advertisement
2 मई को 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव नतीजे सामने आ रहे हैं. रुझानों से लगभग सभी राज्यों की स्थिति साफ होती नजर आ रही है. इन चुनावों के लिए वोटिंग कोरोना महामारी के बीच में हुई. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के लिए महामारी के बीच भी गजब का उत्साह देखने को मिला. बंगाल में बीजेपी ने पूरे दमखम से टीएमसी को हराने की कोशिश की, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा. असम में कांग्रेस सत्ता में वापसी का सपना देख रही थी, लेकिन रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. तमिलनाडु में DMK के हाथ सत्ता लगती नजर आ रही है. वहीं केरल में लेफ्ट और कांग्रेस के बीच तगड़ी टक्कर है.
बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु चुनाव नतीजों के LIVE अपडेट:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
नंदीग्राम सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को 1956 वोटों से हरा दिया है. इस सीट पर टीएमसी ने दोबारा काउंटिंग की मांग की थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और डीएमके नेता एमके स्टालिन को मिली जीत पर बधाई दी.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मजुली विधानसभा से चुनाव जीत गए हैं. चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने बताया कि कल शाम 7 बजे सीएम को राजभवन बुलाया जाएगा.
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सुवेंदु अधिकारी ने जनता का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों के प्यार और भरोसे से लिए धन्यवाद, लोगों ने मुझे समर्थन दिया और नंदीग्राम से अपने विधायक के तौर पर चुना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी और टीएमसी को पश्चिम बंगाल में जीत की बधाई दी है. पीएम ने कहा कि केंद्र बंगाल को हर संभव समर्थन जारी रखेगा.
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने धर्मादम विधानसभा सीट से जीत हासिल कर ली है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि 'नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो, मैंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया क्योंकि मैंने एक आंदोलन लड़ा है. ठीक है. नंदीग्राम वाले जो भी फैसला देना चाहते हैं, मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिनाडु में डीएमके की जीत पर एमके स्टालिन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि तमिनाडु के लोगों ने बदलाव के वोट किया.
असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा जालुकबाड़ी सीट से करीब 1 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत चुके हैं.
पश्चिम बंगाल में शानदार जीत की तरफ बढ़ रही टीएमसी की चीफ ममता बनर्जी ने कहा है कि वो शाम 6 बजे के बाद मीडिया से बात करेंगीं. उन्होंने अपने सभी समर्थकों को धन्यवाद दिया और कहा कि अब आप लोग अपने घरों को लौट जाइए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, डीएमके के एमके स्टालिन और केरल के सीएम पिनराई विजयन को जीत की बधाई दी है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक बयान के मुताबिक पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी, सीएम ममता बनर्जी से 6 वोट आगे चल रहे हैं.
डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो जीत का जश्न न मनाएं. तमिलनाडु में डीएमके कुल 234 सीटों में से 119 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है.
शुरू के पांच राउंड में पीछे रहने के बाद अब पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी आगे हो गई हैं. शुरुआती राउंड में बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी आगे चल रहे थे. फिलहाल ममता बनर्जी करीब चार हजार वोटों से आगे हैं.
असम विधानसभा चुनाव में 58 सीटों पर बीजेपी, 27 सीटों पर कांग्रेस और 12 सीटों पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी आगे चल रही है.
तमिलनाडु में उपमुख्यमंत्री और AIADMK कैंडिडेट ओ पनीरसेल्वम बोदिनायकानौर सीट से लगातार पीछे चल रहे थे. लेकिन अब उन्होंने बढ़त बना ली है. मुख्यमंत्री पलनीसामी भी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.
रुझानों में केरल में LDF की जीत पर CPM के प्रकाश करात ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "यह एक अहम जीत है क्योंकि पिछले 40 साल में कोई भी सरकार लगातार दूसरी बार चुनाव नहीं जीत पाई है. इससे पता चलता है कि केरल के लोगों ने पिनराई विजयन सरकार की बाढ़ के दौरान और कोरोना में उठाए गए कदमों पर मुहर लगाई है. लोगों ने सरकार के जनवादी विकास को भी माना है."
चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव के लिए वोट शेयर जारी किया है. इसमें बीजेपी को 37.4 पर्सेंट और टीएमसी को 48.55 पर्सेंट वोट शेयर दिखाया गया है.
तमिलनाडु के कोयंबटूर दक्षिण से खुद की पार्टी MNM के बैनर तले चुनाव लड़ रहे कमल हासन 534 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां उन्हें कांग्रेस मयूर एस जयकुमार से कड़ी टक्कर मिल रही है.
तमिलनाडु के नए ट्रेंड बता रहे हैं कि अपने सहयोगियों के साथ मिलकर डीएमके 140 का आंकड़ा पार कर रही है. वहीं AIADMK के नेतृत्व वाला गठबंधन 93 सीटों पर ही बढ़त बना सका है.
चेन्नई में डीएमके के पार्टी दफ्तर के बाहर समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इस दौरान पटाखे फोड़े जा रहे हैं और मिठाई बांटी जा रही है. बता दें चुनाव आयोग ने किसी भी तरह के जुलूस या जमावड़े पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच अब कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ममता बनर्जी अब बढ़त बनाती दिख रही हैं, ममता अब सुवेंदु अधिकारी से सिर्फ 3700 वोटों से पीछे रह गई हैं.
असम विधानसभा चुनाव में 62 सीटों पर बीजेपी, 25 सीटों पर कांग्रेस और 11 सीटों पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी आगे चल रही है.
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में रुझानों की तस्वीर बार-बार बदल रही है. जहां पहले सुवेंदु अधिकारी 8000 वोटों से आगे थे, वहीं अब वो सिर्फ 3700 वोटों से ही आगे हैं. जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है ममता बनर्जी के वोट बढ़ते जा रहे हैं.
केरल के पुथुपल्ली में LDF के जेक थॉमस और पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस कैंडिडेट ओमान चांडी के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. ओमान चांडी भले ही आगे चल रहे हैं, लेकिन उनकी लीड 3000 वोट से भी नीचे आ चुकी है. जबकि उन्हें शुरू में अच्छी खासी लीड हासिल हो चुकी थी.
पश्चिम बंगाल चुनावों के रुझानों में टीएमसी को बड़ा बहुमत मिलता दिख रहा है. पार्टी 200 सीटों के करीब है, वहीं बीदेपी को 90 से ऊपर सीटें मिल रही हैं.
पश्चिम बंगाल में रुझानों में टीएमसी को बढ़त मिलने पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि ये शुरुआती आंकड़ा है, जबतक आधे से ज्यादा वोटों की गिनती नहीं हो जाती है, तबतक कुछ नहीं कहा जा सकता.
बीजेपी हार्बर विधानसभा सीट पर आगे चल रही है. वहीं डीएमके दूसरे नंबर पर है. लेकिन बीच में कुछ वक्त के लिए ईवीएम में खराबी आने के चलते काउंटिंग को रोकना पड़ा.
केरल के पलक्कड़ से बीजेपी उम्मीदवार 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरनआगे चल रहे हैं.
बंगाल में काउंटिंग जारी है, इसी बीच रुझानों में बीजेपी के कई दिग्गज पिछड़ते नजर आ रहे हैं. चुंचुरा सीट पर लॉकेट चटर्जी तीन हजार से ज्यादा वोटों से से पिछड़ रही हैं. वहीं टॉलीगंज सीट से बाबुल सुप्रियो टीएमसी के अरूप बिस्वास से पीछे हैं. इसके अलावा बीजेपी के स्वपन दास गुप्ता भी पीछे चल रहे हैं.
केरल की धर्मादम सीट से मुख्यमंत्री पिनराई विजयन आगे चल रहे हैं. रुझानों में उनकी अगुवाई वाले LDF गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मजूली सीट से आगे तल रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा जालुकबारी से और एजीपी प्रमुख अतुल बोरा क्रमश बोकाखत से आगे चल रहे हैं.
बीजेपी के बाबुल सुप्रियो इस वक्त टॉलीगंज सीट से 10 हजार वोटों से पिछड़ रहे हैं.
पिनराई विजयन के नेतृत्व वाला LDF केरल में 97 सीटों पर आगे चल रहा है. गठबंधन बहुमत के लिए जरूरी 70 सीटों का आंकड़ा पार कर चुका है. दूसरी तरफ कांग्रेस और उसके सहयोगियों का गठबंधन UDF 43 सीटों पर आगे है.
तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं. DMK और कांग्रेस गठबंधन 130 सीट पर आगे चल रहे हैं, इस तरह उन्होंने बहुमत का आंकड़ा कम से कम फिलहाल मौजूद रुझानों में पा लिया है. वहीं AIADMK और BJP 97 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
बंगाल में रुझान ममता बनर्जी के पक्ष में जाता दिख रहा है. 10 बजकर 15 मिनट पर आए रुझानों के मुताबिक ममत बनर्जी की टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. फिलहाल टीएमसी 160 सीटों पर आगे है. वहीं, बीजेपी 90 पर और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन सिर्फ 1 सीट पर आगे है.
असम विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. बीजेपी अभी 126 में से 70 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 39 सीटों पर आगे है.
पश्चिम बंगाल की सबसे हॉटसीट नंदीग्राम से ममता बनर्जी के लिए परेशानी बढ़ाने वाली खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदीग्राम सीट से दूसरे राउंड के बाद भी सुवेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं.
असम विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी अब 66 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं कांग्रेस 29 सीटों पर आगे है. अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में अरुप्पुकोट्टाई एसी विधासनभा सीट से AIADMK के प्रत्याशी वैगाईचेल्वन की मौजूदगी में उनके समर्थकों और AMMK के समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई. इसमें AMMK के एक एजेंट की शर्ट फाड़ दी गई.
पश्चिम बंगाल चुनाव के रुझानों में टीएमसी को बढ़त मिलती दिख रही है. जहां टीएमसी 88 सीटों पर आगे है, तो बीजेपी 74 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन 4 सीटों पर आगे है.
तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के शुरुआती रुझानों में अभिनेता से नेता बने कमल हासन कोयंबटूर दक्षिण से आगे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट से ममता बनर्जी अब आगे चल रही हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से है.
असम की 126 विधानसभा सीटों में से 41 सीटों के रुझान आ चुके हैं.
(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमान चांडी पुथुप्पाल्ली से आगे चल रहे हैं. ध्यान रहे अभी सिर्फ पोस्टल बैलेट की काउंटिंग चल रही है.
पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सुबह 8:35 तक के रुझान के मुताबिक,
केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाला LDF गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि ङअइ सिर्फ एक सीट पर आगे है. फिलहाल बीजेपी किसी भी सीट पर लीड लेती हुई नजर नहीं आ रही है.
पुडुचेरी में कांग्रेस और बीजेपी बराबर मुकाबला देखने को मिल रहा है. केंद्र शासित प्रदेश की 30 सीटों पर शुरुआती रुझान में दोनों पार्टी 3-3 पर आगे चल रही हैं.
असम में पोस्टल बैलेट के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है.
पश्चिम बंगाल में 72 सीटों पर रुझान आ चुका है. ममता बनर्जी की टीएमसी और बीजेपी के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी 30 तो टीएमसी 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
पोस्टल बैलेट की शुरुआती काउंटिंग में DMK 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं AIADMK 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. 9 बजे तक पोस्टल बैलेट के अंतिम नतीजे सामने आ जाएंगे.
केरल में दो सीटों पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग में एक-एक पर LDF और UDF आगे चल रहे हैं. लेकिन यहां ध्यान रहे कि यह सिर्फ पोस्टल बैलेट हैं, कुल वोटों की संख्या में इनकी हिस्सेदारी बहुत ज्यादा नहीं होती.
बंगाल की 292 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. नंदीग्राम सीट पर सभी की नजरें हैं, जहां टीएमसी से ममता बनर्जी और बीजेपी से सुवेंदु अधिकारी खड़े हैं.
काउंटिंग के दौरान पोस्टल बैलेट की गिनती सबसे पहले शुरू होती है और पहले घंटे में इन्हीं वोटों की गिनती की जाती है. लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने कोविड पॉजिटिव मरीजों को वोट देने की अनुमति दी, जिसके चलते कुछ हिस्सों में इन लोगों ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया. ऐसे में इस बार पोस्टल बैलेट की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कोरोना वायरस को देखते हुए वोटिंग में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
कांग्रेस ने फैसला किया कि वो न्यूज चैनलों पर चुनावी चर्चा में शामिल नहीं होगी. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति के मद्देनजर पार्टी के प्रवक्ता चुनाव परिणाम आने के बाद टेलीविजन पर होने वाली चर्चा हिस्सा नहीं लेंगे.
पश्चिम बंगाल में एग्जिट पोल्स बंटे हुए दिखे. कुछ में बीजेपी तो कुछ में टीएमसी की जीत का अनुमान है. वहीं तमिलनाडु में सभी प्रमुख एग्जिट पोल कांग्रेस-डीएमके की सरकार बनते दिखा रहे हैं. AIADMKऔर बीजेपी गठबंधन को यहां झटका लगता दिख सकता है. असम में सभी एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठंबधन को बढ़त का अनुमान जताया गया है. लेकिन UPA कड़ी टक्कर दे रही है. एक सर्वे में तो उसे 6 फीसदी ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं. केरल में सत्ताधारी गठबंधन एलडीएफ की ही बढ़त का अनुमान सारे प्रमुख एग्जिट पोल दिखा रहे हैं. पुडुचेरी में सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी गठबंधन की जीत का अनुमान है.
Published: 02 May 2021,07:18 AM IST