advertisement
पहले फेज में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले फेज की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे खत्म हुई. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं, जिनमें से 7 सीटों वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर और यवतमाल-वाशिम सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ. वहीं छत्तीसगढ़ की एक सीट, ओडिशा की 4 सीटों और जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर लोगों ने वोट दिया.
महाराष्ट्र में पहले फेज में वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर और यवतमाल-वाशिम में वोट डाले जाएंगे.
नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और चन्द्रपुर से कैबिनेट के उनके साथी हंसराज अहीर चुनाव लड़ रहे है.
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले कोंटा, दन्तेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं बस्तर, चित्रकोट, कोण्डागांव और जगदलपुर में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
मंगलवार को दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी समेत 5 लोगों की मौत हो गई. इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान पूरी सावधानी बरतने के लिए कहा है.
पहले चरण में बारामूला और जम्मू में वोट दिए जाएंगे. दोनों सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 33 लाख है.
जम्मू में मतदाता 2,740 मतदान केंद्रों पर वोट डालकर 24 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे. बीजेपी से जुगल किशेर और कांग्रेस से रमन भल्ला उम्मीदवार हैं.
बारामूला सीट पर नेशनल कांफ्रेस की ओर से मोहम्मद अकबर लोन, कांग्रेस से फारूक अहमद मीर, बीजेपी से मोहम्मद मकबूल वार और पीडीपी से अब्दुल कयूम वानी उम्मीदवार हैं.
ओडिशा में पहले चरण में कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर और कोरापुट में वोट डाले जाएंगे.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 3 देसी गन के साथ 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
महाराष्ट्र: RSS चीफ मोहन भागवत अपना वोट डालने के लिए नागपुर के पोलिंग बूथ 216 पर पहुंचे.
महाराष्ट्र: नागपुर में अपना वोट डालने के बाद बोले RSS चीफ मोहन भागवत, ''मतदान करना हमारा कर्तव्य है, हर किसी को मतदान करना चाहिए.''
जम्मू-कश्मीर के प्रवासी मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए ऊधमपुर, जम्मू और दिल्ली में स्थापित किए गए विशेष बूथों पर मतदान करने का विकल्प दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के एक तरफ 95 साल की सांबा ने वोट किया तो वहीं नागपुर में फर्स्ट टाइम वोटर भी वोटिंग करने पहुंचे
जम्मू और बारामूला लोकसभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार को लोग कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर रहे हैं. जम्मू के ग्रामीण इलाकों आरएसपुरा, सुचेतगढ़, सांबा और नौशेरा में वोटिंग के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हैं.
बांदीपुरा में एक वोटर गुलाम मोहम्मद ने कहा हम उस शख्स को वोट देंगे जो हमारे मुद्दों को संसद में उठाए.
नॉर्थ कश्मीर के बारामूला के क्या है असली मुद्दे?
बारामूला का नाम हम अक्सर सेना और आतंकियों के मुठभेड़ की खबरों की वजह से ही सुनते हैं, लेकिन असल में यहां को लोगों के ऐसे चुनावी मुद्दे भी हैं, जो सही जगह तक पहुंच नहीं पाती, वहां के लोग भी बिजली-पानी और रोजगार की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज कोई नहीं सुनने वाला है.
हुर्रियत के विरोध के बाद भी सुबह पोलिंग बूथों पर वोटर्स जुटने शुरू हो गए. बांदीपोरा में वोटिंग के लिए कतार में खड़े लोग
दंतेवाड़ा में 2 दिन पहले बीजेपी MLA की हत्या हुई थी. दहशत के इस माहौल में भी लोग अपने घरों से निकलकर वोटिंग कर रहे हैं.
बारामूला लोकसभा सीट के लिए कश्मीरी पंडितों ने डाला वोट
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि कांग्रेस का बटन नहीं दब रहा है.
इटापल्ली पोलिंग बूथ के पास नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ के बस्तर संसदीय क्षेत्र में नक्सलियों की धमकी के बावजूद पहले दो घंटों में 10.2 प्रतिशत मतदान हो चुका है. नक्सलियों ने क्षेत्र में दो दिन पहले पांच लोगों की हत्या कर दी थी. कोंडगांव क्षेत्र में सुबह सात बजे से 24 प्रतिशत तो श्यामगिरि में 10 प्रतिशत मतदान हो चुका है. श्यामगिरि क्षेत्र के दंतेवाड़ा में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं. नक्सलियों ने मंगलवार को यहां आईईडी विस्फोट कर भारतीय जनता पार्टी विधायक भीमा मंडावी समेत पांच लोगों की हत्या कर दी थी.
मुंबई नॉर्थ से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्ठी ने कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला पर कमेंट करते हुए कहा- वो सेलेब्रिटी हैं, उनके चेहरे को देखकर राजनीति में लाया गया है.
पुंछ में EVM में कांग्रेस के बटन के नहीं काम करने की उमर अब्दुल्ला की शिकायत पर डिस्ट्रिक्ट इलेकश्न अधिकारी ने सही माना है. उन्होंने कहा है कि मशीन में खराबी थी उसे बदला जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि एक और पोलिंग स्टेशन है, जहां बीजेपी का बटन नहीं काम कर रहा था.
सीएम देवेंद्र फणडवीस ने अपने पूरे परिवार के साथ नागपुर में वोटिंग की
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को EVM में गड़बड़ी को लेकर 39 शिकायतें भेजी हैं. इनमें से कुछ बूथ नागपुर के है, बाकि चंदरपुर, वर्धा और रामटेक हैं.
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति ने दिया वोट
लोकसभा के पहले चरण के चुनाव में जम्मू एवं कश्मीर के दो लोकसभा क्षेत्रों जम्मू और बारामूला में 11 बजे तक करीब 25 फीसदी मतदान हुआ. इस बीच पत्थरबाजी की भी घटना हुई, जिसमें एक महिला घायल हो गई. बारामूला जिले के पल्हालन इलाके में एक महिला उस समय घायल हो गई, जब कुछ युवाओं ने मतदान प्रक्रिया को बाधित करने के लिए पथराव किया. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 24.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जम्मू, सांबा, राजौरी और पुंछ के विधानसभा क्षेत्रों में 30.57, 35.91, 30.80 और 32.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला और जम्मू में 2 बजे तक 37.07 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज नागपुर में लोकसभा चुनावों के लिए अपना वोट डाला. उनके साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी वोट डालने पहुंचीं.
जम्मू लोकसभा सीट में जम्मू में दोपहर 3 बजे तक 59%, सांबा में 66.6%, राजौरी में 58.4% और पुंछ में 53.4% वोटिंग दर्ज की गई.
बारामूला के कुपवाड़ा में 3 बजे तक 38.7%, बंदीपोरा में 38.7% और बारामूला में 19 % वोट डले.
महाराष्ट्र की 7 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46.13 प्रतिशत वोट डाले गए. वर्धा में 43.90%, नागपुर में 41.25%, यवतमाल वाशिम में 43.35%, चंद्रपुर में 46.30%, गडचिरोली-चिमूर में 57%, भंडारा-गोंदिया में 49.05% और रामटेक में 44.50% वोट डाले गए.
महाराष्ट्र में गढ़चिरौली में CRPF की 113वीं बटालियन पर करीब 4 बजे नक्सलियों ने हमला किया. हमला तब किया गया जब जवान टुमरीकासा गांव के बूथ 283 से लौट रहे थे. हमले के जवाब में जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई.
ओडिशा के कालाहांडी जिले के भेजीपदर गांव के लोगों ने लोकसभा चुनावों के पहले फेज का विरोध किया. लोगों का कहना है कि वो अभी तक गांव में पक्की सड़कों का इंतजार कर रहे हैं.
इस बारे में उन्होंने 2017 में प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन दो सालों में कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसलिए गांववालों ने चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया है.
महाराष्ट्र की 7 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 55.78 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई
पहले फेज में ओडिशा में बंपर 68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं महाराष्ट्र की 7 सीटों पर 56 फीसदी मतदान हुआ. लोकसभा चुनावों के लिए पहले फेज में छत्तीसगढ़ में 56 फीसदी और जम्मू-कश्मीर में 54.49 फीसदी लोगों ने वोट दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Apr 2019,06:11 AM IST