मेंबर्स के लिए
lock close icon

POLL OF POLLS: 6 एग्जिट पोल में NDA का सिक्सर

लोकसभा चुनाव 2019 के सभी बड़े एग्जिट पोल एक साथ 

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
Exit Poll 2019: AXIS, VMR, Nielsen, Chanakya and CVoter Exit Poll Live updates in Hindi
i
Exit Poll 2019: AXIS, VMR, Nielsen, Chanakya and CVoter Exit Poll Live updates in Hindi
null

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी फेज की वोटिंग भी खत्म हो चुकी है. इसी के साथ इस चुनाव के Exit Poll भी आने शुरू हो गए हैं. अलग-अलग एजेंसियां और न्यूज चैनल अपने एग्जिट पोल के जरिए चुनाव के संभावित नतीजों को लोगों के सामने रखने की कोशिश कर रहे हैं. इस लाइव में आपको इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल, एबीपी न्यूज-नील्सन एग्जिट पोल, टाइम्स नाउ-VMR एग्जिट पोल, न्यूज 18-IPSOS एग्जिट पोल समेत सारे एग्जिट पोल अलग-अलग मिलेंगे.

EXIT POLL नतीजे तो कई जगह आएंगे लेकिन अगर आपको ये सारे नतीजे एक जगह देखना है तो यहां देख सकते हैं. साथ ही यहां होगी EXIT POLL नतीजों पर सबसे सॉलिड एनालिसिस.

AXIS, VMR, Nielsen, Chanakya and CVoter Exit Poll Live updates in Hindi

  • सीवोटर के सर्वे में एनडीए को 287 सीटें, यूपीए को 128 सीटें, अन्य को 127 सीटों का अनुमान
  • TIMES NOW-VMR के एग्जिट पोल में एनडीए को 306 सीट , यूपीए को 132 सीट और अन्य को 104 सीटों का अनुमान
  • रिपब्लिक भारत- जन की बात एग्जिट पोल में यूपीए को 124 सीट, एनडीए को 305 सीट और अन्य को 113 सीटों का अनुमान
  • न्यूज 18-IPSOS के इस एग्जिट पोल में यूपीए को 82, एनडीए को 336 और अन्य को 113 सीटों का अनुमान है.

क्या होता है एग्जिट पोल?

एग्जिट पोल को वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर निकले वोटर से बात करके तैयार किया जाता है. इस दौरान वोटर से पूछा जाता है कि उसने अपना वोट किसे किया. देश में कई एजेंसी और मीडिया हाउस एग्जिट पोल तैयार करके अपना-अपना डेटा जारी करते हैं.

EXIT POLL: CVOTER सर्वे में

सीवोटर के सर्वे में एनडीए को 287 सीटें, यूपीए को 128 सीटें, अन्य को 127 सीटों का अनुमान है. वोट फीसदी की बात करें तो एनडीए को 42.3 फीसदी, यूपीए को 29.6 फीसदी और अन्य को 28.1 फीसदी का अनुमान है.

सीवोटर की सर्वे की खास बातें

  • उत्तर प्रदेश में एनडीए को 38 सीटें, जबकि यूपीए को 2 सीटें मिलने की संभावना
  • उत्तराखंड की सभी 5 सीटें एनडीए को मिलने की संभावना
  • पश्चिम बंगाल में यूपीए को 2 और एनडीए को 11 सीटें मिलने की संभावना
  • राजस्थान में एनडीए को 22 और यूपीए को 2 सीटें मिलने की संभावना
  • महाराष्ट्र में यूपीए को 14, जबकि एनडीए को 34 सीटें मिलने की संभावना
  • तमिलनाडु में यूपीए को 27, जबकि एनडीए को 11 सीटें मिलने की संभावना
  • केरल में यूपीए को 15 सीटें मिलने की संभावना
  • कर्नाटक में यूपीए को 9 और एनडीए को 18 सीटें मिलने की संभावना
  • गुजरात में यूपीए को 4 और एनडीए को 22 सीटें मिलने की संभावना

ABP News और AAJTAK का EXIT POLL- गुजरात

प्रधानमंत्री मोदी के गृहराज्य गुजरात में एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 24 सीटें मिल रही हैं, कांग्रेस के खाते में 2 सीटें दिख रही हैं

वहीं इस राज्य में आजतक-एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को राज्य में सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं.

TIMES NOW-VMR एग्जिट पोल

TIMES NOW-VMR के एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत का अनुमान जताया गया है. सर्वे में एग्जिट पोल में एनडीए को 306 सीट , यूपीए को 132 सीट और अन्य को 104 सीटों का अनुमान है.

TIMES NOW- VMR सर्वे की खास बातें

  • मध्य प्रदेश में बीजेपी को 21 और कांग्रेस को 8 सीटें मिलने की संभावना
  • महाराष्ट्र में NDA को 38 सीटें और यूपीए को 10 सीटें मिलने की संभावना
  • गुजरात में बीजेपी 4 सीटें गंवा सकती है. पिछली बार उसने सभी 26 सीटों पर फतह हासिल की थी, लेकिन इस बार 4 सीटें कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही हैं
  • बिहार में कांग्रेस+ को 15 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी+ को 25 सीटें मिल सकती हैं

Chanakya-News24 Exit Poll

चाणक्य- न्यूज 24 एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में बीजेपी पूरी की पूरी 26, 10, 5 और 7 सीटें जीतने जा रही है.

REPUBLIC BHARAT- JAN KI BAAT: EXIT POLL

रिपब्लिक भारत- जन की बात एग्जिट पोल में यूपीए को 124 सीट, एनडीए को 305 सीट और अन्य को 113 सीटों का अनुमान है.

REPUBLIC BHARAT- JAN KI BAAT: EXIT POLL

INDIA TODAY- AXIS EXIT POLL: क्या कह रहा है

इंडिया टुडे-एग्जिट पोल के नतीजों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से बीजेपी को 26-28 सीटें, राजस्थान में NDA को 23-25 सीटों का अनुमान है, वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी को 38-42 सीटों का अनुमान है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया- बिहार (40 सीटें)

किसे मिल रही कितनी सीटें?

एनडीए - 38-40 सीट

यूपीए- 0-2 सीट

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया- उत्तराखंड (5 सीटें)

किसे मिल रही कितनी सीटें?

बीजेपी- 5

कांग्रेस- 0

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

News18-IPSOS Exit Poll- एनडीए की भारी जीत का अनुमान

न्यूज 18-IPSOS के इस एग्जिट पोल में यूपीए को 82, एनडीए को 336 और अन्य को 113 सीटों का अनुमान है. इस हिसाब से एनडीए भारी बहुमत से इस बार फिर सरकार में आने जा रही है.

एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में ये सर्वे NDA को 34 सीटें दिलाता दिख रहा है, गुजरात में बीजेपी को 24 सीट, बिहार में बीजेपी के गठबंधन को 34 सीटों का अनुमान है. अब देखिए किस राज्य में ये सर्वे किस पार्टी को कितनी सीटें दे रहा है.

ABP News Exit Poll- ओडिशा (21 सीटें)

किसे मिल रही कितनी सीटें?

  • बीजेपी- 09 सीटें
  • बीजेडी- 12
  • कांग्रेस- 00

ABP News Exit Poll- पश्चिम बंगाल (42 सीटें)

किसे मिल रही कितनी सीटें?

टीएमसी 24

बीजेपी 16

कांग्रेस+ 2

ABP News Exit Poll- झारखंड (14 सीटें)

किसे मिल रही कितनी सीटें?

बीजेपी+ 8

कांग्रेस+ 6

ABP News Exit Poll- नॉर्थ ईस्ट (25 सीटें)

किसे मिल रही कितनी सीटें?

  • बीजेपी+ 13
  • कांग्रेस+ 6
  • अन्य 6


ABP News Exit Poll- पंजाब (13 सीटें)

किसे मिल रही कितनी सीटें?

  • बीजेपी+ 3
  • कांग्रेस+ 8
  • आप 2

ABP News Exit Poll- दिल्ली (7 सीटें)

किसे मिल रही कितनी सीटें?

  • बीजेपी 5
  • कांग्रेस 1
  • आप 1

ABP News-नीलसन EXIT POLL: क्या कह रहा है?

ABP न्यूज-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इस पोल में 542 सीटों में से एनडीए को 267, कांग्रेस को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

ABP News-नीलसन EXIT POLL: क्या कह रहा है?

Aaj Tak-एक्सिस एग्जिट पोल: NDA को भारी बहुमत

आज तक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108, एसपी-एसपी-आरएलडी को 10-16 और अन्य को 69-95 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

न्यूज 24-चाणक्य एग्जिट पोल: NDA को 350 सीटें

न्यूज 24-चाणक्य ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, एनडीए को 350(+/-14), यूपीए को 95(+/-9) और अन्य को 97(+/-11) सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

पार्टी के हिसाब से बात करें तो इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 300 सीटें और कांग्रेस को 55 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

(फोटो: ANI)

न्यूज 24-चाणक्य एग्जिट पोल: पश्चिम बंगाल में किसे कितनी सीटें मिलने की संभावना?

  • बीजेपी- 18 (+/- 8)
  • टीएमसी- 23 (+/- 8)
  • कांग्रेस- 1 (+/- 1)

न्यूज24-चाणक्य एग्जिट पोल: यूपी में किसे कितनी सीटें मिलने की संभावना?

  • बीजेपी 65
  • कांग्रेस 2
  • महागठबंधन 13

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 May 2019,06:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT