advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी फेज की वोटिंग भी खत्म हो चुकी है. इसी के साथ इस चुनाव के Exit Poll भी आने शुरू हो गए हैं. अलग-अलग एजेंसियां और न्यूज चैनल अपने एग्जिट पोल के जरिए चुनाव के संभावित नतीजों को लोगों के सामने रखने की कोशिश कर रहे हैं. इस लाइव में आपको इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल, एबीपी न्यूज-नील्सन एग्जिट पोल, टाइम्स नाउ-VMR एग्जिट पोल, न्यूज 18-IPSOS एग्जिट पोल समेत सारे एग्जिट पोल अलग-अलग मिलेंगे.
EXIT POLL नतीजे तो कई जगह आएंगे लेकिन अगर आपको ये सारे नतीजे एक जगह देखना है तो यहां देख सकते हैं. साथ ही यहां होगी EXIT POLL नतीजों पर सबसे सॉलिड एनालिसिस.
एग्जिट पोल को वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर निकले वोटर से बात करके तैयार किया जाता है. इस दौरान वोटर से पूछा जाता है कि उसने अपना वोट किसे किया. देश में कई एजेंसी और मीडिया हाउस एग्जिट पोल तैयार करके अपना-अपना डेटा जारी करते हैं.
सीवोटर के सर्वे में एनडीए को 287 सीटें, यूपीए को 128 सीटें, अन्य को 127 सीटों का अनुमान है. वोट फीसदी की बात करें तो एनडीए को 42.3 फीसदी, यूपीए को 29.6 फीसदी और अन्य को 28.1 फीसदी का अनुमान है.
प्रधानमंत्री मोदी के गृहराज्य गुजरात में एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 24 सीटें मिल रही हैं, कांग्रेस के खाते में 2 सीटें दिख रही हैं
वहीं इस राज्य में आजतक-एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को राज्य में सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं.
TIMES NOW-VMR के एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत का अनुमान जताया गया है. सर्वे में एग्जिट पोल में एनडीए को 306 सीट , यूपीए को 132 सीट और अन्य को 104 सीटों का अनुमान है.
चाणक्य- न्यूज 24 एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में बीजेपी पूरी की पूरी 26, 10, 5 और 7 सीटें जीतने जा रही है.
रिपब्लिक भारत- जन की बात एग्जिट पोल में यूपीए को 124 सीट, एनडीए को 305 सीट और अन्य को 113 सीटों का अनुमान है.
इंडिया टुडे-एग्जिट पोल के नतीजों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से बीजेपी को 26-28 सीटें, राजस्थान में NDA को 23-25 सीटों का अनुमान है, वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी को 38-42 सीटों का अनुमान है.
किसे मिल रही कितनी सीटें?
एनडीए - 38-40 सीट
यूपीए- 0-2 सीट
किसे मिल रही कितनी सीटें?
बीजेपी- 5
कांग्रेस- 0
न्यूज 18-IPSOS के इस एग्जिट पोल में यूपीए को 82, एनडीए को 336 और अन्य को 113 सीटों का अनुमान है. इस हिसाब से एनडीए भारी बहुमत से इस बार फिर सरकार में आने जा रही है.
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में ये सर्वे NDA को 34 सीटें दिलाता दिख रहा है, गुजरात में बीजेपी को 24 सीट, बिहार में बीजेपी के गठबंधन को 34 सीटों का अनुमान है. अब देखिए किस राज्य में ये सर्वे किस पार्टी को कितनी सीटें दे रहा है.
किसे मिल रही कितनी सीटें?
किसे मिल रही कितनी सीटें?
टीएमसी 24
बीजेपी 16
कांग्रेस+ 2
किसे मिल रही कितनी सीटें?
बीजेपी+ 8
कांग्रेस+ 6
किसे मिल रही कितनी सीटें?
ABP न्यूज-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इस पोल में 542 सीटों में से एनडीए को 267, कांग्रेस को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
आज तक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108, एसपी-एसपी-आरएलडी को 10-16 और अन्य को 69-95 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
न्यूज 24-चाणक्य ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, एनडीए को 350(+/-14), यूपीए को 95(+/-9) और अन्य को 97(+/-11) सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
पार्टी के हिसाब से बात करें तो इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 300 सीटें और कांग्रेस को 55 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 May 2019,06:32 PM IST