advertisement
लोकसभा चुनाव का शोर नतीजों के बाद अब पूरी तरह से थम गया है. कोई जीत की खुशी मना रहा है तो कुछ लोग अपनी हार की समीक्षा करने बैठे हैं. बयानबाजी भी बंद हो चुकी है. लेकिन पिछले दो महीनों में कई नेताओं ने जीतने के लिए जमकर विवादित बयान दिए. विवादित बयान के लिए चुनाव आयोग ने उन्हें सजा भी दी, लेकिन इस सबके बावजूद ये नेता चुनाव जीतने में कामयाब रहे और अब बतौर सांसद भारत की संसद की शोभा बढाएंगे.
बीजेपी ने मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से मालेगांव बम धमाकों की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट देकर सभी को चौंका दिया. बीजेपी से उम्मीदवारी मिलने के बाद प्रज्ञा ने जमकर विवादित बयान दिए. उन्होंने मुंबई आतंकी हमले में शहीद कर्नल पुरोहित को श्राप देने वाले बयान से राजनीति की शुरुआत की. जिसके बाद प्रज्ञा ने महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बता दिया.
हालांकि इसके बाद माफी भी मांग ली. लेकिन इस सबका लोगों पर या उनके वोटों पर कोई असर नहीं दिखा. प्रज्ञा ने भोपाल लोकसभा सीट पर 3,64,822 वोटों से दिग्विजय सिंह को हराया.
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान इस चुनाव में भी अपने बिगड़े बोलों के लिए चर्चा में रहे. बीजेपी ने आजम खान के खिलाफ जया प्रदा को रामपुर से टिकट दिया. दोनों में पहले से ही 36 का आंकड़ा रहा है. ऐसे में आजम खान कैसे चुप बैठ सकते थे. उन्होंने जया प्रदा को लेकर खूब बयानबाजी की. जिसके लिए उन पर एफआईआर तक दर्ज की गई. लेकिन इसके बावजूद आजम खान ने रामपुर सीट से 1,09,997 वोटों से जीत दर्ज की.
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह भी अपनी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. वो किसी भी विपक्षी नेता को पाकिस्तान भेजने की सलाह देने से नहीं चूकते. इस लोकसभा चुनाव में भी गिरिराज सिंह फुल फॉर्म में दिखे. उन्होंने चुनाव के बीच कहा था कि, ‘कब्र के लिए तीन गज जमीन चाहने वाले वन्दे मातरम नहीं बोल सकते, उन्हें भारत में रहने का हक नहीं है.’ इसके अलावा भी गिरिराज सिंह ने कई विवादित बयान दिए. लेकिन बेगूसराय की जनता ने उन्हें फिर भी पसंद किया. गिरिराज ने यहां से कन्हैया कुमार को 4,22,217 वोटों से हराया.
बीजेपी नेता साक्षी महाराज को भी लोग उनकी बयानबाजी के लिए ज्यादा जानते हैं. उनके बयान हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस लोकसभा चुनाव में वो ऐसी बयानबाजी से बचते दिखे, लेकिन ममता बनर्जी को लेकर उनका एक बयान खूब चर्चा में रहा. उन्होंने ममता बनर्जी को शूर्पणखा बता दिया था. साक्षी महाराज ने उन्नाव लोकसभा सीट से 4,00,956 वोटों से जीत दर्ज की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 May 2019,03:29 PM IST