Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Karnataka election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"मैं एक्जिट पोल के आकंड़ों को नहीं मानता", PCC चीफ डीके शिवकुमार ने क्यों कहा?

"मैं एक्जिट पोल के आकंड़ों को नहीं मानता", PCC चीफ डीके शिवकुमार ने क्यों कहा?

Karnataka Election Exit Poll Result Live Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़ें.

क्विंट हिंदी
कर्नाटक चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार.</p></div>
i

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार.

(फोटोः PTI)

advertisement

Karnataka Election 2023 Voting Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है जो शाम 6 बजे तक चलेगा. राज्य की 224 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. नतीजे शनिवार, 13 मई को आने वाले हैं.

9 बजे तक 28.26% वोट हो चुका है. राज्य में 5.2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. अब तक कई दिग्गज नेता वोट डाल चुके हैं, लेखक सुधा मूर्ति और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने वोट डालकर युवाओं से वोट डालने की अपील की.

कर्नाटक वोटिंग से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़ें, कहां कितनी वोटिंग हुई:

कर्नाटक में मतदान शुरू हुआ, शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी.

कर्नाटक: एक्टर प्रकाश राज बेंगलुरु के शांति नगर में मतदान केंद्र पर पहुंचे

कर्नाटक में एक्टर प्रकाश राज बेंगलुरु के शांति नगर में सेंट जोसेफ स्कूल के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. यहां वे वोट डालेंगे.

Karnataka Election Live: केंद्रीय वित्त मंत्री बेंगलुरु में वोटिंग के लिए अपने मतदान केंद्र पर पहुंचीं 

बेंगलुरु के विजय नगर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं.

हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है: प्रकाश राज

एक्टर प्रकाश राज ने वोट डालने के बाद कहा कि, हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है. चुनाव वो जगह है जहां आपके पास फैसला करने का अधिकार होता है. हमें कर्नाटक को सुंदर बनाना है. सौहार्द बनाकर रखना है.

एक्टर प्रकाश राज ने वोट डालने के बाद कहा, हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है.

(फोटो - क्विंट हिंदी)

मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि बढ़ चढ़कर कर्नाटक के विकास के लिए वोट करें: बसवराज बोम्मई

कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने कहा कि, जिस प्रकार से हमारी पार्टी, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कैंपेन की है उससे मैं बहुत खुश हूं. मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि बढ़ चढ़कर कर्नाटक के विकास के लिए वोट करें.

Karnataka Election Live: चिक्कबल्लापुर में कर्नाटक के मंत्री और बीजेपी नेता के सुधाकर ने एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

Karnataka Election Live: मतदान लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है: लेखक सुधा मूर्ति

बेंगलुरु में लेखक सुधा मूर्ति ने जयनगर में मतदान किया. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वोट देना मेरा कर्तव्य है. मतदान लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, किसी भी लोकतंत्र में अगर मतदाता नहीं हैं तो वह लोकतंत्र बिल्कुल भी नहीं है, इसलिए मैं सभी से मतदान करने का अनुरोध करूंगी."

Karnataka Election Live: तुमकुरु में कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ जी परमेश्वर ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.

Karnataka Election Live: चिक्कमगलुरु में कर्नाटक विधानसभा चुनाव जारी है. एक दुल्हन मुदिगेरे बूथ संख्या-65, मकोनाहल्ली पर अपना वोट डालने पहुंची.

Karnataka Election Live: बड़े युवाओं को समझाएं कि मतदान क्यों महत्वपूर्ण है: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति

जयनगर में इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने कहा कि, यह बड़ों की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं के साथ बैठें और उन्हें समझाएं कि मतदान क्यों महत्वपूर्ण है, मुझे भी मेरे माता-पिता मतदान कराने के लिए ले गए थे.

Karnataka Election Live: मतदान के बिना बात करने की कोई शक्ति नहीं: लेखिका सुधा मूर्ति

बेंगलुरु में लेखिका सुधा मूर्ति ने कहा कि, "मैं हमेशा उनसे (युवाओं) कहती हूं कि आओ और मतदान करो और फिर तुम्हारे पास बात करने की शक्ति है, मतदान के बिना तुम्हारे पास बात करने की कोई शक्ति नहीं है."

Karnataka Election Live: कर्नाटक के भविष्य के 5 साल के लिए वोट करें: बसवराज बोम्मई

शिग्गांव में कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने कहा कि, मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपने मतदान के हक का इस्तेमाल करें और कर्नाटक के भविष्य के 5 साल के लिए वोट करें.

Karnataka Election Live: कर्नाटक में 9 बजे तक 8.26% मतदान हुआ

कर्नाटक में 9 बजे तक 8.26% मतदान हुआ है.

Karnataka Election Live: बजरंग बली की भूमि कर्नाटक में लोग 13 मई को सभी बातों का जवाब देंगे: तेजस्वी सूर्या

बेंगलुरु में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, कर्नाटक जो बजरंग बली की भूमि है, वहां के लोग 13 मई को सभी बातों का जवाब देंगे. कांग्रेस ने अचानक हर चीज की पूजा शुरू कर दी है और हम डीके शिवकुमार द्वारा एलपीजी सिलेंडर की पूजा करने का स्वागत करते हैं, हमें खुशी है कि कांग्रेस कम से कम किसी तरह की पूजा कर रही है.

Karnataka Election Live: वोट डालने से पहले मंदिर पहुंचे डीके शिवकुमार 

डीके शिवकुमार

(फोटो- क्विंट हिंदी) 

डीके शिवकुमार

(फोटो- क्विंट हिंदी) 

Karnataka Election Live: वोट डालने से पहले मंदिर पहुंचे कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई  

सीएम बसवराज बोम्मई

(फोटो- क्विंट हिंदी) 

सीएम बसवराज बोम्मई

(फोटो- क्विंट हिंदी) 

Karnataka Election Live: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने मतदान किया.

Karnataka Election Live | कांग्रेस 130-150 सीटें जीतेगी: सिद्धारमैया

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि, कर्नाटक के लोगों के रुझान को देखकर लगता है कि कांग्रेस 130-150 सीटें जीतेगी. बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.

Karnataka Election Live | यह मेरा आखिरी चुनाव है: सिद्धारमैया

कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने वोट डालने के बाद कहा कि, "मतदाताओं की प्रतिक्रिया अच्छी है. मुझे 60% से अधिक वोट मिलेंगे. कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी. मैं सेवानिवृत्त नहीं होने जा रहा हूं, लेकिन मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. यह मेरा आखिरी चुनाव है."

Karnataka Election Live | कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने वोट डाला

रामनगर में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

Karnataka Election Live | इस चुनाव में हमारी पार्टी किंग बनेगी: कर्नाटक के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि, "हर निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने (बीजेपी) कितनी राशि का निवेश किया है? ये सब बातें सभी जानते हैं. सिर्फ बीजेपी को ही नहीं, मैं हर पार्टी को दोष दूंगा, हर बार हम निष्पक्ष चुनाव के बारे में चर्चा करते हैं, लेकिन केवल कागजों में इसकी घोषणा की जाती है, जमीनी हकीकत अलग है."

उन्होंने आगे ये भी कहा कि, "इस चुनाव में हमारी पार्टी किंग बनेगी."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Karnataka Election Live | कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ 130-135 सीटें जीतेगी: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, "लोग इस सरकार को बदलना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि भ्रष्टाचार को दूर करने वाली और विकास करने वाली सरकार आए इसलिए लोग चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी आए. कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ 130-135 सीटें जीतेगी."

Karnataka Election Live: कर्नाटक के मंत्री और तिपतुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बीसी नागेश और उनके परिवार ने तिपतुर में वोट डाला.

13 मई को बीजेपी को सबक मिलेगा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, कर्नाटक चुनाव पर पूरे देश की नजर है. एक तरफ जहां खूब पैसे बांटे जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों का प्यार है. मुझे विश्वास है कि 13 मई को बीजेपी को सबक मिलेगा.

Karnataka Election Live Updates | दोपहर 1 बजे तक 37.25% मतदान हुआ

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. 1 बजे तक 37.25% मतदाताओं ने अपना वोट डाला है.

Karnataka Election Live Updates | होलेनारसीपुरा हसन में पूर्व प्रधानमंत्री और JD(S) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान किया

Karnataka Election Live Updates | पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि, यह पहले एक छोटा सा गांव था, जो अब एक विकसित कस्बा बन चुका है. यहां बहुमुखी विकास हो रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा की सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं, इसका श्रेय यहां के विधायक एचडी रवन्ना को जाता है.

Karnataka Election Live Updates | कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनना निश्चित है: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

Karnataka Election Live Updates | कर्नाटक में दोपहर 3 बजे तक 52.03% मतदान हुआ.

Karnataka Election Live Updates | कन्नड़ अभिनेता ध्रुव सरजा ने आज बेंगलुरु में अपना वोट डाला.

Karnataka Election Live Updates | कर्नाटक में शाम 5 बजे तक 65.69% मतदान हुआ.

Republic-P-Marq के एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

Karnataka Election Exit Poll: कर्नाटक चुनाव को लेकर Republic-P-Marq ने एग्जिट पोल सामने आ गया है. इसके पोल के मुताबिक, बीजेपी को 85 से 100,कांग्रेस को 94 से 108, जेडीएस को 24 से 32 और अन्य को 2 से 6 सीट मिलने का अनुमान है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्त हुए. मतदान समाप्त होने के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT मशीन को सील किया.

