Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voting Percentage: हरियाणा-महाराष्ट्र में 6 बजे तक इतने % वोटिंग

Voting Percentage: हरियाणा-महाराष्ट्र में 6 बजे तक इतने % वोटिंग

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव है

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
Voting Percentage in Haryana and Maharashtra Today’s Vidhan Sabha Election 2019 Live Updates in Hindi: महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव से जुड़े लाइव अपडेट्स
i
Voting Percentage in Haryana and Maharashtra Today’s Vidhan Sabha Election 2019 Live Updates in Hindi: महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव से जुड़े लाइव अपडेट्स
(फोटो: The Quint)

advertisement

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान (Voting) हो रही है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव में इस बार महाराष्ट्र में कुल 3237 उम्मीदवार सियासी जंग में हैं. तो वहीं हरियाणा विधानसभा से कुल 1169 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.

आपको बता दें कि केंद्र में लगातार वापसी के बाद बीजेपी सरकार का यह पहला विधानसभा चुनाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र और हरियाणा राज्य के लोगों से अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने की अपील की है.

Election Voting Percentage Today Live Updates in Hindi

Election Voting 2019: पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील

Vidhan Sabha Election Voting 2019: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से विधानसभा चुनाव में वोट डालने की अपील की है.

Election Voting: हरियाणा-महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर चुनाव

हरियाणा और महाराष्ट्र, दोनों राज्‍य के सीएम ने भरोसा जताया है कि चुनावों में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. हालांकि सरकार किस पार्टी की बनेगी, ये नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर 1168 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो रहा है. 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में बीजेपी के 122, शिवसेना के 63, कांग्रेस के 42 और एनसीपी के 41 सदस्‍य हैं.

Maharshtra-Haryana Election Voting: वोटिंग स्लिप ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड?

अगर आप अपनी वोटिंग स्लिप ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तोह electoralsearch.in राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल द्वारा पूछी गई सभी जानकारी भरें इसके बाद, मतदान पर्ची दिखाई देगी, जिसे उम्मीदवार भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

Vidhan Sabha Election 2019: मतदाता सूची में अपना नाम कैसे जांचें

मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आप Election Commision के number 1950 पर कॉल कर सकते है

Voting Percentage: सुबह 9 तक इतने प्रतिशत पड़े मतदान

Voting Percentage in Haryana and Maharashtra: हरियाणा में 7.79% और महाराष्ट्र में 4.30% मतदान अभी तक पड़े हैं.

Maharashtra and Haryana Voting Percentage Live TodaySource: EC Mobile App

Vidhan Sabha Election 2019: गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा-वासियों से की अपील

गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा राज्य के लोगों से अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने की अपील की है. अमित शाह ने एक ट्वीट में लिखा- ''वीरभूमि हरियाणा के विकास के लिए जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार सबसे बड़े अवरोधक हैं। विकासवाद और राष्ट्रवाद के लिए दिया गया आपका एक वोट हरियाणा को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा। हरियाणा के मेरे सभी भाई और बहन जलपान से पहले मतदान कर प्रदेश की विकासयात्रा में भागीदार बनें।''

Voting Percentage 2019: सुबह 10 बजे तक इतने प्रतिशत पड़े मतदान

Voting Percentage in Haryana and Maharashtra: हरियाणा में लोग सुबह से मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. हरियाणा में सुबह 10 बजे तक 8.73 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सुबह 10 बजे तक 5.71 प्रतिशत मतदान पड़े हैं.

Voting Percentage in Haryana and Maharashtra Updates.फोटो- EC Mobile APP

Vidhan Sabha Election 2019: CM मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट

हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल के पोलिंग बूथ में साइकल से पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया. इसके पहले उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- 'पहले मतदान तब जलपान'.

मैं अपना वोट डालने जा रहा हूं. प्रदेश के सभी नागरिकों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि आप भी अपने मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें. मजबूत सरकार बनाने के लिए आपका एक-एक वोट निर्णायक है.

Voting Percentage 2019: सुबह 11बजे तक का जानें वोटिंग का हाल

Voting Percentage in Haryana and Maharashtra: सुबह 11 बजे तक हरियाणा में कुल 12.24 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 6.36 प्रतिशत मतदान पड़ चुके हैं.

Voting Percentage 2019: महाराष्ट्र-हरियाणा में जारी वोटिंग.फोटो-EC Mobile APP

Maharashtra Assembly Polls: पुणे के पोलिंग बूथ में पॉवर कट

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं. जहां लोग अपने घरों से निकलकर अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर रहे हैं. वहीं पुणे के शिवाजी नगर के पोलिंग बूथ में लाइट कटने के कारण बूथ पर मोमबत्तियां जलानी पड़ी रही हैं.

Voting Percentage 2019: दोपहर 12 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

Voting Percentage in Haryana and Maharashtra: दोपहर 12 बजे तक हरियाणा में कुल 23.12 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 16.31 प्रतिशत मतदान पड़ चुके हैं.

Voting Percentage 2019: महाराष्ट्र-हरियाणा में पड़ रहे वोट.फोटो-EC Mobile APP
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Vidhan Sabha Election 2019: शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने किया मतदान

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य और तेजस संग अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया. बता दें कि उद्धव वर्ली विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे हैं.

Voting Percentage 2019: 1 बजे तक की वोटिंग प्रतिशत का हाल

महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं. हरियाणा में दोपहर 1 बजे तक 25.09 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 17.76 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

Voting Percentage 2019: वोटिंग प्रतिशत का जानें हाल.फोटो- EC Mobile APP

Voting Percentage 2019: हरियाणा में जबरदस्त वोटिंग

हरियाणा में वोटिंग प्रतिशत महाराष्ट्र के मुकाबले अभी तक ज्यादा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में अभी तक 34 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है तो वहीं महाराष्ट्र में मतदान 26 प्रतिशत ही है.

Voting Percentage 2019: दोपहर 2 बजे तक वोटिंग का हाल

Voting Percentage in Haryana and Maharashtra: हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. दोपहर 2 बजे तक हरियाणा में 37.12 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 30.64 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

Voting Percentage in Haryana and Maharashtra: जारी है वोटिंग.फोटो- I Stock

Vidhan Sabha Election 2019: सेलेब्स भी डाल रहे वोट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आम जनता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर रहे हैं. जाने-माने सितारे शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने अपने पोलिंग बूथ पर वोट डाला.

Voting Percentage 2019: 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

Voting Percentage in Haryana and Maharashtra: हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक 40.35 प्रतिशत वोटिंग हुई तो वहीं महाराष्ट्र में 32.33 प्रतिशत मतदान पड़े.

Voting Percentage in Haryana and Maharashtra: हरियाणा-महाराष्ट्र में लोग डाल रहे वोटफोटो- EC Mobile APP

Voting Percentage 2019: शाम चार बजे मतदान प्रतिशत में अंतर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक कुल 50.25 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं महाराष्ट्र में 43.49 प्रतिशत ही मतदान डाले गए हैं.

Voting Percentage 2019: 4 बजे तक कितना मतदान

Haryana and Maharashtra Today’s Vidhan Sabha Election 2019 : हरियाणा में चार बजे तक 50.65 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 43.84 प्रतिशत मतदान पड़े हैं.

Haryana and Maharashtra Today’s Vidhan Sabha Election 2019.फोटो- EC Mobile APP

Voting Percentage 2019: शाम 5 बजे तक कितने % हुई वोटिंग

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 44.32 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं हरियाणा में अबतक 53.04 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Haryana and Maharashtra Today’s Vidhan Sabha Election 2019.फोटो- EC Mobile APP

Voting Percentage 2019: वोटिंग खत्म होने से 15 मिनट पहले वोटिंग प्रतिशत

वोटिंग में अब सिर्फ 15 मिनट का ही समय शेष है. ऐसे में ताजा आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में अभी तक कुल 61 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. तो वहीं महाराष्ट्र में 54 प्रतिशत मतदान हुआ.

Voting Percentage 2019: शाम 6 बजे तक वोटिंग

हरियाणा में शाम 6 बजे तक 61.62 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 55.33 प्रतिशत मतदान हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Oct 2019,07:32 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT