advertisement
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नंवबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां कर ली हैं. लेकिन वोटों से पहले समझते हैं कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ सालों के वोट का आंकड़ा क्या रहा है? किस पार्टी ने कब-कब अपनी सरकार बनाई है.
हिमाचल प्रदेश में पिछले पांच सालों के विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड देखें तो 1998 में बीजेपी ने 31 सीटें जीती थी. और कांग्रेस ने भी 31, वहीं अन्य को 6 सीटें मिली. 2003 में बीजेपी को 16 तो कांग्रेस को 43 सीटें हासिल हुई. नीचे इंटरएक्टिव के जरिए देखिए पिछले पांच सालों के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी ने कितनी सीटें जीतीं.
इंटरएक्टिव के जरिए देखिए पिछले पांच सालों में किसकी बनी सरकार
हिमाचल प्रदेश में पिछले पांच सालों के वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 49 फीसदी वोट हासिल हुआ. नीचे इंटरएक्टिव के जरिए देखिए किसे कितना वोट शेयर मिला?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)