कर्नाटक में बनेगी बीजेपी की सरकार: येदियुरप्पा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा, "हम बहुमत हासिल करने वाले हैं और कर्नाटक में सरकार बनाने वाले है."

एग्जिट पोल 100% सही नहीं होते: बसवराज बोम्मई

Karnataka Elections 2023 Exit Poll Results: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, "हमारी जमीनी सूचना के मुताबिक हम 100% बहुमत ला रहे हैं. असल नतीजे 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतजार करें. एग्जिट पोल 100% सही नहीं होते. आप पिछले चुनावों में देखेंगे तो जितने अधिक मतदाता वोट करने आए उससे हमेशा BJP को ही फायदा हुआ है. शहरी इलाकों में लोगों ने अधिक मतदान किया जो BJP के लिए सकारात्मक संदेश है."

उन्होंने आगे कहा, 'हमें 200% विश्वास है कि BJP पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बना रही है. इस बात का कोई सवाल ही नहीं उठता कि कोई इस चुनाव में किंगमेकर की भूमिका अदा करेगा. एक्जिट पोल हड़बड़ी में किए गए हैं जिसमें बहुत सारी गड़बड़ियां है. पिछली बार भी एक्जिट पोल गलत साबित हुए थे और इस बार भी गलत साबित होंगे."

कांग्रेस सरकार बनाने के करीब: प्रियांक खड़गे

कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा, "मैंने अभी एग्जिट पोल के आंकेड़े नहीं देखे लेकिन अगर मैं लोगों की बातों पर विश्वास करूं तो उससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी सरकार बना रही है. हम सरकार बनाने के बहुत करीब हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि एक बार 13 मई को मतगणना हो जाएगी तो हम ही सरकार बनाएंगे."

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "जनता को पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास है और कर्नाटक पोल जो हुआ है उसमें मुझे विश्वास है कि कर्नाटक की जनता नरेंद्र मोदी और विकास को जरूर चुनेगी."

एग्जिट पोल भी बता रहे कांग्रेस सत्ता में आने वाली है: सिद्धारमैया

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, "कांग्रेस पार्टी बहुमत हासिल करने वाली है, एग्जिट पोल भी बता रहे हैं कि कांग्रेस पावर में आने वाली है."

कर्नाटक में कांग्रेस बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी: एम वीरप्पा मोइली

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा, "राजनीति में मेरे 55 वर्षों के अनुभव के अनुसार कांग्रेस को बहुमत मिलना चाहिए. कर्नाटक में कांग्रेस बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी. यहां की जनता वर्तमान सरकार के खिलाफ है और वो इस सरकार को हटाना चाहती है."

कर्नाटक की जनता डबल इंजन सरकार की तरफ देख रही: सी एन अश्वथ नारायण

Karnataka Elections 2023 Exit Poll Results: कर्नाटक के मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने कहा, "जनता को गठबंधन की सरकार नहीं चाहिए उनको एक स्थिर सरकार चाहिए और स्थिर सरकार ही लोगों के हित में काम कर सकती है. लोग डबल इंजन सरकार की तरफ देख रहे हैं और कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. कांग्रेस कभी भी लोगों के मुद्दों पर खड़ी नहीं उतरी है उन्होंने सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की है."

कर्नाटक की जनता बीजेपी को आशीर्वाद देगी: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

Karnataka Elections 2023 Exit Poll Results: कर्नाटक एग्जिट पोल पर बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, "मुझे विश्वास है कि कर्नाटक की जनता बीजेपी को आशीर्वाद देगी. ये सिर्फ एग्जिट पोल हैं, नतीजे बीजेपी के लिए बहुत अनुकूल होंगे."

मैं चाहूंगा कि कर्नाटक में बीजेपी हार जाये: सौगत रॉय

कर्नाटक एग्जिट पोल पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, ''कांग्रेस बहुत आगे है और कर्नाटक में बहुमत हासिल करने की सबसे अधिक संभावना है. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं चाहूंगा कि बीजेपी हार जाए.''

मैं इन एक्जिट पोल के आकंड़ों को नहीं मानता: शिवकुमार

Karnataka Elections 2023 Exit Poll Results: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने कहा, "मैं इन (एक्जिट पोल) आकंड़ों को नहीं मानता क्योंकि सब सर्वे अलग आंकड़े दे रहे हैं. मैं अपने 146+ के आंकड़े पर खड़ा हूं. कर्नाटक की जनता को भी कर्नाटक में परिवर्तन चाहिए जो भ्रष्टाचरा से मुक्त हो. कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार विफल हो चुकी है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 May 2023,07:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT