advertisement
सर्च इंजन गूगल ने लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखकर खास डूडल बनाया है. इस डूडल के जरिए गूगल ने मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की है. अगर आप इस डूडल पर क्लिक करेंगे तो ये आपको एक पेज पर ले जाएगा, जहां लोकसभा चुनाव में वोट करने का तरीका बताया गया है.
गूगल के होमपेज पर अंग्रेजी में नीले, लाल, पीले और हरे रंगे में गूगल लिखा है. इस डूडल में गूगल शब्द के तीसरे अक्षर (अंग्रेजी के) ‘ओ’ पर एक उंगली दिख रही है, जिसके नाखून पर स्याही लगी है. भारत में वोट डालने के बाद यह स्याही मतदाताओं की उंगली पर लगाई जाती है.
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले फेज के तहत 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. ये वोटिंग गुरुवार सुबह 7 बजे शुरू हो गई थी. जिन 91 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, उन पर कुल 1,279 उम्मीदवार मैदान में हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है. आंध्र प्रदेश में कुल 175 विधानसभा सीटें हैं, गुरुवार को इन सभी सीटों पर वोटिंग हो रही है. ओडिशा में कुल 147 विधानसभा सीटें हैं, यहां चार चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण के तहत गुरुवार को 28 सीटों पर वोटिंग हो रही है. बात सिक्किम की करें तो गुरुवार को इसकी कुल 32 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, वहीं अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है.
ये भी देखें: महाराष्ट्र के जलगांव में BJP कार्यकर्ताओं के बीच हुई जमकर मारपीट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Apr 2019,09:47 AM IST