मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस का मिनिमम इनकम गारंटी का वादा बढ़ाएगा BJP की मुश्किलें?

कांग्रेस का मिनिमम इनकम गारंटी का वादा बढ़ाएगा BJP की मुश्किलें?

जानिए क्या है NYAY को लेकर कांग्रेस का वादा 

अक्षय प्रताप सिंह
चुनाव
Published:
कांग्रेस के NYAY के वादे से बढे़ंगी बीजेपी की मुश्किलें?
i
कांग्रेस के NYAY के वादे से बढे़ंगी बीजेपी की मुश्किलें?
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से एक ऐसा वादा किया है, जो देश के सियासी समीकरणों को काफी हद तक बदल सकता है. ये वादा है- मिनिमम इनकम गारंटी यानी न्यूनतम आय योजना (NYAY) का. कई आंकड़े और तथ्य इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि कांग्रेस के इस वादे से केंद्र की सत्ता में लगातार दूसरी पारी खेलने की कोशिशों में लगी बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ऐसे में NYAY को लेकर कांग्रेस के वादे और उसके संभावित सियासी नतीजों पर एक नजर:

क्या है NYAY को लेकर कांग्रेस का वादा?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में वादा किया कि केंद्र में उनकी सरकार बनी तो देश के सबसे गरीब 20 फीसदी परिवारों को सालाना 72000 रुपये (हर महीने 6000 रुपये) दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 5 करोड़ परिवारों (25 करोड़ लोगों) को इस स्कीम का फायदा मिलेगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- ''(गरीबी के खिलाफ) ऑपरेशन का मनरेगा पहला फेज था. मनरेगा के जरिए हमने 14 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला. अब दूसरे और फाइनल फेज में हम 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाल देंगे.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''अगर किसी की मासिक आय 12000 रुपये से कम है तो हम सुनिश्चित करेंगे कि उसे यह रकम (हर महीने 6000 रुपये) मिले.''

NYAY के वादे का लोकसभा चुनाव पर क्या होगा असर?

इस वादे के आगामी लोकसभा चुनाव पर संभावित असर को समझने के लिए सबसे पहले गरीबी और सबसे बड़े चुनावी मुद्दे के कनेक्शन को समझना होगा.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के सर्वे के मुताबिक, देश के वोटरों की प्राथमिकता में रोजगार का मुद्दा सबसे ऊपर है. एडीआर ने यह सर्वे 2018 में अक्टूबर से दिसंबर तक किया था. 534 लोकसभा सीटों पर किए गए इस सर्वे में करीब 2.73 लाख वोटरों को शामिल किया गया.

गौर करने वाली बात है कि एडीआर के सर्वे के मुताबिक, रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी की अगुवाई वाली मोदी सरकार का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा है. इस मुद्दे पर मोदी सरकार का परफॉर्मेंस स्कोर 5 में से 2.15 रहा है. यह औसत स्कोर 3 से भी कम है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस स्कोर से साफ है कि मोदी सरकार रोजगार और इनकम को लेकर लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. ऐसे में कांग्रेस का मिनिमम इनकम गारंटी का वादा बेरोजगार और 12000 रुपये से कम मासिक आय वाले वोटरों को अपनी ओर खींच सकता है. चलिए देश में बेरोजगारी और कम आय की समस्या के आंकड़ों पर भी एक नजर दौड़ा लेते हैं:

  • नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017-18 में देश में बेरोजगारी दर 45 साल के सबसे ऊंचे स्तर (6.1 फीसदी) पर रही. हालांकि यह रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई, लेकिन इसके आंकड़ों को अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड ने छापा था.
  • इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में मनरेगा के तहत काम की मांग में पिछले साल की तुलना में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसका मतलब है कि लोगों के पास अभी भी बेहतर आय के स्रोत नहीं हैं.

इन आंकड़ों से एडीआर के सर्वे में सामने आए रोजगार के मु्द्दे पर मोदी सरकार के लचर प्रदर्शन की तस्वीर और साफ हो जाती है. ऐसे में बीजेपी की अगुवाई वाली इस सरकार से रोजगार और बेहतर इनकम के मुद्दों पर नाखुश वोटर NYAY की आस में कांग्रेस का रुख कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT