advertisement
गुजरात (Gujarat) में विधानसभा चुनाव आने वाला है और सभी पार्टियां बिल्कुल जोर-शोर के साथ इसकी तैयारी में लग चुकी हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने ने अपने कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. अबकी बार इस रण में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी मैदान में है, इसने भी अपने कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
मौजूदा वक्त में क्विंट की टीम गुजरात पहुंची है और ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए ये जानने की कोशिश की जा रही है कि राज्य में चुनाव की तैयारियों का क्या हाल है और जनता का मूड क्या कह रहा है?
सामाजिक कार्यकर्ता गीतम बारू ने क्विंट से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने बोला था कि हम 400 रूपए में गैस का बाटला देंगे, जो आज 12 सौ का मिल रहा है. पेट्रोल के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और रोजमर्रा की चीजों के दाम भी बढ़ रहे हैं. प्रजा मंहगाई के त्रस्त है और लोगों में गुस्सा है. इसका रिजल्ट आएगा तो पता चलेगा.
मोदी के सिवा कोई नहीं: लक्ष्मण भाई नाम के एक शख्स ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सिवा यहां कोई नहीं आएगा. मंहगाई सिर्फ गुजरात में ही नहीं बल्कि हर जगह बढ़ रही है. इस बार मंहगाई पर थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा. मंहगाई कम हो तो अच्छा है, लोगों को रोजगार मिले, पैसा टर्नओवर हो. ये फ्री-फ्री वाला नहीं चलेगा...इसका चलना बहुत मुश्किल है. फ्री कहां से आएगा, हमारे ही जेब से तो आएगा ना.
अहमदाबाद की जोसना बेन ने क्विंट से बात करते हुए कहा कि लाइट का बिल कम करवाने के लिए केजरीवाल को मौका देना चाहिए. मंहगाई बहुत बढ़ गई है, पहले गैस का बाटला पांच सौ रु का था और अभी ग्यारह सौ रु का हो गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)