मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छठे फेज में उत्तर प्रदेश के इन दिग्गजों के राजनीतिक भाग्य का फैसला

छठे फेज में उत्तर प्रदेश के इन दिग्गजों के राजनीतिक भाग्य का फैसला

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग होगी. 

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग होगी. 
i
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग होगी. 
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग होगी. इस चरण में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जैसे दिग्गजों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा.

छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया.

छठे चरण में जिन सीटों के लिए वोटिंग होनी है, उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं. इनमें से आजमगढ़, सुल्तानपुर, फूलपुर और प्रयागराज पर देश की नजरें हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आजमगढ़ सीट पर एसपी के अखिलेश को टक्कर देंगे बीजेपी ने निरहुआ

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से उनके पिता और समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने 2014 के चुनाव में मोदी लहर के बावजूद जीत दर्ज कराई थी. इस बार एसपी को बीएसपी का भी साथ है, जिसके कारण एसपी की जीत का अंतर बढ़ सकता है. वहीं भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने अखिलेश के मुकाबले के लिए भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल निरहुआ को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने यहां से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.

सुल्तानपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद

सुल्तानपुर से इस बार केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी चुनाव मैदान में है. पिछली बार इस सीट से मेनका के बेटे वरुण गांधी ने जीत दर्ज की थी. मां-बेटे ने इस बार सीटों की अदला-बदली कर ली है. मेनका के खिलाफ गठबंधन की ओर से चन्द्रभान सिंह यादव मैदान में हैं. तो कांग्रेस ने संजय सिंह को यहां से चुनाव लड़ाकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

इलाहाबाद सीट से मैदान में रीता बहुगुणा जोशी

इलाहाबाद लोकसभा सीट से सांसद श्यामाचरण गुप्ता के एसपी में चले जाने से बीजेपी ने यहां से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को उम्मीदवार बनाया है. अभी हाल में हुए कुंभ का श्रेय लेने के लिए बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है, जबकि एसपी ने पिछड़ा कार्ड खेलते हुए राजेन्द्र पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है. कभी बीजेपी से चुनाव लड़ चुके योगेश कांग्रेस के टिकट पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के प्रयास में हैं.

फूलपुर सीट पर दिलचस्प लड़ाई

फूलपुर सीट पर भी सभी की निगाहें हैं. 2014 के चुनाव में मोदी लहर में यहां से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर बीजेपी की यह पहली जीत थी. लेकिन उपचुनाव में गठबंधन ने बीजेपी से यह सीट छीन ली थी. इस पर बीजेपी ने केशरी देवी पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है, तो गठबंधन के उम्मीदवार पंधारी यादव हैं. कांग्रेस ने दिवंगत सोनेलाल पटेल के दामाद पंकज निरंजन को टिकट देकर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है.

छठे चरण का मतदान 12 मई को सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा. कुल 2.53 करोड़ मतदाता 177 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. इस चरण में होने वाले मतदान के लिए कुल 16998 मतदान केंद्र और 29076 मतदान बूथ बनाए गए हैं.

(इनपुटः IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT