंग-ढंग के लिहाज से भी अहम है. आम तौर वामपंथी पार्टियां इतनी कम उम्र में अपने कैडर को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं देती. वहां ट्रेनिंग का एक लंबा सिलसिला है और ज्यादा उम्र के लोग ही पार्टी टिकट से चुनाव लड़ते हैं.
इन पार्टियों के पास अपनी 'एतिहासिक भूलों' की लंबी फेहरिस्त है. लिहाजा कन्हैया का चुनाव लड़ना भी इन पार्टियों की परंपरा में एक नया मोड़ साबित होने जा रहा है. बहरहाल, कन्हैया अपने भाषणों, तर्कों और क्राउड फंडिंग से जरिये चुनाव लड़ने के अपने तरीकों से एक ताजगी का अहसास तो करा ही रहे हैं. अगर कन्हैया जीतते हैं तो यह देश की चुनावी राजनीति को नया रंग देगा.
देवबंद में गठबंधन की रैली में बीएसपी चीफ मायावती के मुस्लिम वोट न बंटने देने की अपील के बाद बीजेपी हमलावर हो गई. राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम की राजनीति न हो तो योगी आदित्यनाथ को बजरंगबली याद आने लगे. कहने लगे कि उनके साथ अली है तो हमारे साथ बजरंगबली.
वैसे भी यह समझ नहीं आ रहा है कि राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ मुस्लिम वोटरों से मायावती की अपील से परेशान क्यों हैं. यूपी में मुजफ्फरनगर से लेकर बुलंदशहर में पिछले पांच सालों में जो हुआ उसके बाद भी उन्हें क्यों लगता है कि कुछ मुस्लिम उनके पाले में आ जाएंगे. इक्का-दुक्का मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारने वाली बीजेपी को तो मुस्लिम वोटों की बिल्कुल चिंता नहीं करनी चाहिए. उल्टे तो उन्हें खुश होना चाहिए कि मायावती का यह बयान उनके पक्ष में हिंदू वोटों का और ध्रुवीकरण कर सकता है.
जहां तक मायावती की बात है तो उन्हें कांग्रेस के यूपी में अपने दम से लड़ने की वजह से मुसलमान वोटों की चिंता होना स्वाभाविक है. उन्हें लगता है कि मुसलमान अतीत में बीएसपी के बीजेपी से रिश्तों को लेकर नाराज है. वह जाटव वोटरों को तवज्जो देने की मायावती की नीतियों से भी नाराज हो सकता है. मायावती और राजनाथ दोनों को मुस्लिम वोटरों की चिंता छोड़ देनी चाहिए. मुस्लिम वोटर समझदार है, उसे पता है कि किसे वोट देना और किसे नहीं.
चंद्रबाबू नायडू आरोप लगाते हैं कि जगनमोहन को बीजेपी और पवन कल्याण पर्दे के पीछे से मदद कर रहे हैं. उन्हें तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव भी मदद कर रहे हैं. दरअसल नायडू केंद्र की राजनीति में भी नहीं उभर पा रहे हैं और आंध्र में वह जगनमोहन रेड्डी के वोटरों को लुभाने के लिए की जाने वाली घोषणाओं से परेशान हैं.
तेलंगाना में केसीआर की मुफ्त घर और कर्ज माफी की योजना से जनता निहाल है. आंध्र के लोगों को लगता है वह इनसे महरूम हैं. चंद्रबाबू नायडू केंद्र में विपक्ष की जो लामबंदी कर रहे थे वह भी पूरा नहीं हो सका. विधानसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि चंद्रबाबू नायडू मुश्किलों से दौर से उबरेंगे या फिर उनके परेशानी और बढ़ जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Apr 2019,09:01 PM IST