advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 51 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. लोकसभा की 543 सीटों में से अब तक कुल 425 सीटों पर वोटिंग हो गई. इनमें पहले चरण में 69.43%, दूसरे चरण में 67%, तीसरे में 66% और चौथे में 64% मतदान हुआ.
5वें चरण के तहत यूपी की 14, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर वोट डाले गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत यूपी में 52.97%, बिहार में 52.86%, झारखंड में 63%, पश्चिम बंगाल में 74.06%, जम्मू-कश्मीर में 17.07%, मध्य प्रदेश में 62.45% और राजस्थान में 59.14% वोटिंग दर्ज की गई.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मध्य प्रदेश में 4 बजे तक का मतदान प्रतिशत 53.84 रहा.
जम्मू-कश्मीर में आज पांचवें चरण के लिए वोटिंग जारी है. 3 बजे तक वहां 15.64 Voting Percentage रहा.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत दोपहर 1 बजे तक बिहार राज्य में कुल 32.24% वोटिंग दर्ज की गई.
आज पांचवें चरण के तहत यूपी, बिहार, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. यहां देखें इनका वोटिंग प्रतिशत
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 11 बजे तक यहां 22.88 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 11 बजे तक यहां कुल 20.95% वोटिंग रही.
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के तहत बिहार में 11.51%, जम्मू-कश्मीर में 1.36%, मध्य प्रदेश में 13.18%, राजस्थान में 14%, यूपी में 9.85%, पश्चिम बंगाल में 16.56%, झारखंड में 13.46% वोटिंग हुई है. इस तरह 10 बजे तक कुल 12.65% मतदान दर्ज किया गया.
बिहार में आज पांच सीटों पर वोटिंग जारी है. इसमें सीतामढ़ी में 15 प्रतिशत, मधुबनी में 13 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 14.1 प्रतिशत, सरन में 17 प्रतिशत और हाजीपुर (एससी) में 16 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.
आज देश भर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है. पश्चिम बंगाल में 14.85%, राजस्थान और झारखंड में 13% से ज्यादा, यूपी में 9.76% वोटिंग दर्ज की गई. वहीं जम्मू-कश्मीर में 1% से भी कम मतदान प्रतिशत रहा.
उत्तर प्रदेश में आज 14 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक पांचवें चरण पर मतदान प्रतिशत 9.76% रहा.
पांचवें चरण का चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्रों अमेठी और रायबरेली में मतदान हो रहा है.
Published: 06 May 2019,07:32 AM IST