advertisement
Jammu & Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. अबतक की गिनती में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन बहुमत के आंकड़ें के पार दिख रहा है जबकि बीजेपी काफी पीछे दिख रही है.
90 विधानसभा सीटों के चुनाव हुए और बहुमत के लिए 46 सीट जरूरी है.
यह चुनाव अहम है क्योंकि कश्मीर को मिलने वाले स्पेशल स्टेटस यानी कि आर्टिकल 370 के अगस्त 2019 में निरस्त होने के बाद यह पहला चुनाव है. 2019 में इस पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था.
जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए गए. इसमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में वोट डाले गए. यहां तीन चरणों में कुल मतदान 63.45% हुआ. जबकि 2024 लोकसभा में 57.89% और 2014 के विधानसभा चुनाव के लिए 65.84% वोट पड़े थे.
जम्मू और कश्मीर की जनता ने एक दशक के लंबे अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले हैं. 2014 में आखिरी बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुआ था. तब पीडीपी 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जबकि बीजेपी ने 25 सीटें जीतीं. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 और कांग्रेस 12 सीटें हासिल की थीं.
फिर बनी पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार जून 2018 में गिर गई जब बीजेपी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से अपना समर्थन वापस ले लिया था. दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद, केंद्र सरकार को 30 सितंबर, 2024 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का काम सौंपा गया था. ये विधानसभा चुनाव अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पहला चुनाव हुआ है. अब जम्मू-कश्मीर में 90 पुनर्गठित सदस्यीय विधानसभा होगी.
5 अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग खत्म होने के साथ जम्मू-कश्मीर के लिए भी एग्जिट पोल जारी किए गए थे. एग्जिट पोल के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन आगे है, लेकिन उसे बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस जैसी पार्टियां या निर्दलीय विधायकों की मदद लेनी पड़ेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Oct 2024,07:13 AM IST