advertisement
हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी बहुमत से दूर दिख रही है. इस बार सियासी जंग में बीजेपी ने संदीप सिंह और बबीता फोगाट जैसे चेहरे को भी मौका दिया. वहीं कांग्रेस ने कई पुराने चेहरों पर भरोसा जताया.
हरियाणा की 10 हॉट सीटों पर अब तक कैसा है बीजेपी-कांग्रेस का हाल, कौन-जीता-कौन हारा
बीजेपी ने इस सीट से दीपक मंगल को उतारा है. वहीं कांग्रेस की ओर से करण दलाल सियासी मैदान में उतरे हैं. दीपक मंगला (बीजेपी) ने जीत हासिल की है.
गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुधीर सिंगला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार मोहित ग्रोवर को शिकस्त दी है.
फरीदाबाद एनआईटी सीट से कांग्रेस के नीरज शर्मा ने जीत हासिल की है. नीरज ने बीजेपी के नागेंद्र को शिकस्त दी है. नीरज को 61686 वोट मिले हैं.
सोनीपत विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुरेंद्र पनवर ने जीत हासिल की है. सुरेंद्र ने बीजेपी की कविता जैन को मात दी है.
पानीपत सिटी से बीजेपी के प्रमोद कुमार विज ने जीत हासिल की है. प्रमोद को 39536 वोट मिले.
अंबाला कैंट सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज इस सीट से चार बार चुनाव जीत चुके हैं. इस बार कांग्रेस ने वेणु सिंगला अग्रवाल को मैदान में उतारा था. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में भी अनिल विज की जीत हुई है.
करनाल विधानसभा सीट से सीएम मनोहरलाल खट्टर ने जीत हासिल की है. मनोहरलाल खट्टर लगातार दूसरी बार यहां से चुनाव लड़े थे. खट्टर का मुकाबला कांग्रेस के तरलोचन सिंह से है.
हिसार विधानसभा सीट से बीजेपी के कमल गुप्ता ने जीत हासिल की है. कमल गुप्ता का हिसार विधानसभा सीट से मुकाबला कांग्रेस के राम निवास राणा से था.
विवादों में रहे कांग्रेस के गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा सीट से शुरुआती रुझानों से ही आगे चल रहे थे. गोपाल कांडा ने इस चुनाव में जीत हासिल की है.
हरियाणा की दादरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी और पहलवान बबीता फोगाट चुनाव हार गई हैं. उनका मुकाबला जेजेपी के सतपाल सांगवान से था.
रोहतक विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा ने जीत हासिल की है. भारत को 46170 वोट मिले हैं. हरियाणा की रोहतक विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. साल 2014 में बीजेपी से मनीष ग्रोवर ने यहां से जीत हासिल की थी, इस साल फिर से बीजेपी ने मैदान में मनीष को उतारा था.
रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी चिरंजीव राव ने जीत हासिल की है , जबकि दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव हैं.
नूंह में तीसरे चरण की मतगणना पूरी होने पर भाजपा के जाकिर हुसैन 10324 वोट, जबकि कांग्रेस के आफताब अहमद को 9721 और जेजेपी के तैयब घासेड़िया 6790 वोट मिले थे. हालांकि आगे के चरणों में आफताब अहमद ने बढ़त हासिल की. हरियाणा विधानसभा की नूंह सीट से आफताब ने जीत हासिल की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Oct 2019,01:53 PM IST