advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के रण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तमाम रिकार्ड तोड़ते हुए प्रचंड बहुमत के साथ जीत का परचम लहराया है. 182 सीटों पर हुए चुनाव में पार्टी ने 156 सीटें अपने नाम की हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 17, आम आदमी पार्टी के खाते में 5 और समाजवादी पार्टी के हिस्स में 1 सीट आई, वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. आइए गुजरात के चुनाव परिणामों को क्षेत्रवार देखते हैं.
गुजरात राज्य की सीटों को क्षेत्रवार देखें तो मध्य गुजरात में 61, सौराष्ट्र एवं कच्छ में 54, उत्तर गुजरात में 32 और दक्षिण गुजरात में 35 सीटें आती हैं.
मध्य क्षेत्र में जिलों के अनुसार विधानसभा सीटों की बात करें तो अहमदाबाद में 21 सीटों के अलावा वडोदरा में 10, दाहोद में 6, आणंद में 7, खेड़ा में 6, महिसागर में 3, पंचमहल में 5 और छोटा उदेपुर में 3 सीटें हैं.
कांग्रेस के खाते में आईं 5 सीटों में से एक महीसागर जिले की लुणावाडा सीट है, अहमदाबाद से दो सीटें (जमालपुर-खाडिया और दाणीलीमडा (SC)) हैं, आणंद से खंभात और आंकलाव सीटे हैं. वाघोडिया की सीट निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह वाघेला के खाते में गई.
सौराष्ट्र एवं कच्छ क्षेत्र की बात करें तो यहां से 54 विधायक विधानसभा जाते हैं.
कच्छ, सुरेंद्र नगर, मोरबी, राजकोट, देवभूमि द्वारका और अमरेली जिले की सभी सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. वहीं बोटाड बीजेपी और आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट मिली है. भावनगर में बीजेपी को 6 और AAP को 1 सीट मिली, गिर सोमनाथ में बीजेपी को तीन और कांग्रेस को एक सीट मिली. जूनागढ़ में बीजेपी को 3, कांग्रेस को 1 और AAP को 1 सीट प्राप्त हुई. पोरबंदर दो में से एक सीट समाजवादी पार्टी और एक सीट कांग्रेस के खाते में गई. जामनगर में पांच में से 1 सीट AAP के हिस्से में गई.
उत्तर गुजरात से कुल 32 सीटें आती हैं.
गांधीनगर की सभी 5 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. अरवल्ली की तीन में से दो सीटें बीजेपी और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को मिली है. साबरकांठा की चार में से एक सीट कांग्रेस जबकि 3 सीट बीजेपी को मिली है. मेहसाणा की 7 सीटों में से 6 बीजेपी और एक कांग्रेस के पास गई है. पाटन की 4 में से 2 सीट कांग्रेस और 2 सीट बीजेपी के हिस्से में गई हैं. बनासकांठा की 9 सीटों में से 4 कांग्रेस और 4 बीजेपी के खाते में गईं जबकि एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्जा जमाया.
दक्षिण गुजरात से कुल 35 सीटें विधानसभा की हैं.
वलसाड जिले की सभी 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. नवसारी की 4 सीटों में से 1 कांग्रेस की खाते में आई है बाकी की सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. डांग्स की एकमात्र सीट पर बीजेपी ने परचम लहराया. तापी की भी दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, सूरत की सभी 16 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया. भरूच की भी पांचों सीटें बीजेपी के पास गई हैं. नर्मदा जिले की दो सीटों में से एक बीजेपी और एक आम आदमी पार्टी के हिस्से में गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)