advertisement
EXIT POLLS के नतीजे सामने आ चुके हैं. सी वोटर, टाइम्स नाउ-वीएमआर और इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया ने एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान जताया है. वहीं एबीपी-नील्सन के सर्वे में एनडीए बहुमत हासिल करती नहीं दिख रही है.
EXIT POLL के नतीजे सौ फीसदी सही होंगे, ऐसा तो नहीं कह सकते हैं, लेकिन इससे नतीजों का अनुमान जरूर मिल सकता है कि किसकी सरकार बनने जा रही है.
न्यूज 18 और IPSOS के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को पूर्व बहुमत मिल सकता है. एग्जिट पोल में एनडीए को 336 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है और यूपीए को 82 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
एबीपी एग्जिट पोल के मुताबिक, 542 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 267 सीटों पर जीत मिल रही है. वहीं यूपीए के पास 127 सीटें आ रही हैं और अन्य को 148 सीटों पर जीत मिल रही है.
एग्जिट पोल्स को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकते! टीवी बंद करने का, सोशल मीडिया से दूर जाने का टाइम आ गया है. देखना होगा कि 23 मई को चुनाव नतीजे आने के बाद पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है कि नहीं.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “मैं एग्जिट पोल गॉसिप पर भरोसा नहीं करती. इस गॉसिप के जरिए हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने का गेम प्लान है. मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट, मजबूत और निर्भीक होने की अपील करती हूं. हम इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे.”
TIMES NOW-VMR सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी+ को 58 और SP-BSP गठबंधन को 20 और कांग्रेस को दो सीटें मिलती दिख रहीं हैं.
अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी+ को 44.8 फीसदी और एसपी-बीएसपी गठबंधन को 40.2 फीसदी वोट मिल सकता है. इसके अलावा कांग्रेस+ को 9.3 फीसदी वोट मिल सकता है. इसके अलावा अन्य को 5.7 फीसदी वोट मिल सकता है.
TIMES NOW-VMR एग्जिट पोल में बिहार में कांग्रेस+ को 10 और बीजेपी+ को 30 सीटें मिलती दिख रही हैं.
अगर वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस+ को 42.78 फीसदी और बीजेपी+ को 48.52% फीसदी वोट मिल सकता है. इसके अलावा अन्य के खाते में 8.7% वोट जा सकता है.
TIMES NOW-VMR के एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 28, बीजेपी को 11, कांग्रेस को 2 और लेफ्ट को एक सीट पर जीत मिलने का अनुमान है.
अगर वोट शेयर की बात करें तो टीएमसी को 39.1 फीसदी, बीजेपी को 31.8 फीसदी, लेफ्ट को 15.9 फीसदी और कांग्रेस को 8.8 फीसदी वोट मिल सकता है. इसके अलावा 4.34 फीसदी वोट अन्य के खाते में जा सकता है.
TIMES NOW-VMR एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 38 सीटें मिलती दिख रहीं हैं. वहीं कांग्रेस+ के खाते में 10 सीटें आ सकती हैं.
अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी+ के खाते में 48.6 फीसदी वोट और कांग्रेस+ के खाते में 36.5 फीसदी वोट जाता दिख रहा है. इसके अलावा अन्य के खाते में 14.9% वोट मिल सकता है.
TIMES NOW-VMR एग्जिट पोल में बीजेपी को 23 और कांग्रेस को 3 सीटें मिलती दिख रहीं हैं.
अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 53.1 फीसदी और कांग्रेस को 39.3 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. अन्य के खाते में 7.6% वोट आ सकता है.
टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे में भी एनडीए को बहुमत मिलते दिख रहा है. सर्वे में अनुमान जताया गया है कि एनडीए को 306 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस 132 सीटों का आंकड़ा पा सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 104 सीटें मिलती दिख रही हैं.
अगर वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 41.1 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है वहीं यूपीए 31.7 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है. 27.2 फीसदी वोट अन्य के खाते में जाता दिख रहा है.
सी वोटर के सर्वे में उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन बीजेपी पर भारी पड़ता दिख रहा है. एसपी-बीएसपी गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 40 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी 38 सीटों पर सिमटती दिख रही है.
सी वोटर के एग्जिट पोल में केंद्र में एनडीए की बहुमत के साथ वापसी होती दिख रही है. सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 287 और यूपीए को 128 सीटें मिल सकती हैं.
चुनाव नतीजों को लेकर उत्तर प्रदेश पर सबकी नजरें ठहरी हुई हैं. 80 लोकसभा सीटों वाले इस राज्य में एसपी-बीएसपी गठबंधन पड़ेगा भारी या बीजेपी का जादू रहेगा बरकरार? इसका अनुमान शाम 6.30 बजे आने वाले एग्जिट पोल में हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश में दो विरोधी दलों एसपी और बीएसपी ने बीजेपी के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के नतीजे बेहद चौंकाने वाले हो सकते हैं.
यहां होगी EXIT POLL नतीजों पर सबसे सॉलिड एनालिसिस. चुनावों को दशकों से कवर कर रहे क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया आपको बताएंगे आंकड़ों के अंदर छिपी बातें. सीनियर जर्नलिस्ट की टीम समझाएगी अनुमान की जुबानी, जनता कह रही है कौन सी कहानी. बस यहां आंखें टिकाए रहिए. आंखें खोल देने वाले अनुमान बस आने ही वाले हैं.
एग्जिट पोल के आंकड़ें फाइनल नतीजों का अनुमान दे देते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत के करीब दिखाया गया था.
ऐसे में एग्जिट पोल के नतीजों से ही स्पष्ट हो गया था कि 2014 में केंद्र में सरकार बदलेगी और एनडीए की सरकार बनेगी. औपचारिक नतीजे आने के बाद ऐसा हुआ भी और केंद्र में मोदी सरकार आई.
हालांकि, कई मौकों पर ऐसा भी हुआ है, जब एग्जिट पोल सटीक साबित नहीं हुए हैं. इसीलिए एग्जिट पोल सिर्फ एक अनुमान देते हैं, फाइनल नतीजे नहीं.
आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम न्यूज चैनल और सर्वे एजेंसी मिलकर एग्जिट पोल जारी करेंगे. इससे एक तरह से नतीजों का अनुमान मिल जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 May 2019,05:06 PM IST