मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेठी ने गांधी परिवार से क्यों तोड़ा 39 साल पुराना रिश्ता?

अमेठी ने गांधी परिवार से क्यों तोड़ा 39 साल पुराना रिश्ता?

अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया 

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया 
i
अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया 
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के जिन नतीजों ने हर किसी को चौंकने पर मजबूर कर दिया है, उनमें से एक अमेठी की सीट का नतीजा भी है. इस सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल को हराकर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने जीत दर्ज की है.

अमेठी के जनादेश ने गांधी परिवार से अपना 39 साल पुराना रिश्ता तोड़ लिया है. कहा जाता है कि यह एक ऐसा रिश्ता था, जो बहुत हद तक भावनाओं से भरा हुआ था. ऐसे में स्मृति ईरानी की जीत और राहुल गांधी की हार सिर्फ चुनावी लड़ाई का नतीजा नहीं है, यह उससे कहीं ज्यादा है.

जगदीशपुर के एक व्यवसायी बेचू खान ने इस नतीजे के बारे में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "अमेठी में एक पीढ़ीगत बदलाव देखा जा रहा है. नई पीढ़ी के पास भावनाओं के लिए बहुत कम जगह है और वह अपने भविष्य के बारे में ज्यादा चिंतित है, जो उसने स्मृति ईरानी और बीजेपी में देखा है." इसके साथ ही उन्होंने कहा, "इस नई पीढ़ी ने राजीव गांधी का स्थानीय लोगों से जुड़ाव नहीं देखा है. उन्होंने यह नहीं देखा कि संजय गांधी ने अमेठी को कैसे खास बनाया. इसलिए उनका गांधी परिवार के साथ भावनात्मक रिश्ता नहीं है."

गौरीगंज के एक वकील शिवनाथ शुक्ला ने कहा, “हमारे लिए पहचान ज्यादा अहम थी, विकास नहीं. हम देशभर में जहां भी जाते थे और कहते थे कि हम अमेठी के हैं तो हमें सम्मान मिलता था और स्थानीय कांग्रेस सदस्य हमारी मदद के लिए पहुंचते थे. स्थानीय लोगों के लिए यह काफी मायने रखता था.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्थानीय लोगों का कहना है स्मृति ईरानी को चुनने में मुख्य भूमिका युवा वोटरों ने निभाई है. मुसाफिरखाना से कांग्रेस कार्यकर्ता राम सेवक ने कहा, "वह (ईरानी) उनके पास पहुंचीं, उन्हें छात्रवृत्ति, नौकरी आदि दिलाने में मदद की. युवाओं को अपने भविष्य के लिए एक नई उम्मीद दिखाई दी. स्थानीय बीजेपी नेताओं ने स्मृति ईरानी और लोगों के बीच एक पुल का काम किया."

साल 2014 में स्मृति ईरानी अमेठी सीट पर एक लाख से ज्यादा वोटों से हारी थीं. हालांकि इसके बाद भी वह इस क्षेत्र का नियमित तौर पर दौरा करती रहीं. इस दौरान उन्होंने कई बार राहुल गांधी की 'गैर-मौजूदगी' की तरफ इशारा किया. बताया जाता है कि दिल्ली में भी अमेठी के लोग ईरानी तक आसानी से पहुंच सकते थे.

अमेठी के नतीजे पर ये बोले राहुल-स्मृति

अमेठी की जीत बीजेपी के लिए कितनी बड़ी है, स्मृति ईरानी के एक ट्वीट से ही इस बात का पता चल जाता है. दरअसल अमेठी सीट जीतने के बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, ''कौन कहता है आसमां में सूराख नहीं हो सकता.''

दूसरी तरफ राहुल गांधी ने सहजता के साथ अपनी हार स्वीकार की है. उन्होंने कहा, ''मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं और स्मृति जी को बधाई देता हूं.''

ये भी देखें: योगेंद्र यादव ने बताया BJP को क्यों मिली बढ़त,कैसे पिछड़ी कांग्रेस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 May 2019,08:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT