मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Haryana Election Result 2024: हरियाणा में पलटा खेल, कांग्रेस पिछड़ी-बीजेपी बहुमत के पार

Haryana Election Result 2024: हरियाणा में पलटा खेल, कांग्रेस पिछड़ी-बीजेपी बहुमत के पार

Haryana Election Result 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था.

मोहन कुमार
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Haryana Election Result 2024: हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव के नतीजे आज</p></div>
i

Haryana Election Result 2024: हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव के नतीजे आज

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला आज यानी मंगलवार, 8 अक्टूबर को हो जाएगा. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग जारी है.

शुरुआती रुझानों में करीब डेढ़ घंटे तक पिछड़ने के बाद बीजेपी ने वापसी करते हुए बढ़त बना ली है. बीजेपी बहुमत के आंकड़े के पार पहुंच गई है, जबकि कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है. दोपहर बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 47 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. INLD 1, BSP 1 सीट पर और निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीट पर आगे चल रहे हैं.

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था. हरियाणा में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है. एक तरफ बीजेपी की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने पर है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस की नजर 10 साल के 'सूखे' को मिटाकर सत्ता में वापसी पर है.

1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज

काउंटिंग के लिए प्रदेश की 22 जिलों में 93 सेंटर बनाए गए हैं. बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा सीट की काउंटिंग के लिए 2-2 सेंटर और बाकी 87 सीटों के लिए एक-एक सेंटर बनाया गया है.

इस बार प्रदेश में 67.90% फीसदी वोटिंग हुई है, जो पिछले चुनाव से 0.4% कम है.

90 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों के कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. इनमें 464 निर्दलीय और 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा.

कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर

प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने CPI(M) के साथ और बीजेपी ने गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस और बीजेपी ने 89-89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.

दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के साथ मिलकर चुनाव में उतरी थी. जेजेपी ने 70, एएसपी ने 20 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.

वहीं इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) ने मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बीएसपा) के साथ हाथ मिलाया था. इस गठबंधन से आईएनएलडी ने 53, बीएसपी ने 37 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सहमति नहीं बनने के बाद आम आदमी पार्टी अकेले मैदान में उतरी थी.

एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की जीत का अनुमान

एग्जिट पोल्स के मुताबिक, हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बन सकती है. करीब-करीब सभी एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की जीत का अनुमान है. वहीं बीजेपी के हाथ से सत्ता निकलती दिख रही है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव में कुछ खास प्रभाव डालती नहीं नजर आ रही हैं.

पोल ऑफ एग्जिट पोल्स का अनुमान है कि हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. पांच एग्जिट पोल्स के औसत को देखें तो कांग्रेस को 57 सीटें मिल सकती है. वहीं बीजेपी के खाते में 25 सीटें आ सकती है. INLD गठबंधन को दो सीट मिलने की संभावना है. जबकि अन्य के खाते में 6 सीट जा सकती है. 2019 में 10 सीटें जीतने वाली जेजेपी के लिए बुरी खबर है. पार्टी को 1 भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले चुनाव परिणामों पर एक नजर

2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी. बीजेपी ने 36.49 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर 28.08% था. जेजेपी के खाते में 10 सीटें आईं थी और उसका वोट शेयर 14.80% था. वहीं INLD को 2.44% वोट शेयर के साथ 1 सीट मिली थी. गोपाल कांडा की पार्टी ने भी 1 सीट पर कब्जा जमाया था. निर्दलीय उम्मीदवारों को 7 सीटें मिली थी और उनका वोट शेयर 9.17% था.

2019 में बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर गठबंधन की सरकार बनी थी. मनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाए गए थे. दुष्यंत चौटाला उप-मुख्यमंत्री बनाए गए थे.

साल 2014 में बीजेपी ने 47 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार किया था. पार्टी का वोट शेयर- 33.20 फीसदी था. वहीं INLD ने 19 सीटें हासिल की थी, जबकि 15 सीटों के साथ कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी. 5 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Oct 2024,06:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT