Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AAP, TMC, RJD समेत कई विपक्षी दलों ने Exit Polls को किया खारिज

AAP, TMC, RJD समेत कई विपक्षी दलों ने Exit Polls को किया खारिज

लोकसभा चुनावों के लिए क्या कहते हैं सभी एग्जिट पोल, LIVE अपडेट्स

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
लोकसभा चुनावों के लिए क्या कहते हैं सभी एग्जिट पोल, पढ़िए
i
लोकसभा चुनावों के लिए क्या कहते हैं सभी एग्जिट पोल, पढ़िए
(ग्राफिक्सः Quint Hindi)

advertisement

EXIT POLLS के नतीजे सामने आ चुके हैं. सी वोटर, टाइम्स नाउ-वीएमआर और इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया ने एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान जताया है. वहीं एबीपी-नील्सन के सर्वे में एनडीए बहुमत हासिल करती नहीं दिख रही है.

EXIT POLL के नतीजे सौ फीसदी सही होंगे, ऐसा तो नहीं कह सकते हैं, लेकिन इससे नतीजों का अनुमान जरूर मिल सकता है कि किसकी सरकार बनने जा रही है.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी Exit Polls को किया खारिज

News18-IPSOS Exit Poll | एनडीए को 336 और यूपीए को 82 सीट

न्यूज 18 और IPSOS के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को पूर्व बहुमत मिल सकता है. एग्जिट पोल में एनडीए को 336 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है और यूपीए को 82 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

ABP Exit Poll | एनडीए को 267 और यूपीए को 127 सीटें मिलने का अनुमान

एबीपी एग्जिट पोल के मुताबिक, 542 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 267 सीटों पर जीत मिल रही है. वहीं यूपीए के पास 127 सीटें आ रही हैं और अन्य को 148 सीटों पर जीत मिल रही है.

एग्जिट पोल्स पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया

Exit Poll को आरजेडी ने किया खारिज, कहा- 'उपभोक्ता वर्ग की पार्टी को जीतते दिखाना मजबूरी है'

एग्जिट पोल पर उमर अब्दुल्ला का ट्वीट

एग्जिट पोल्स को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकते! टीवी बंद करने का, सोशल मीडिया से दूर जाने का टाइम आ गया है. देखना होगा कि 23 मई को चुनाव नतीजे आने के बाद पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है कि नहीं.'

Exit Polls पर ममता बनर्जी का ट्वीट, 'मैं एग्जिट पोल को नहीं मानती'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “मैं एग्जिट पोल गॉसिप पर भरोसा नहीं करती. इस गॉसिप के जरिए हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने का गेम प्लान है. मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट, मजबूत और निर्भीक होने की अपील करती हूं. हम इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे.”

#TimesNowExitPoll | यूपी में BJP+ को 58 और SP-BSP गठबंधन को 20 सीटें मिलने का अनुमान

TIMES NOW-VMR सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी+ को 58 और SP-BSP गठबंधन को 20 और कांग्रेस को दो सीटें मिलती दिख रहीं हैं.

अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी+ को 44.8 फीसदी और एसपी-बीएसपी गठबंधन को 40.2 फीसदी वोट मिल सकता है. इसके अलावा कांग्रेस+ को 9.3 फीसदी वोट मिल सकता है. इसके अलावा अन्य को 5.7 फीसदी वोट मिल सकता है.

#TimesNowExitPoll | बिहार में बीजेपी+ को 30 और कांग्रेस+ को 10 सीट

TIMES NOW-VMR एग्जिट पोल में बिहार में कांग्रेस+ को 10 और बीजेपी+ को 30 सीटें मिलती दिख रही हैं.

अगर वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस+ को 42.78 फीसदी और बीजेपी+ को 48.52% फीसदी वोट मिल सकता है. इसके अलावा अन्य के खाते में 8.7% वोट जा सकता है.

#TimesNowExitPoll | पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 28 और बीजेपी को 11 सीट

TIMES NOW-VMR के एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 28, बीजेपी को 11, कांग्रेस को 2 और लेफ्ट को एक सीट पर जीत मिलने का अनुमान है.

अगर वोट शेयर की बात करें तो टीएमसी को 39.1 फीसदी, बीजेपी को 31.8 फीसदी, लेफ्ट को 15.9 फीसदी और कांग्रेस को 8.8 फीसदी वोट मिल सकता है. इसके अलावा 4.34 फीसदी वोट अन्य के खाते में जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

#TimesNowExitPoll | महाराष्ट्र में बीजेपी+ को 38 सीटें

TIMES NOW-VMR एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 38 सीटें मिलती दिख रहीं हैं. वहीं कांग्रेस+ के खाते में 10 सीटें आ सकती हैं.

अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी+ के खाते में 48.6 फीसदी वोट और कांग्रेस+ के खाते में 36.5 फीसदी वोट जाता दिख रहा है. इसके अलावा अन्य के खाते में 14.9% वोट मिल सकता है.

#TimesNowExitPoll | टाइम्स नाउ-वीएमआर सर्वे में गुजरात में बीजेपी को 23 सीट

TIMES NOW-VMR एग्जिट पोल में बीजेपी को 23 और कांग्रेस को 3 सीटें मिलती दिख रहीं हैं.

अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 53.1 फीसदी और कांग्रेस को 39.3 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. अन्य के खाते में 7.6% वोट आ सकता है.

#TimesNowExitPoll | TIMES NOW-VMR एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत

टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे में भी एनडीए को बहुमत मिलते दिख रहा है. सर्वे में अनुमान जताया गया है कि एनडीए को 306 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस 132 सीटों का आंकड़ा पा सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 104 सीटें मिलती दिख रही हैं.

अगर वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 41.1 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है वहीं यूपीए 31.7 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है. 27.2 फीसदी वोट अन्य के खाते में जाता दिख रहा है.

(ग्राफिक्सः Quint Hindi)

C Voter | पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 29 और बीजेपी को 11 सीट मिलने का अनुमान

(ग्राफिक्सः Quint Hindi)

सी वोटर सर्वे | यूपी में टक्कर, BJP को 38 और गठबंधन को 40 सीट

सी वोटर के सर्वे में उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन बीजेपी पर भारी पड़ता दिख रहा है. एसपी-बीएसपी गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 40 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी 38 सीटों पर सिमटती दिख रही है.

(ग्राफिक्सः Quint Hindi)

C Voter सर्वे | सत्ता में एनडीए की बहुमत के साथ होगी वापसी- सी वोटर

सी वोटर के एग्जिट पोल में केंद्र में एनडीए की बहुमत के साथ वापसी होती दिख रही है. सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 287 और यूपीए को 128 सीटें मिल सकती हैं.

(ग्राफिक्सः Quint Hindi)

Exit Poll | क्या है UP का मूड, गठबंधन पड़ेगा भारी या BJP का जादू रहेगा बरकरार

चुनाव नतीजों को लेकर उत्तर प्रदेश पर सबकी नजरें ठहरी हुई हैं. 80 लोकसभा सीटों वाले इस राज्य में एसपी-बीएसपी गठबंधन पड़ेगा भारी या बीजेपी का जादू रहेगा बरकरार? इसका अनुमान शाम 6.30 बजे आने वाले एग्जिट पोल में हो जाएगा.

उत्तर प्रदेश में दो विरोधी दलों एसपी और बीएसपी ने बीजेपी के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के नतीजे बेहद चौंकाने वाले हो सकते हैं.

Exit Poll | सॉलिड टीम, सॉलिड एनालिसिस

यहां होगी EXIT POLL नतीजों पर सबसे सॉलिड एनालिसिस. चुनावों को दशकों से कवर कर रहे क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया आपको बताएंगे आंकड़ों के अंदर छिपी बातें. सीनियर जर्नलिस्ट की टीम समझाएगी अनुमान की जुबानी, जनता कह रही है कौन सी कहानी. बस यहां आंखें टिकाए रहिए. आंखें खोल देने वाले अनुमान बस आने ही वाले हैं.

एग्जिट पोल और फाइनल नतीजों में कितना अंतर होता है?

एग्जिट पोल के आंकड़ें फाइनल नतीजों का अनुमान दे देते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत के करीब दिखाया गया था.

ऐसे में एग्जिट पोल के नतीजों से ही स्पष्ट हो गया था कि 2014 में केंद्र में सरकार बदलेगी और एनडीए की सरकार बनेगी. औपचारिक नतीजे आने के बाद ऐसा हुआ भी और केंद्र में मोदी सरकार आई.

हालांकि, कई मौकों पर ऐसा भी हुआ है, जब एग्जिट पोल सटीक साबित नहीं हुए हैं. इसीलिए एग्जिट पोल सिर्फ एक अनुमान देते हैं, फाइनल नतीजे नहीं.

आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने में कुछ ही वक्त बाकी, इसके बाद आएंगे एग्जिट पोल

एग्जिट पोल में मिलेगी 23 मई के नतीजों की झलक

आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम न्यूज चैनल और सर्वे एजेंसी मिलकर एग्जिट पोल जारी करेंगे. इससे एक तरह से नतीजों का अनुमान मिल जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 May 2019,05:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT