Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gujarat election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुंवरजी बावलिया, भानुबेन बाबरिया, गुजरात में शपथ लेने वाले 16 मंत्री कौन हैं?

कुंवरजी बावलिया, भानुबेन बाबरिया, गुजरात में शपथ लेने वाले 16 मंत्री कौन हैं?

भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

क्विंट हिंदी
गुजरात चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>कुंवरजी बावलिया, भानुबेन बाबरिया, गुजरात में शपथ लेने वाले 16 मंत्री कौन हैं?</p></div>
i

कुंवरजी बावलिया, भानुबेन बाबरिया, गुजरात में शपथ लेने वाले 16 मंत्री कौन हैं?

फोटो-PTI

advertisement

भूपेंद्र पटेल गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. सोमवार को उन्होंने 16 विधायकों के साथ शपथ ली, जिसमें आठ कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और 6 राज्यमंत्री शामिल हैं. उनके कैबिनिट में हर तबके के लोगों को शमिल किया गया है. इस कैबिनेट में किसान से लेकर अलग-अलग समुदाय के लोगों को साधने की कोशिश की गई है. पाटीदार और दलितों को भी जोड़ने की कोशिश की गई है, तो वहीं एक महिला को भी मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है.

कैबिनेट में किसको मिली जगह?

ऋषिकेश पटेल

विसनगर विधानसभा से जीतकर आए ऋषिकेश पटेल को फिर से मंत्री बनाया गया है, वो पटेल समुदाय से आते हैं और पिछली सरकार में ऋषिकेश स्वास्थ्य मंत्री थे. वो ना सिर्फ पाटीदार हैं बल्कि उत्तर गुजरात से भी आते हैं. इसीलिए उन्हें मंत्रिमंडल में फिर से जगह मिली है.

बलवंत सिंह राजपूत

बलवंत सिंह राजपूत ने सिद्धपुर विधानसभा से चुनाव जीता था, 2017 में वो कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे. चुनाव के दौरान उनकी संपत्ति को लेकर भी काफी चर्चा थी.

राघव जी पटेल

राघवजी पटेल सौराष्ट्र क्षेत्र से आते हैं और वो जामनगर ग्रामीण सीट से विधायक हैं, अब तक वह 8 बार के विधायक रह चुके हैं, राघवजी पटेल भूपेंद्र पटेल की पिछली सरकार में कृषि और पशुपालन मंत्री रहे हैं.

कुंवरजी बावलिया

कुंवरजी बावलिया कोली समाज के नेता हैं वो पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद हैं. राजकोट जिले की जसदण सीट से विधायक बन कर आए हैं. 1995 में पहली बार उनको विधायक चुना गया था. वो कुंवरजी 7 बार विधायक और 1 बार सांसद बन गए हैं. कांग्रेस को छोड़कर वो बीजेपी में शामिल हुए थे. पहले वो विजय रूपाणी सरकार में मंत्री भी थे

भानुबेन बाबरिया

भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट में एक महिला मंत्री को भी शामिल किया गया है. राजकोट ग्रामीण सीट से जीत कर विधानसभा पहुंचे वाली भानुबेन बाबरिया को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. राजकोट ग्रामीण सीट से वो 2007 और 2012 में भी चुनाव जीत चुकी हैं. ये पहली बार मंत्री बनी हैं और दलित समाज से आती हैं.

मुलुभाई बेरा

मुलुभाई बेरा द्वारका जिले की खंभालिया सीट से विधायक हैं. वो अब तक तक 4 बार विधायक रह चुके हैं. वो अहीर समाज से आते हैं और सौराष्ट्र रीजन के रहने वाले हैं .

कुबेर डिंडोर

कुबेरभाई डिंडोर ने 2017 में संतरामपुर विधानसभा से चुनाव जीता था. इस बार भी उन्होंने इसी विधानसभा से जीत दर्ज की है. कुबेर डिंडोर आदिवासी समुदाय से आते हैं और संतरामपुर विधानसभा के ही रहने वाले हैं. उन्होंने पीएचडी तक की शिक्षा हासिल की है.

कनुभाई देसाई

पारडी से विधायक कनुभाई देसाई को दोबारा भूपेंद्र पटेल सरकार में जगह मिली है. 2017 में भी वो मंत्री हुआ करते थे. तब उनके पास वित्त मंत्रालय था. कनुभाई दक्षिण गुजरात से आते हैं.

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

हर्ष सांघवी

हर्ष रमेश कुमार सांघवी 2012 से लगातार माजुरा सीट से चुनाव जीत रहे हैं. 37 साल की उम्र में मझे हुए नेता हैं और केंद्रीय नेतृत्व के काफी करीबी माने जाते हैं. वो पिछली सरकार में बतौर गृह मंत्री काम कर रहे थे और काफी चर्चाओं में थे. हर्ष सांघवी जैन समुदाय के युवा नेता हैं और दक्षिण गुजरात से आते हैं.

जगदीश विश्वकर्मा

अहमदाबाद के निकोल विधानसभा सीट से जीत कर विधानसभा पहुंचे जगदीश विश्वकर्मा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली. वो ओबीसी चेहरा हैं और पहले भी भूपेंद्र पटेल की सरकार में मंत्री रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्य मंत्री

  1. मुकेश पटेल

  2. पुरुषोत्तम सोलंकी

  3. बच्चू भाई खाबड़

  4. प्रफुल्ल पानसेरिया

  5. भीखू सिंह परमार

  6. कुंवरजी हलपति

6 नए मंत्रियों को मिली जगह

भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में नए चेहरे

1- बलवंतसिंह

2- मुलु बेरा

3- भानु बाबरिया

4- प्रफुल्ल पंसेरिया

5- कुंवरजी हलपति

6- भीखू सिंह परमार

भूपेंद्र पटेल के पहले कार्यकाल के 7 चेहरे

1- कानू देसाई

2- ऋषिकेश पटेल

3- राघवजी पटेल

4- डॉ. कुबेर डिडोर

5- हर्ष संघवी

6- जगदीश विश्वकर्मा

7- मुकेश पटेल

ये विजय रूपाणी सरकार में भी मंत्री रहे

1- कुंवरजी बावलिया

2- पुरुषोत्तम सोलंकी

3- बच्चू भाई खाबड़

ये गुजरात में मोदी सरकार में भी मंत्री रहे

1. पुरुषोत्तम सोलंकी

2. बच्चू भाई खाबड़

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT