Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gujarat election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP को मध्य गुजरात में सबसे ज्यादा सीट, कांग्रेस-AAP को कहां लगा सबसे बड़ा झटका?

BJP को मध्य गुजरात में सबसे ज्यादा सीट, कांग्रेस-AAP को कहां लगा सबसे बड़ा झटका?

gujarat election result: सूरत, भरूच, वलसाड, कच्छ, मोरबी, सुरेंद्रनगर जैसे जिलों में बीजेपी लहर नहीं तूफान दिखा,

अजय कुमार पटेल
गुजरात चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>गुजरात चुनाव में क्षेत्रवार परिणाम कैसा रहा?</p></div>
i

गुजरात चुनाव में क्षेत्रवार परिणाम कैसा रहा?

क्विंट हिंदी

advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के रण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तमाम रिकार्ड तोड़ते हुए प्रचंड बहुमत के साथ जीत का परचम लहराया है. 182 सीटों पर हुए चुनाव में पार्टी ने 156 सीटें अपने नाम की हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 17, आम आदमी पार्टी के खाते में 5 और समाजवादी पार्टी के हिस्स में 1 सीट आई, वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. आइए गुजरात के चुनाव परिणामों को क्षेत्रवार देखते हैं.

गुजरात राज्य की सीटों को क्षेत्रवार देखें तो मध्य गुजरात में 61, सौराष्ट्र एवं कच्छ में 54, उत्तर गुजरात में 32 और दक्षिण गुजरात में 35 सीटें आती हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

फोटो : क्विंट हिंदी

मध्य क्षेत्र

मध्य क्षेत्र में जिलों के अनुसार विधानसभा सीटों की बात करें तो अहमदाबाद में 21 सीटों के अलावा वडोदरा में 10, दाहोद में 6, आणंद में 7, खेड़ा में 6, महिसागर में 3, पंचमहल में 5 और छोटा उदेपुर में 3 सीटें हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

फोटो : क्विंट हिंदी

मध्य क्षेत्र की कुल 61 सीटों में से बीजेपी को 55, कांग्रेस को 5 और अन्य को एक सीट मिली है.

कांग्रेस के खाते में आईं 5 सीटों में से एक महीसागर जिले की लुणावाडा सीट है, अहमदाबाद से दो सीटें (जमालपुर-खाडिया और दाणीलीमडा (SC)) हैं, आणंद से खंभात और आंकलाव सीटे हैं. वाघोडिया की सीट निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह वाघेला के खाते में गई.

सौराष्ट्र एवं कच्छ

सौराष्ट्र एवं कच्छ क्षेत्र की बात करें तो यहां से 54 विधायक विधानसभा जाते हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

फोटो : क्विंट हिंदी

इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी को 46, कांग्रेस को 3, आम आदमी पार्टी को 4 और अन्य (समाजवादी पार्टी) को एक सीट हासिल हुई है.

कच्छ, सुरेंद्र नगर, मोरबी, राजकोट, देवभूमि द्वारका और अमरेली जिले की सभी सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. वहीं बोटाड बीजेपी और आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट मिली है. भावनगर में बीजेपी को 6 और AAP को 1 सीट मिली, गिर सोमनाथ में बीजेपी को तीन और कांग्रेस को एक सीट मिली. जूनागढ़ में बीजेपी को 3, कांग्रेस को 1 और AAP को 1 सीट प्राप्त हुई. पोरबंदर दो में से एक सीट समाजवादी पार्टी और एक सीट कांग्रेस के खाते में गई. जामनगर में पांच में से 1 सीट AAP के हिस्से में गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर गुजरात

उत्तर गुजरात से कुल 32 सीटें आती हैं.

इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी को 22, कांग्रेस को 8 और अन्य (निर्दलीय उम्मीदवार) को 2 सीटें मिली हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

फोटो : क्विंट हिंदी

गांधीनगर की सभी 5 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. अरवल्ली की तीन में से दो सीटें बीजेपी और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को मिली है. साबरकांठा की चार में से एक सीट कांग्रेस जबकि 3 सीट बीजेपी को मिली है. मेहसाणा की 7 सीटों में से 6 बीजेपी और एक कांग्रेस के पास गई है. पाटन की 4 में से 2 सीट कांग्रेस और 2 सीट बीजेपी के हिस्से में गई हैं. बनासकांठा की 9 सीटों में से 4 कांग्रेस और 4 बीजेपी के खाते में गईं जबकि एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्जा जमाया.

दक्षिण गुजरात

दक्षिण गुजरात से कुल 35 सीटें विधानसभा की हैं.

इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी को 33, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को 1-1 सीटें मिली हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

फोटो : क्विंट हिंदी

वलसाड जिले की सभी 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. नवसारी की 4 सीटों में से 1 कांग्रेस की खाते में आई है बाकी की सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. डांग्स की एकमात्र सीट पर बीजेपी ने परचम लहराया. तापी की भी दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, सूरत की सभी 16 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया. भरूच की भी पांचों सीटें बीजेपी के पास गई हैं. नर्मदा जिले की दो सीटों में से एक बीजेपी और एक आम आदमी पार्टी के हिस्से में गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT