मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड चुनाव:BJP के लिए सीट बचाना चुनौती, ‘अपनों’ से कड़ी टक्कर

झारखंड चुनाव:BJP के लिए सीट बचाना चुनौती, ‘अपनों’ से कड़ी टक्कर

BJP के सामने जहां अपनी पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है वहीं दूसरी ओर बीजेपी को अपने बागी नेताओं से भी खतरा है.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
झारखंड चुनाव:BJP के लिए सीट बचाना चुनौती, ‘अपनों’ से कड़ी टक्कर
i
झारखंड चुनाव:BJP के लिए सीट बचाना चुनौती, ‘अपनों’ से कड़ी टक्कर
(Photo: IANS)

advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के स्टार प्रचारकों का भी एक-दो दिन में इन क्षेत्रों में दौरा शुरू होगा. अब तक जो स्थितियां उभरी हैं, उनके मुताबिक इस चुनाव के पहले फेज की सभी सीटों पर रोचक मुकाबला होता दिख रहा है. कई सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला है तो कई सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है.

पहले चरण में पलामू, लातेहार, चतरा, लोहरदगा और गुमला जिले की विधानसभा की 13 सीटों पर 190 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

बीजेपी की मुश्किलें

इस फेज के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सामने जहां अपनी पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है वहीं दूसरी ओर बीजेपी को अपने बागी नेताओं से भी खतरा है. पुराने साथी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) ने भी एनडीए से नाता तोड़कर चुनावी समर में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

इस फेज की 13 विधानसभा सीटों में से तीन सीटों पर बीजेपी को ‘अपनों’ से ही चुनौती मिल रही है जबकि सात सीटों पर बीजेपी को कांग्रेस-आरजेडी-जेएमएम गठबंधन से सीधी टक्कर मिल रही है. बाकी की तीन सीटों पर आजसू मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की जद्दोजहद कर रही है.

गढ़वा, डालटनगंज, विश्रामपुर, पांकी, मनिका, गुमला और बिशुनपुर में बीजेपी और गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं भवनाथपुर, लातेहार और चतरा में बीजेपी से बगावत कर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी कड़ी चुनौती दे रहे हैं.

लोहरदगा, छतरपुर और हुसैनाबाद सीट पर आजसू ने सियासी समीकरण को बिगाड़कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. छतरपुर से भी आजसू के प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर बीजेपी से बगावत कर ही चुनाव मैदान में उतरे हैं.

ये साफ है कि पिछले चुनाव में इन 13 में से छह सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. इस चुनाव में कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लातेहार में बागी की बागी से टक्कर

लातेहार से बीजेपी की ओर से टिकट के प्रबल दावेदार और पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम का टिकट काटकर हाल ही में झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) से बीजेपी में आए निवर्तमान विधायक प्रकाश राम को टिकट दिया गया है. इसके बाद दो बार के विधायक रहे बैद्यनाथ जेएमएम के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर आए और प्रकाश राम को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

  • इसी तरह बीजेपी ने भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव का टिकट काटकर नौजवान संघर्ष मोर्चा से पार्टी में आए भानुप्रताप शाही को उम्मीदवार बनाया इससे नाराज होकर अनंत प्रताप निर्दलीय तौर पर चुनावी मैदान में हैं.
  • चतरा सीट पर भी बीजेपी की राह 'बागी' ने कठिन कर दी है. बीजेपी ने जयप्रकाश सिंह भोक्ता का टिकट काटकर आरजेडी से आए जनार्दन पासवान को चुनावी मैदान में उतार दिया है. ऐसे में सत्यानंद राजद की टिकट पर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

बीजेपी ने पहले आजसू के लिए छोड़ी सीट, अब फंसा पेच

हुसैनाबाद सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. बीजेपी ने यह सीट गठबंधन होने की स्थिति में आजसू के लिए छोड़ी थी, परंतु जब गठबंधन नहीं हो सका तो निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सिंह को बीजेपी ने समर्थन दिया है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को छोड़कर आए निवर्तमान विधायक शिवपूजन मेहता आजसू के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं जबकि बीएसपी ने शेर अली को उतार दिया है. इधर, गठबंधन की ओर से संजय सिंह यादव चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं.

IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Nov 2019,11:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT