advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी का मिशन शक्ति को लेकर देश के नाम संबोधन आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं इस पर आज फैसला आ सकता है. चुनाव आयोग ने बताया है कि पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन के लिए कोई इजाजत नहीं ली थी. आयोग का कहना है कि पीएम मोदी ने बिना इजाजत लिए टीवी पर देश को संबोधित किया. इससे पहले चुनाव आयोग ने इस मामले पर एक जांच कमिटी बनाई थी. इसके लिए चुनाव आयोग ने टेलीकास्ट की फीड भी मंगवाई थी.
पीएम ने बुधवार को देश के नाम संबोधन कर एंटी सैटेलाइट मिसाइल टेक्नॉलजी के बारे में देश को बताया. उन्होंने बताया कि भारत ने भी ऐसी मिसाइल तैयार कर ली है जो अंतरिक्ष में घूमती हुई किसी भी सैटेलाइट को निशाना बना सकती है.
विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी के देश के नाम टीवी के जरिए किया गया यह संबोधन चुनावी फायदे के लिए था. इसीलिए इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की गई. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए आगे कार्रवाई शुरू की. कमिटी ये जांच करेगी कि क्या पीएम ने वैज्ञानिकों की उपलब्धि का इस्तेमाल चुनावी लाभ लेने के लिए किया है. पीएम ने अपने संबोधन के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का इस्तेमाल किया था. जिसके लिए यह मामला चुनाव आयोग के पास गया है.
सीपीआई के महासचिव सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी पर वैज्ञानिकों की उपलब्धि का राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने राजनीतिक फायदा लेने के लिए देश को संबोधित किया. जो आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने पूछा था कि क्या पीएम ने आयोग से इस संबोधन की इजाजत ली थी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 29 Mar 2019,09:55 AM IST